AndroidWhatsApp

Your Security Code with Changed Meaning in Hindi

इसका मतलब हुआ ही आपका WhatsApp का Security Code बदल गया हैं. जिसके चैट में ऐसा मैसेज आपको आया उसके साथ का. तो फिर ऐसा मैसेज क्यू आया ? - ऐसा मैसेज इस लिए आया की जो आपका दोस्त हैं, उसने अपना whatsapp uninstall करके वापस install किया इसलिए या फिर उसने अपना whatsapp नंबर नया चेंज किया होगा. तो ये Security Code बदल क्यों गया ? - WhatsApp chat का सिक्योरिटी कोड इसलिए बदलता हैं या फिर change करता हैं. ताकि आपका मैसेज end-to-end encrypted रहें.

Your Security Code with Changed Meaning in Hindi – ऐसा जब भी अगर आपके पास मैसेज आता है तो आप समझ लीजिए कि सामने वाले बंदे ने अपने व्हाट्सएप के अंदर कुछ बदलाव किए हैं अब वह क्या बदलाव है और किस बदलाव के कारण आपके पास ऐसा मैसेज Your Security Code is changed in WhatsApp देखने को मिला सब कुछ हम बात करेंगे इसी Post के अंदर,

मैं आपसे एक अनुरोध करूंगा कि आप इस वीडियो को देख ले काफी अच्छे से आपको समझ में आ जायेगा

your security code is changed with someone

Your Security Code with Changed Meaning in Hindi

इसका मतलब हुआ ही आपका WhatsApp का Security Code बदल गया हैं. जिसके चैट में ऐसा मैसेज आपको आया उसके साथ का. नया सिक्योरिटी कोड चेक करने लिए आप उसके प्रोफाइल, DP या उसके नाम पर क्लिक करे. थोड़ा निचे आये Encryption पर टैप करें. अब आपको नया Changed Security Code व्हाट्सप्प का दिख जायेगा.

Your Security Code with Changed ऐसा मैसेज क्यू आया ?

ऐसा मैसेज इस लिए आया की जो आपका दोस्त हैं, उसने अपना whatsapp uninstall करके वापस install किया इसलिए या फिर उसने अपना whatsapp नंबर नया चेंज किया होगा.

Security Code बदल क्यों गया ?

WhatsApp chat का सिक्योरिटी कोड इसलिए बदलता हैं या फिर change करता हैं. ताकि आपका मैसेज end-to-end encrypted रहें. उम्मीद हैं की आपको सटिक जवाब मिल गया होगा की WhatsApp अपना Security Code क्यों बदलता हैं.

your security code is changed in WhatsApp kya hota hai in Hindi.

इससे तो कुछ होता नहीं है लेकिन यह जब भी आपके व्हाट्सएप के अंदर एक yellow मैसेज के रूप में आए तो समझ लीजिए जो सामने वाला व्यक्ति है,

  • या तो उसने अपने व्हाट्सएप को वापस से इंस्टॉल किया है
  • या तो उसने अपनी व्हाट्सएप को Uninstall कर के इंस्टॉल किया है
  • या तो अपने व्हाट्सएप को किसी दूसरे फोन में whatsapp.web के रूप में यूज कर रहा है

तो ऐसा करने से आपका और सामने वाले का security code बदल जाता है और उसी के लिए यह मैसेज आप सभी को दिया जाता है और यह आपसे कह रहा है कि आप दोनों का जो सिक्योरिटी कोड है वो बदल चुका है.

इसे भी पढ़े WhatsApp Deleted Photos Recover 2021 in Hindi

End

उम्मीद करते हैं कि आप इस पोस्ट के माध्यम से समझ चुके होंगे की Your Security Code with Changed Meaning in Hindi इसका मतलब क्या है और यह मैसेज क्यों आता है और इससे फायदा क्या है.

3.6/5 - (5 votes)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button