How toValentine Day

Simple Mehndi Design 2024 | Mehndi Design 2024 Front Hand | Mehndi Design New ?

Simple Mehndi Design 2024:- पर्व हो या फिर कोई भी उत्सव – समारोह का दिन हो, ऐसे में सभी महिलाएं अच्छे से सजती सवरती है. जोकि हमारे देश की भारतीय संस्क्रती है. लेकिन महिलाओं के सजने सवरने वाले श्रंगार में एक मेहँदी भी आती है, जोकि उनकी सुन्दरता में चार चाँद लगाने के काम करती है. जिस कारन अक्सर महिलाएं किसी फंक्शन/पार्टी या फिर किसी खास पर्व से पूर्व ही अपने लिए बेस्ट मेहँदी डिजाईन ढूंढने लगते है. जिससे की वो उस डिजाईन को अपने हाथों पर सज़ा सके.

अगर आप भी अपने हाथों पर मेहँदी लगाने के लिए Mehndi New Design 2024 या फिर Simple Mehndi डिजाईन सर्च कर रहे हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको सिंपल Front Mehndi Design के बारे में बताने वाले है. जिसको आप खुद से ही अपने हाथों पर लगा सकते हो या फिर किसी से भी लगवा सकते हो. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहे.

Simple Mehndi Design 2024
Simple Mehndi Design 2024

Simple Mehndi Design 2024

अगर आप भी Mehndi Design New चाहते हो और आपको नहीं पता है की Simple Mehndi Design New कौन – कौन सी है तो आप निचे दिए गये मेहँदी डिजाईन को देख सकते हो. जहाँ पर हमने आपको फोटो सहित उस डिजाईन के बारे में जानकारी भी दी है.

1. Lacy Floral Mehndi Design

Simple Mehndi Design
Source: WeddingBazaar

लेसी फ्लोरल एक सिंपल मेहँदी डिजाईन है, जोकि दिखने में ही बहुत आकर्षक लगती है. इसमें आपको कई तरह के फूल और उसकी पत्तियां देखने को मिल जाती है और इसका समूह एक बेल श्रंखला के रूप में होता है. जिसको और भी अच्छे से सजाने के लिए तरह तरह की झालरें और तितलियों का इस्तेमाल किया जाता है. जोकि महिलाओं की सुन्दरता में चार चाँद लगाने का काम करती है.

2. Pretty Flowers

Simple Mehndi Design 2024
Source: WeddingBazaar

प्रिटी फ्लावर डिजाईन इतनी सिंपल है की आप खुद से ही इस डिजाईन को अपने हाथों पर या फिर किसी के भी हाथों पर भी आसानी से बना सकते हो. इसमें आपको फूलों की आक्रतियाँ, उसकी पत्तियां और डालियाँ आदि देखने को मिलती है. इस डिजाईन को हाथों के उपरी हिस्से में ही बनाया जाता है और हाथों को भरा हुआ दिखाने के लिए बिच में एक छोटा का फूल बना दिया जाता है.

3. Circle & Vines Mehndi Design

Simple Mehndi Design 2024
Source: WeddingBazaar

यह डिजाईन भी एकदम सिंपल ही है, जिसके चलते आपको हाथों के बिच में एक गोलकार डिजाईन बनाना होता है. जिसमे कई सारे फूलों की आक्रतियाँ बनायीं जाती है गोले के साइड से झालर बनाकर तैयार किया जाता है. फिर हाथो की उँगलियाँ में भी झालर बना कर डिजाईन ख़तम कर दिया जाता है. इस डिजाईन को ज्यादातर अविवाहित महिलायें (कन्यानें) के हाथों पर बनाया जाता है.

4. Floral Patterns

Source: WeddingBazaar

यह एक फ्लावर डिजाईन है, जिसमे मोटे लाइन के साथ आपके हाथों में अलग – अलग प्रकार के फूल बनाये जाते है. लेकिन कई बार लोग इसमें एक ही फूल की डिजाईन को ही पुरे हाथों में बना देते है. इसमें आपको खिली हुई पत्तियां, बेलें, झालरे आदि सब मौजूद होती है और हाथों के उपरी हिस्से की उँगलियों की मेहँदी के साथ अच्छे से लपेट दिया जाता है. जोकि दिखने में और भी आकर्षक लगता है.

5. Lotus Mehndi Design

Source: WeddingBazaar

ये डिजाईन हमारे राष्ट्रीय फूल कमल के उपर आधारित है और इस डिजाईन को भी बनाना बहुत ही आसान है. इसमें हाथों के सेण्टर में एक गोल आकार की आकृति बनायीं जाती है और उसी के बिच में कमल के फूल को बनाया जाता है और उसके इर्द गिर्द उसकी पत्तियों से सजाया जाता है. इमसे कमल के फूल छोटे बड़े दोनों आकृतियों में बनाया जा सकता है और ऐसे में ये कमल के फूल आपके हाथों की रौनक और भी बढ़ा देते है.

6. Simple Bridal Mehndi Design

Source: WeddingBazaar

इस डिजाईन को शादियों में इस्तेमाल किया जाता है जब किसी दूल्हा दुल्हन की शादी होती है. ये डिजाईन इतनी भी सिंपल नहीं है, क्युकी इसमें कई सारी बेलें और फूलों की आक्रतियाँ मौजूद होती है, जोकि बेलों की मदद से एक दुसरे को जोड़ती है. इसमें फूल, पत्तियों और झालरों का मिश्रण होता है. जोकि आपकी मेहँदी को और भी आकर्षक और प्रभावित बनाता है.

यह भी पढ़े: 2024 New Mehndi Design | Mehndi Design New | Mehndi Design 2024 Front Hand ?

यह भी पढ़े: Whatsapp Par Kisi Ka Last Seen Nahi Dikha Raha Hai | Kisi Ka Last Seen Na Dikhe to Kya Karen ?

7. Simple Floral Mehndi Design

Source: WeddingBazaar

इस डिजाईन को किसी भी खास जैसे उत्सव व् शादी, पार्टी आदि मे जाने के लिये अपने हाथों पर लगवा सकते हो. इसमें कई प्रकार के फूल, पत्तियां, जालियां व् झालरें आदि मौजूद होती है. इस डिजाईन को किसी के भी हाथों में सजाने के लिए हाथों के किनारे से शुरुआत की जाती है. इस डिजाईन को ज्यादातर किसी खास उत्सव पर ही बनाया जाता है. इसके साथ ही साथ इस डिजाईन को कोई भी स्त्री (महिलायें व् लड़कियां) आदि लगवा सकते है.

8. Minimal Vines

Source: WeddingBazaar

यह डिजाईन अपने आप में ही एक लुभावनी डिजाईन है. जिसमे आपको ज्यादातर फूलों की कलियाँ ही देखने को मिलती है. इन कलियों की मदद से ही आपके पुरे हाथों को सजाया जाता है. इसमें आपको छोटी – छोटी पत्तियां और झालरें भी देखने को मिलती है. जिसके चलते इस डिजाईन को कोई भी स्त्री किसी भी समय लगवा सकती है.

9. Lines & Vines

Source: WeddingBazaar

यह डिजाईन भी एकदम सिंपल है, जिसके चलते इस मेहँदी डिजाईन को बनाने के लिए कई सारी बोल्ड रेखाएं बनायीं जाती है, जिसका मिलान सीधे फूल के साथ किया जाता है और उसके इर्द गिर्द कई सारी पत्तियां भी बनायीं जाती है. कई बार लोग पत्तियों की जगह कई सारे बेलें भी बना देते है और सेण्टर में एक गोलाकार आकृति बना देते है, जिसके किनारे कई सारी झालरें मौजूद होती है.

10. Dulha & Dulhan Mehndi Design

Front Mehndi Design
Source: WeddingBazaar

यह डिजाईन खासकर दुल्हन के लिए होती है, जिसकी शादी हो रही हो. इसमें दुल्हन के हाथों पर एक बड़ी सी गोल आकृति बनायीं जाती है और दोनों अलग – अलग हाथों में दूल्हा दुल्हन की फोटो बनायीं जाती है और उसके किनारे से झालरे तैयार की जाती है. जिसमे कई प्रकार की जटिल बेलें भी देखने को मिलती है. उसके बाद सीधे दुल्हन की उँगलियों में फूल बना कर उसमे पत्तियां और बेलें बनायीं जाती है और उँगलियों के एकदम किनारे हिस्से को पूरी तरह से मेहँदी के साथ लपेट दिया जाता है.

निष्कर्ष – Simple Mehndi Design 2024

उमे उम्मीद है की आपको Simple Mehndi Design 2024, Mehndi Design 2024 Front Hand बहुत पसंद आई होगी. अगर आपके अलावा आपके किसी और फ्रेंड को भी मेहँदी का शोंक है तो आप ये पोस्ट अपने उस दोस्त के साथ भी शेयर कर सकते हो. जिससे की उसको भी Simple Mehndi Design के लेटेस्ट ग्राफ़िक्स मिल सके.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button