WhatsApp

WhatsApp DP Ka Screenshots Kaise Le | WhatsApp DP Screenshot Nahi Ho Raha Hai ?

WhatsApp DP Screenshot Nahi Ho Raha Hai: जैसा की आप सभी को पता ही है की सभी लोग व्हात्सप्प का भरपूर इस्तेमाल करते है, जोकि उनको उनके पर्सनल कामों के साथ ही साथ professional life में भी मदद करता है, ऐसे में कई बार हमारे सामने वाला व्हात्सप्प यूजर अपने व्हात्सप्प में कोई ऐसी DP लगा लेता है, जोकि हमे पसंद आ जाती है और हम उसको अपने फ़ोन में सेव करना चाहते है.

WhatsApp DP Screenshot Nahi Ho Raha Hai
WhatsApp DP Screenshot Nahi Ho Raha Hai

लेकिन अभी हाल ही में ही व्हात्सप्प में एक नया अपडेट आया है, जिसके चलते आप किसी के भी Whatsapp DP का Screenshot नहीं ले सकते हो. अगर आप स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करते भी हो, तो आपको This app doesn’t allow taking screenshots का एरर देखने को मिलता है, जिस कारन आप इस error को लेकर काफी परेशान हो जाते हो.

अगर आपको भी किसी के Whatsapp DP का Screenshot लेना है और आपको नहीं पता है की किसी के व्हात्सप्प प्रोफाइल फोटो को अपने फ़ोन में कैसे सेव करे, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको How to Take Screenshot of Whatsapp DP के बारे में बारीकी से बताएगें, तो आते है सीधे मुद्दे पर पर और आपके WhatsApp DP Ka Screenshots Kaise Le की समस्या का समाधान करते है.

WhatsApp DP Screenshot Nahi Ho Raha Hai ?

यदि आप भी अपने व्हात्सप्प में किसी के भी Whatsapp DP का स्क्रीनशॉट नही ले पा रहे हो और आपको नहीं पता है की How to Take Screenshot of Whatsapp DP, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़ कर फॉलो कर सकते हो.

अगर आपको भी अपने व्हात्सप्प से किसी के Whatsapp DP का स्क्रीनशॉट लेना है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में WA Pro App को ओपन करना होगा. अगर आपके पास WA Pro App नहीं है तो आप इसको निचे दिए गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.

Step 1. आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले Whatsapp को ओपन कर लेना है फिर उसके बाद WA Pro App को ओपन करना है.

Step 2. अब Recent Button पर क्लिक करना है.

Step 3. Whatsapp और WA Pro App को छोड़ कर सारे apps को क्लोज कर देना है.

Step 4. इसके बाद WA Pro App के Screen उपर Long Press करना है.

Step 5. और Split Screen वाले आइकॉन पर क्लिक करना है.

Step 6. इसके बाद आपके फ़ोन की स्क्रीन 2 पार्ट में split हो जाएगी. पहले वाले स्क्रीन में आपका WA Pro App ही ओपन रहेगा.

Step 7. लेकिन 2nd Screen में आपको अपना Official Whatsapp ओपन कर लेना है.

नोट: अगर आप Official Whatsapp की जगह कोई और व्हात्सप्प इस्तेमाल कर रहे हो, तो आपको उस व्हात्सप्प को ओपन कर लेना है.

WA Pro App

Step 8. अब आपको अपने WA Pro में Whats Scan वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

व्हात्सप्प डप स्क्रीनशॉट नहीं हो रहा है
व्हात्सप्प डप स्क्रीनशॉट नहीं हो रहा है

Step 9. इसके बाद आपके सामने एक बारकोड आ जायेगा और उसी के निचे Link with phone number का आप्शन दिखाई देगा.

Step 10. आपको उसी के उपर क्लिक कर देना है.

Step 11. इसके बाद आपको अपना व्हात्सप्प नंबर ऐड करना है और Next पर क्लिक कर देना है.

Step 12. उसके बाद आपको 8 Digit का कोड दिखाई देगा.

WhatsApp DP Screenshot Nahi Ho Raha Hai
WhatsApp DP Screenshot Nahi Ho Raha Hai

2nd Screen:- Official Whatsapp

Step 13. अब आपको अपने ऑफिसियल व्हात्सप्प में आ जाना है और 3 डॉट पर क्लिक करना है.

Step 14. Linked Devices वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Step 15. फिर उसके बाद Link a device के उपर क्लिक कर देना है.

Step 16. उसके बाद आपको अपना Fingerprint लगाना है.

यह भी पढ़े – Calender Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain | कैलंडर को हिंदी में क्या कहते है ?

यह भी पढ़े – Insta Me Online Band Kaise Kare | Instagram Se Online Kaise Hataye ?

व्हात्सप्प डप स्क्रीनशॉट नहीं हो रहा है
व्हात्सप्प डप स्क्रीनशॉट नहीं हो रहा है

Step 17. और आपके सामने QR Scanner आ जायेगा और उसी के निचे Link with Phone Number Instead के उपर क्लिक कर देना है.

Step 18. अब WA Pro app में आये हुए Code को अपने Official Whatsapp के Code Section में ऐड करना है.

Step 19. पूरा कोड ऐड होते ही आपका व्हात्सप्प WA Pro App में भी Open हो जायेगा.

नोट: अब आपको अपना ऑफिसियल व्हात्सप्प पूरी तरह से क्लोज कर देना है.

How to Take Screenshot of Whatsapp DP
How to Take Screenshot of Whatsapp DP

Screenshot

Step 20. अब आपको जिस भी चैट के Profile का स्क्रीनशॉट लेना है, आपको उसी चैट के उपर क्लिक करना है.

Step 21. इसके बाद उसी चैट की Profile के उपर क्लिक करना है.

WhatsApp DP Screenshot Nahi Ho Raha Hai
WhatsApp DP Screenshot Nahi Ho Raha Hai

Step 22. और फोटो के उपर क्लिक करना है.

Step 22. फिर उसके बाद आप आराम से उस DP का स्क्रीनशॉट ले सकोगे.

How to Take Screenshot of Whatsapp DP
How to Take Screenshot of Whatsapp DP

निष्कर्ष – WhatsApp DP Screenshot Nahi Ho Raha Hai

हमे उम्मीद है की आपको WhatsApp DP Ka Screenshots Kaise Le के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का को भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

5/5 - (2 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button