How to Turn Off Autopay in Google Pay?
"Google Pay में AutoPay को बंद कैसे करें? जानिए आसान स्टेप्स में कि किस तरह से आप Google Pay से ऑटोमेटिक पेमेंट्स को बंद कर सकते हैं और अपने पैसे पर रखें पूरा कंट्रोल."

Table of Contents
Introduction:-
Turn Off Autopay in Google Pay:- आज के डिजिटल युग में अधिकतर लोग अपने बिल्स का पेमेंट, सब्सक्रिप्शन फीस और अन्य सेवाओं के लिए Google Pay जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. Google Pay में एक सुविधा मिलती है — Autopay, जिसके ज़रिए आपका पैसा निर्धारित तारीख़ को अपने आप कट जाता है. लेकिन कई बार हमें यह सुविधा बंद करनी होती है. यदि आप भी जानना चाहते हैं कि “Google Pay me Autopay off kaise kare?” तो यह लेख आपके लिए है. इस लेख में हम आपको Google Pay में Autopay बंद कैसे करे के बारे में ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस लेख में अंत तक, चलिए अब इसे शुरू करते है.

Autopay क्या है?
Autopay एक ऐसी सुविधा है जिसमें आपका निर्धारित पेमेंट, जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, OTT सब्सक्रिप्शन (Netflix, Hotstar, etc.), बिजली बिल, गैस बिल आदि, हर महीने तय तारीख़ पर खुद-ब-खुद Google Pay से कट जाता है.
यह सुविधा बहुत उपयोगी होती है लेकिन कभी-कभी हमें इसे बंद करने की ज़रूरत होती है, जैसे:
- बैंक अकाउंट में बैलेंस कम हो
- सब्सक्रिप्शन कैंसल करना हो
- पेमेंट मैनुअली करना चाहते हों
How to Turn Off Autopay in Google Pay?
चलिए अब जानते हैं कि Google Pay me Autopay off kaise kare नीचे स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया दी गई है:
Step 1: Google Pay ऐप खोलें
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay ऐप खोलें और अपने अकाउंट से लॉगिन करें.
Step 2: प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें
ऊपर दाईं ओर दिए गए Profile Icon पर क्लिक करें. यहाँ से आप अपने सभी पेमेंट ऑप्शन देख सकते हैं.
Step 3: Autopay या Mandates ऑप्शन चुनें
Profile में जाने के बाद आपको ‘Autopay’ या ‘Mandates’ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
Step 4: एक्टिव Autopay को चुनें
अब आपके सामने सभी Active Autopay दिखेंगे. जिस Autopay को आप बंद करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
Step 5: Autopay को बंद करें (Cancel Autopay)
जैसे ही आप Autopay पर क्लिक करते हैं, नीचे Cancel Autopay या Revoke Mandate का विकल्प आता है. इस पर क्लिक करें.
Step 6: Confirm करें
एक पॉपअप आएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप वाकई में Autopay को बंद करना चाहते हैं. ‘Yes’ या ‘Confirm’ पर क्लिक करें.
बस! आपका Autopay अब बंद हो चुका है. आइए अब आपको बताते है की Autopay कैसे काम करता है.
OnePlus me WiFi Calling Disable kaise kare?
iPhone par eSIM Disable Kaise Kare?
Facebook Account Disabled: इसे दोबारा कैसे चालू करें?
Autopay कैसे काम करता है?
जब आप किसी सेवा जैसे Netflix या बिजली विभाग को Google Pay से पहली बार पेमेंट करते हैं और Autopay चालू रखते हैं, तो एक UPI Mandate जनरेट होता है. यह Mandate आपके बैंक को निर्देश देता है कि हर महीने निश्चित तारीख़ को पैसा कट जाए. इसे आप Google Pay की Mandates Setting में जाकर मैनेज कर सकते हैं. कईं बार यह बेहद ज्यादा फायदेमंद होता है, लेकिन कई बार बेफिजूल भी लगता है. इसलिए कुछ यूजर्स इसे बंद करना चाहते है.
ध्यान देने योग्य बातें (Important Notes)
- Autopay को आप कभी भी बंद कर सकते हैं.
- यदि आप Autopay को समय पर बंद नहीं करते, तो अगला पेमेंट कट सकता है.
- कुछ सर्विस प्रोवाइडर (जैसे कि IRCTC या बीमा कंपनियां) Autopay को दोबारा चालू करने के लिए आपसे दोबारा अनुमति मांग सकते हैं.
Google Pay के अन्य उपयोगी फीचर्स
- QR कोड से पेमेंट
- पैसे भेजना और मँगवाना
- मोबाइल रिचार्ज और DTH
- बैंलेंस चेक करना
- सेविंग अकाउंट्स और FD
Google Pay में Autopay Support कहाँ से लें?
अगर आपको Autopay बंद करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो:
- Google Pay हेल्प सेंटर जाएं
- Google Pay ऐप के Help & Feedback सेक्शन में जाएं
- Email Support पर संपर्क करें
निष्कर्ष:
अब आपको समझ में आ गया होगा कि “Google Pay me Autopay off kaise kare” और इसे बंद करना कितना आसान है. यदि आप अपने पैसे पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं, तो समय रहते Autopay बंद करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यदि यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज़रूर शेयर करें. यदि अभी भी आपको अपने Google Pay में Autopay बंद करने मे समस्या हो रही हो तो आप हमे कमेन्ट में पुछ सकते है. हम मिलेंगे जल्द ही एक और नई अपडेट और जानकारी के साथ तब तक घर रहे सुरक्षित रहे, धन्यवाद.
FAQs:
Ans: हाँ, आप जब चाहें Autopay को दोबारा Activate कर सकते हैं. इसके लिए फिर से उसी सेवा को पेमेंट करें और Autopay का ऑप्शन चुनें.
Ans: हाँ, हर ट्रांजैक्शन के साथ SMS और Notification दोनों मिलते हैं.
Ans: हाँ, यह पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह UPI Mandate के ज़रिए काम करता है और आपकी अनुमति के बिना कोई पैसा नहीं कटता.
Ans: Google Pay ऐप के ‘Autopay’ या ‘Mandates’ सेक्शन में जाकर आप सभी एक्टिव और बंद किये गए Autopay देख सकते हैं.
Ans: नहीं, सिर्फ उन्हीं सेवाओं पर जिनके पास UPI Mandate की सुविधा है, जैसे कि बिजली बिल, OTT प्लैटफॉर्म्स आदि.