Number Block Ho to Call Kaise Kare | Block Number Ko Unblock Kaise Kare ?
Number Block Ho to Call Kaise Kare: जैसा कि आप सभी को पता ही है कि हम जब भी किसी से बात नही करना चाहते है तो हम सीधे उसको ब्लॉक कर देते है. इसके अलावा भी हमारे पास ब्लॉक करने के कई और कारण भी होते है. लेकिन कई बार हमें सामने वाला बिना किसी मतलब के ब्लॉक कर देता है ओर हम फिर उसको चाह कर भी कॉल नही कर पाते है.
अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नही है क्योंकि हम आपको Block Number Ko Unblock Kaise Kare Free Call App के बारे में बारीकी से बताएगें. जिसकी मदद से आप किसी भी ब्लॉक नंबर के ऊपर कॉल कर सकोगे.
इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरूर बने रहे. जिससे कि आपसे How to Call Block Number से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी miss न हो जाये. तो आते है सीधे मुद्दे पर ओर ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे उसके बारे में जानने की कोशिश करते है.
Table of Contents
Number Block Ho to Call Kaise Kare ?
यदि आपको भी Block Number Ko Unblock Kaise Kare के बारे में जानना है लेकिन आपको नहीं पता है की ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करे, तो आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहां पर हमने आपको Without App Download किये ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे उसके बारे में बताया है और उसके साथ ही साथ app की मदद से कॉल कैसे कर सकते हो, उस पोस्ट का भी लिंक दिया है. जहाँ पर आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो.
Without App Download Call करना:-
1. आपको गूगल में आकर Globfone लिख कर सर्च करना है और आपको इसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.
2. अब call वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3. फिर आपको Name सेक्शन में अपना नाम ऐड करके Next बटन पर क्लिक करना है.
4. अब Country को ऐड करके उस व्यक्ति का नंबर ऐड करना है. जिसको आप कॉल करने चाहते हो. (यानी कि जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है उसका नंबर ऐड करे) और कॉल बटन पर क्लिक करे.
यह भी पढ़े – iPhone 80 Se Jyada Charge Nahi Ho Raha Hai | IPhone Charging Problem ?
यह भी पढ़े – Court Marriage Documents List in Hindi | Court Marriage Me Kya Kya Lagta Hai ?
Block Number Ko Unblock Kaise Kare Free Call App ?
Note: यदि आप app के जरिये कॉल करना चाहते हो, तो आप नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते हो.
F&Q in Hindi
इसके लिए आपको फेक नंबर का इस्तेमाल करना होगा, या फिर आप किसी दुसरे नंबर की मदद से सामने वाले को कॉल कर सकते हो. जिससे आप ब्लाक नहीं हो.
इसका मतलब ये होता है की सामने वाला व्यक्ति आपसे तंग हो चूका है और अब वो आपसे बात नहीं करना चाहते है, जिसके चलते उसने आपको ब्लाक कर दिया है. जिसके बाद आप अपने नंबर से उसको कॉल नहीं कर सकते हो.
Block होने का मतलब है की आप कॉल के जरिये सामने वाले व्यक्ति के साथ कांटेक्ट नहीं कर सकते हो, जिसने आपको ब्लाक किया है. बाकि ये इस बात पर निर्भर करता है की उसने आपको Whatsapp व् Call कहाँ से ब्लाक किया है.
अपने फ़ोन की Settings में जाकर Call Settings के अंदर Block List के आप्शन पर क्लिक करना है, जिसमे आपके सारे Blocked Number मौजूद होंगे.
निष्कर्ष:- Number Block Ho to Call Kaise Kare
हमे उम्मीद है कि आपको Number Block Ho to Call Kaise Kare के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमैंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.