AppsHow to

Fake Number Se Call Kaise Kare, FREE Fake Call App, Fake Call Karne Wala App

आप किसी को भी कॉल करेंगे तो उसके पास फेक नंबर जायेगा और आप अपने फ़ोन में इस app को इनस्टॉल करके किसी भी दोस्त को फेक prank कॉल कर सकते है इस पोस्ट में मैंने बताया है की How to use fake call - prank: Tap call now to activate fake call prank.

क्या आप Fake Call App ( फेक कॉल ) खोज रहे हैं ? क्या आपको Fake Call करनी है या आप fake call number से अपने दोस्तों को fake number call करना चाहते हैं ? या फिर fake call app download करना चाहते हैं तो आज मैं आपको fake call free ऐप्प के बारे में बताऊंगा इस लिए आप Fake Number Se Call Kaise Kare इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि आप free fake call कर सके जिसे चाहते हैं !

Fake Number Se Call Kaise Kare – आज के समय mobile phone हमारी जिंदगी का एक एहम हिस्सा बन चूका है ! जिसकी मदद से शायद हमारा काम possible ही नही है ! ये तो आपको पता ही होगा, की जब आपको किसी से कोई काम होता है या फिर कोई बात ही क्यों ना पूछनी हो, तो हम उसको सीधे call ही कर देते है और वही कई बार ऐसा हो जाता है जब हमारी किसी से किसी कारणवश लड़ाई हो जाती है तो ऐसे में हम उसकी calls तो क्या massages भी देखने बंद कर देते है !

Free fake call app: ऐसे में कई बार हमे बहुत जरुरी काम होता है और दूसरा व्यक्ति जिसको हम call कर रहे है वो हमारे द्वारा की गयी कॉल को जान बुझ कर नही उठाता है, ऐसे में हम fake call app to another number का इस्तेमाल कर सकते है ! जिससे की सामने वाले व्यक्ति को पता भी नही लगेगा की उसको जो कॉल आ रही है वो किस व्यक्ति द्वारा call की जा रही है !

Fake Call Karne Wala App

यदि आप भी fake call karne wala app इसके बारे में जानना चाहते है, तो आप इस call fake पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको fake call online free आसानी से समझा सके की आप fake call apk की मदद से किसी अनजान व्यक्ति को fake call kaise kare !

यह पोस्ट भी पढ़े – गेन यूट्यूब: GenYouTube Download Youtube Video, जेन युटुब, gen यूट्यूब, GenYt

Fake Call

Fake call: इसके लिए fake call website भी हैं लेकिन online fake call के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से fake call number एप्प डाउनलोड करना होगा. फिर आप किसी को भी फेक कॉल कर सकते हैं. और हाँ ये जो fake call app हैं. उससे आप लगभग 3 मिनट fake call कर पाएंगे। फिर आपको ये fake calls app फ्री में कॉल करने के लिए ads या प्रचार देखने को बोलेगा या फिर app में coin खरीदने को बोलेगा.

In fake call से आप किसी को भी कॉल करेंगे तो उसके पास फेक नंबर जायेगा और आप अपने फ़ोन में इस app को इनस्टॉल करके किसी भी दोस्त को फेक prank कॉल कर सकते है इस पोस्ट में मैंने बताया है की How to use fake call – prank: Tap call now to activate fake call prank.

फेक कॉल अप्प

फेक कॉल अप्प का नाम हैं. WePhone: Cheap Phone Calls App यही वो फेक कॉल एप हैं. जिससे आप किसी को भी Fake Call कर सकते हैं.

फेक कॉल

उत्तर: फेक कॉल करने के लिए सबसे पहले WePhone अप्प को ओपन करें. जिसे फेक कॉल करना हैं. उसका नंबर डायल करें. फिर call बटन पर क्लिक करते हैं आपका फेक कॉल लग जायेगा. और उसके मोबाइल में आपका रियल नंबर नहीं जायेगा fake नंबर से call जायेगा.

फेक कॉल
फेक कॉल

Fake Call App

Fake call app: ऐसे तो प्ले स्टोर में बहोत सारे fake caller app हैं लेकिन उनमे से ये कुछ बेस्ट fake call app हैं जैसे:

  1. WePhone: Cheap Phone Calls App
  2. FreeCall
  3. XCall – Global Phone Call App
  4. Dingtone: US Phone Number
  5. Talkatone: Texting & Calling

Call Spoofing क्या है ?

Call Spoofing में जब हम किसी को कॉल करते है तो उस व्यक्ति के पास हमारा number नहीं जाता है और वही हम सिंपल तरीके से कॉल करते है किसी और के mobile phone number पर, तो उसको हमारा mobile number पता लग जाता है ! ऐसे में यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो हमारी कॉल नही उठाना चाहता है तो आप ऐसे में उस व्यक्ति के बिना call उठाये आप उससे बात नही कर सकते है !

अगर वही हम उस व्यक्ति को fake call करते है, तो ऐसे में उस व्यक्ति के पास हमारा mobile number नही जायेगा बल्कि उसकी जगह कोई दूसरा number जायेगा ! ऐसी situation में वो व्यक्ति हमारे द्वारा की गयी call को आसानी से उठा लेता है ! इस प्रक्रिया को ही हम call spoofing कहते है !

यह पोस्ट भी पढ़े – App Ko Hide Kaise Kare – App को कैसे छुपाए?

Fake Call kaise kare किसी भी Mobile Number से ?

Fake Call app download करने के लिए आज के समय बहुत सारे apps मौजूद है जिनकी मदद से हम आसानी से किसी को भी fake call कर सकते है ! उनमे से हम एक तरीके के बारे में जानेगे ! जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से fake call कर सकते है ! आपके fake call करने से आपका original mobile number भी उस व्यक्ति के पास नही जायेगा ! बस आपको हमारे द्वारा दिए गये step को step by step follow करते रहना है ! जिससे की आपको fake call करने में कोई भी समस्या ना हो !

  •  सबसे पहले आपको play store में जाना है और वहा जा कर आपको fake call app को download करना है !
  • अब आप इस Fake Call app को install कर ले, install करने के बाद अब आप इस app को open कर ले !
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार Fake Call App के Home Page का Interface आएगा !
FREE Fake Call App
  • अब आपको निचे Bottom में 2 Option दिखाई दे रहे होगे ! पहला Credits और दूसरा Call
  • अब आपको Call के उपर click करना है ! अब आपके सामने फिर से new screen दिखाई देगी !
Fake Call Karne Wala App

Fake Call Kaise Kare

  • अब आपको हमारे normal phone call जैसा ही कुछ मिलता जुलता interface दिखाई देगा !
  • अब आपको keyboard पर click करना है और आपको उस number को type करना है ! जिसको आप fake call या फिर आप अपना number hide कर के call करना चाहते है !
Fake Call kaise kare किसी भी Mobile Number से
  • number type करने के बाद अब आपको dial बटन पर click कर देना है !
FREE Fake Call App, Fake Call Karne Wala App
  • Dail बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा interface आएगा ! जैसा की आप निचे दिए हुए image में देख रहे हो !
  • अब आपको फिर से call पर Click कर देना है !
Fake Call Kaise Kare
  • अब आपके द्वारा की गयी Call किसी और number से बनकर उसके mobile number पर call जाएगी ! जिसकी आप call कर रहे थे ! अब ऐसे में उस व्यक्ति को आपका personal mobile number नही दिखाई देगा ! उसके आपके Personal Mobile Number की जगह किसी और नए Number से Call जाएगी !
Fake Number Se Call Kaise Kare, FREE Fake Call App, Fake Call Karne Wala App, Fake Call Kaise Kare

Fake Number Se Call Kaise Kare

उत्तर: Fake Number Se Call Kaise Kare – अगर आप खोज रहे है की फेक नंबर से कॉल कैसे करे तो आप बिलकुल सही जगह पहुंच चुके है आप सभी अपने ही फ़ोन से बिलकुल FREE में किसी भी दोस्त को Unknown Number या अपना Number Hide करके Fake Call कर सकते है इसके लिए आपको Play Store से FreeCall App को Install करना होगा और इसे Use कैसे करना है मैंने आपको ऊपर बताया हूँ हिंदी में।

A4Help.com Fake Call App 2023

उत्तर: A4Help.com का Fake Call App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NayaApps.com वेबसाइट में जाना है और सर्च बार में a4help.com fake call app 2023||a4help a4help a4help.com जैसे ही सर्च करेंगे आपको A4Help.com Fake Call App 2023 का डाउनलोड लिंक मिल जाएगा फिर आप उसे आराम से डाउनलोड कर सकते है.

A4Help App Download

उतर – A4help.com या A4Help वेबसाइट में Tech से Related जानकारी दिया जाता है. जिसके कारण लोग इस साइट पर ज्यादा विजिट कर रहे है. A4Help App Download करने के लिए आपको TechFdz वेबसाइट में जाना है. वो A4Help App सर्च करना है, फिर आपको App Download लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करके ए4हेल्प या ए 4 हेल्प ऐप डाउनलोड कर सकते है.

FREE Fake Call App, Fake Call Karne Wala App

उत्तर: FREE Fake Call App या Fake Call Karne Wala App – कहने के लिए तो ये दोनों बात एक ही है लेकिन प्ले स्टोर में Fake Call Karne Wala App बहोत है लेकिन उनमे से 99% अप्प्स जो है वो app में क्रेडिट खरीदने को बोलती है और मैं आज आपको FREE Fake Call App जो बता रहा हु इसमें भी आपको Credit Buy करने बोलेगा लेकिन आप निचे दिए गए वीडियो को देखकर Unlimited Free Fake Call कर सकते है।

Video : Fake Call Kaise Kare

Fake Call Apps List in Hindi

यदि आप किसी को fake call करना चाहते है तो आप निम्नलिखित Fake Call Apps का इस्तेमाल कर सकते है ! जिसकी मदद से आप free में fake call कर सकते है !

1.   Fake Call

2.   ID Changer

Fake Call और Private Call में अंतर क्या है ?

Point 1. Fake Call: fake call online में जब आप किसी को कॉल करते है तो ऐसे में आपका personal mobile number किसी के पास नही जाता है, उसकी जगह उस व्यक्ति को आपके mobile number दिखाई देने की जगह कोई और Mobile Number दिखाई देता है ! जिसे हम fake call free के नाम से जानते है ! यदि आप भी fake call करना चाहते है तो आपको fake call app download करना होगा ! जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को fake call कर सकते हो !

Private Call : Private Call की मदद से जब हम किसी अन्य व्यक्ति को call करते है तो ऐसे में उस व्यक्ति के पास हमारा personal mobile number जाता है ! यानि की जब आप किसी और व्यक्ति को call करते है तो ऐसे में आपका अपना mobile number उसके mobile screen में दिखाई देता है ! जिससे की वो व्यक्ति आपको पहचान जाता है की किसने कॉल की है ! जिसे हम Private Call के नाम से जानते है !

निष्कर्ष:

मै आशा करता हु आप सभी को fake number se call kaise kare, fake call apk काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

4.4/5 - (34 votes)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button