AppsHow to

Block Number Par Call Kaise Kare | Call Block Ko Unblock Kaise Kare?

ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने के लिए या फिर ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Fake Call App को इनस्टॉल करना होगा. फिर इस ऐप से आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते है.

Block Number Par Call Kaise Kare – ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Fake Call App को ओपन करना होगा और उसके बाद आपको Call पर क्लिक करके Keypad पर क्लिक करना है. अब आपको उस व्यक्ति का नंबर टाइप करना है, जिस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है और उसके बाद आपको Call (XXX Credit/Min) वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके उस ब्लॉक नंबर पर कॉल लग जाएगी.

अक्सर हम सभी लोग एक दुसरे के साथ connect रहने के लिए फ़ोन की मदद से कॉल करते है और ऐसे में कई बार सामने वाला किसी कारणवश हमसे नाराज़ होकर हमे ब्लॉक कर देता है या फिर आपकी GF ने ही आपको ब्लॉक कर दिया है और अब ऐसे में आप उसको कॉल नही कर पा रहे हो तो ऐसे में आप जानना चाहते हो की Block Number Ko Unblock Kaise Kare.

Call Block Ko Unblock Kaise Kare
Call Block Ko Unblock Kaise Kare

जिसके चलते ऐसे में आप आय दिन गूगल पर Block Number Par Call Kaise Kare या फिर Block Number Ko Unblock Kaise Kare आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Block Number Par Call Kaise Kare के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Block Number Par Call Kaise Kare ?

यदि आपको भी आपकी GF ने ब्लॉक कर दिया है यर फिर किसी अन्य व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है और अब आप उसको उसके ब्लॉक नंबर पर कॉल करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Call Block Ko Unblock Kaise Kare यानि की Block Number Ko Unblock Kaise Kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जिससे की आप आसानी से खुद से ही ब्लॉक नंबर पर कॉल कर पायेगें.

यह पोस्ट भी पढ़े: WhatsApp Se Khud Ko Unblock Kaise Kare 2022 ( 100% working )

Block Number Ko Unblock Kaise Kare

ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने के लिए या फिर ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Fake Call App को इनस्टॉल करना होगा.

  • यह ऐप आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हो.
  • अब आपको Fake Call App को ओपन करना है और उसके बाद आपको Call वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Keypad वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Block Number Ko Unblock Kaise Kare
Block Number Ko Unblock Kaise Kare
  • अब आपको उस व्यक्ति का नंबर टाइप करना है, जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है और आप उस व्यक्ति को कॉल करना चाहते हो.
  • नंबर टाइप करने के बाद आपको Call (XXX Credit/Min) वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी कॉल लग जाएगी. इस प्रकार आप आसानी से किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हो.
Block Number Par Call Kaise Kare
Block Number Par Call Kaise Kare

निष्कर्ष: ब्लॉक नंबर को Unblock कैसे करें

ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने के लिए या फिर ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Fake Call App को इनस्टॉल करना होगा. फिर इस ऐप से आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Block Number Ko Unblock Kaise Kare व् Block Number Par Call Kaise Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

4.1/5 - (43 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button