
Insta Me Online Band Kaise Kare – आपको अपने instagram में आकर 3 लाइन पर क्लिक करना है फिर Settings and Privacy में आकर Massages and Story replies के उपर क्लिक करना है. अब Show activity status के उपर क्लिक करके इनेबल आप्शन को disable कर देना है और आपका instagram ऑनलाइन दिखना बंद हो जायेगा.
जैसा की आप सभी को पता ही है की अभी के समय सोशल मीडिया पर छोटे से बड़े सभी लोग आ चुके है, जिसके चलते आधे से ज्यादा लोग अपना टाइम इसी सोशल मीडिया के उपर बिता देते है और उन्ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक instagram भी है. जहाँ पर हम ज्यादातर अपना समय बिताते है.

लेकिन ऐसे में हमारे instagram पर ऑनलाइन रहने से और भी लोगो को पता लग जाता है की हम ऑनलाइन है. जोकि हम नही चाहते है. अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, जोकि Instagram Par Online Hote Hue Bhi Offline Kaise Dikhe के बारे में जानना चाहते हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की Instagram Se Online Kaise Hataye.
Insta Me Online Band Kaise Kare ?
अगर आप चाहते हो की Instagram Par Online Show Na Ho तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने Instagram Ka Online Off Kaise Kare उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है.
Step 1. आपको अपने instagram को ओपन कर अपनी प्रोफाइल के उपर क्लिक करना है.
Step 2. उसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करना है.
Step 3. और फिर Settings and Privacy के उपर क्लिक करना है.
Step 4. अब Massages and Story replies के उपर क्लिक कर देना है.

यह भी पढ़े – Flour Test Kya Hota Hai | Floor Test Kya Hota Hai in Hindi ?
यह भी पढ़े – श्याम चरण दुबे ने किस विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी?
Step 5. फिर Show activity status के उपर क्लिक देना है.
Step 6. अब इनेबल आप्शन को disable कर देना है और फिर आपका instagram ऑनलाइन दिखना बंद हो जायेगा.

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन ना दिखे तो क्या करें ?
आपको instagram के आकर 3 लाइन पर क्लिक करके Settings and Privacy में आ जाना है और Massages and Story replies के उपर क्लिक करना है फिर Show activity status वाले आप्शन को on कर देना है.
निष्कर्ष – Insta Me Online Band Kaise Kare
हमे उम्मीद है की आपको Insta Me Online Band Kaise Kare और ऑफलाइन इन्स्टाग्राम को ऑनलाइन कैसे दिखाए के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
6 Comments