Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare | Computer or Mobile me Hindi Typing Kaise Kare ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की computer me hindi typing kaise kare / कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें इसके साथ ही साथ हम mobile me hindi typing kaise kare इसके बारे में भी जानगे, ये तो आपको पता ही है की हमारे देश में english language से जुडी लोगो को कितनी समस्या होती है जिसके चलते लोग सब कुछ hindi में ही करना चाहते है और दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है जिनको किसी प्रकार का कोई project मिला होता है, जिसको hindi में करना होता है, ऐसे में जिन लोगो को hindi में typing करना आता है वो आसानी से अपना project complete कर लेते है और जिनको hindi typing नही आती है वो ऐसे समय में hindi typing course करने लगते है
अगर आप भी hindi typing course करने की सोच रहे हो तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप बिना hindi typing course किये ही hindi में आसानी से typing कर सकते हो बस इसके लिए आपको अपने computer व् mobile में कुछ tool install करने होंगे ! अगर आप सच में hindi typing सिखाना चाहते है और आपको नही पता की computer hindi typing kaise karte hain तो आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की ms word me hindi typing kaise kare, – मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें
Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare ?
यदि आप laptop में typing करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की laptop hindi me typing kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो, जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की computer me hindi typing कैसे करे !
- सबसे पहले आपको google में जाना है और आपको google के search bar में hindi input tool लिख कर search कर लेना है या फिर आप सीधे hindi input tool download करने के लिए सीधे rajbhasha.net की website पर जाकर download button पर click करके hindi input tool download कर सकते है !
- hindi input tool download होने के बाद आपको simple hindi input tool पर mouse cursor ले जाकर right side button click करना है, right side button click करते ही आपके सामने कई option दिखाई देंगे ! जहाँ पर आपको Extract to google input toll वाले option पर click करना है !
- Extract File पर click करते ही आपके सामने file Extract हो जाएगी, जहाँ पर आपको 2 extra files यानि की software दिखाई देंगे ! जिसमे से एक Google Input Tool होगा और दूसरा Google input Hindi Tool होगा !
- अब इसके बाद आपको सबसे पहले Google Input Tool को install करना होगा, जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने mouse के cursor को Google Input Tool पर ले जाकर mouse की right side button click करना है !
- mouse की right side button click करते ही आपके सामने कई और option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Run as Administrator पर click करना होगा !
- Run as Administrator पर click करते ही आपका tool install होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ देर की processing के बाद आपका tool install हो जायेगा, जहाँ पर आपको popup screen में एक Finish का option भी दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click कर देना है !
- अब इसके बाद आपको Google input Hindi Tool को install करना होगा, जिसके लिए आपको simple mouse से Google input Hindi Tool के उपर cursor ले जाकर mouse की right side button click करना होगा !
- mouse की right side button click करते ही आपके सामने कई और option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Run as Administrator वाले option पर click करना है !
- Run as Administrator पर click करते ही आपका Google input Hindi Tool भी install हो जायेगा ! tool install होने के बाद आपके सामने एक finish का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है ! अब आपका Google input Hindi Tool install हो चूका है !
- अब आपको किसी भी docs file जैसे की MS Word में hindi में typing करना चाहते है उसके लिए आपको simple Win + Spacebar Button दबाना है और hindi को select कर लेना है ! अब आपके tool में hindi language select हो चुकी है ! अब आप किसी भी tool MS Word, Notepade जैसे file में कुछ भी type करेगे वो सभी hindi में type होगा ! यदि आप इसको वापस से english में करना चाहते है तो इसके लिए आपको वापस से Win + Spacebar Button एक साथ दबाना होगा ! जिससे आपके computer में english typing होनी स्टार्ट हो जाएगी !
Read More: Google Voice Typing Off Kaise Kare ?
Read More: Tamil Movie Kaise Download Kare
Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare ?
यदि आप mobile में hindi typing करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की mobile me hindi typing kaise karte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की mobile par hindi me typing kaise kare.
- सबसे पहले आपको अपने mobile में google play store open कर लेना है और उसके बाद आपको google hindi tool लिख कर search करना है ! search करते ही आपके सामने कई सारे hindi कीबोर्ड आ जायेगे !
- अब आपको Easy Hindi Typing Keyboard का app दिखाई देगा, आपको उस app को install button पर click करके इस्न्ताल्ल कर ले !
- app को install करने के बाद आप इस app को open करे, app open करते ही आपके सामने Enable Desh Hindi Keyboad का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है !
- Enable Desh Hindi Keyboad पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको agree वाले option पर click करना है !
- agree button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Desh Hindi Keyboad को enable करना होगा ! button को enable करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको ok button पर click करना है !
- ok button पर click करते ही वापस से आप Desh Hindi Keyboad के home page में आ जाओगे, अब आपको वापस से Choose Desh Hindi Keyboad वाले button पर click करना है !
- Choose Desh Hindi Keyboad पर click करते ही आपके सामने एक फिर से popup screen open होगी, जहाँ पर आपको अपना Desh Hindi Keyboad को choose करना है और उसके बाद आपको जिसको भी massage सेंड करना है आप आसानी से hindi में लिख कर भेज सकते है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को computer पर hindi typing kaise karte hain व् mobile me hindi me typing kaise kare अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
9 Comments