Android Mobile Phone Hack Hai Ya Nhi Kaise Check Kre – क्या आपको लगता है की आपका मोबाइल फ़ोन hack हो चूका है, और आप अपने फ़ोन को hack होने से बचाना चाहते है और आप ये भी जानना चाहते है की आपका Mobile Phone Hack किस कारन से हुआ है, तो आप इस पोस्ट के शुरु से लेकर अंत तक जरुरु बने रहे ! वैसे हम आपको बता दे की Mobile Phone को Hack करना कोई बच्चो का काम नही है जिसको हर कोई हैक कर लेगा !
Table of Contents
Mobile Phone Hack Hai Ya Nhi Kaise Check Kre 2022
Mobile Hacking Code से Unhack करने के लिए आपको हैकिंग सीखनी पड़ेगी ! जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन को जान सकते है की आपका mobile phone hack hai या नही, तो आप अपने phone को आसानी से को unhack कर सकते है ! यदि आप इतना लम्बा process नही चाहते है और आप instant चाहते है की आपको पता लग जाये की आपका Mobile phone hack है या नही, तो आप इस पोस्ट में बने रहे ! जहा पर हम आपको कुछ आसान से स्टेप बतायेगे, जिसकी मदद से आप instant अपना मोबाइल फ़ोन चेक कर सकते है की आपका मोबाइल फ़ोन हैक है या नही,
Mobile hack है या नही, कैसे पता करे ?
आपके phone hacking के बारे में जानने के लिए हम आपको 2 तरीके बतायेगे, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन के बारे में जान सकते है की आपका mobile phone hack hai ya nhi ! यदि आपको लगता ही की आपका Mobile phone hack हो चूका है तो हम आपको उसका इलाज भी बतायेगे ! जिसकी मदद से आप अपने mobile phone unhack कैसे कर सकते है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Airtel Ka Number Kaise Nikale, idea number kaise nikale 2022
1 App : Spyware Detector – Spy Scanner
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Spyware Detector – Spy Scanner को डाउनलोड करना होगा,
Step 2. ये app आपको play store में आसानी से मिल जायेगा ! इसके 2 version है ! एक free है तो दूसरा paid है, paid version में free version से ज्यादा features है !
Step 3. परन्तु हम free version का उपयोग करेगे, जिसकी मदद से हम ये पता करेगे की हमारा मोबाइल फ़ोन hack हुआ है या नही !
Step 4. अब आप इस app को install करके इसको open कर ले ! Spyware Detector का home page आपके सामने आ जायेगा !
Step 5. आपके सामने home page में बहुत सारे options दिखाई देंगे !
Step 6. अब आपको Hack Check पर click करना होगा ! click करते ही अब आपके सामने एक और new page open हो जायेगा ! जहा पर आपसे आपका Mail ID पूछेगा !
Step 7. यहाँ पर आपको mail id डाल देना है और फिर से Go button पर click कर दे !
Step 8. Go button पर click करते ही आपके सामने एक और new page open हो जाएगी ! जहा पर आपको आपके hacking phone का status दिखाई देगा !
Step 9. जहा पर आपको एक notification massage लिख कर आया होगा ! जिसमे आपको साफ़ साफ़ लिखा हुआ दिखाई देगा, की आपका फ़ोन हैक हुआ है या नही ! जैसे की आप निचे image में भी देख सकते है !
2 : Settings से पता करे मोबाइल hack हुआ है या नही ?
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की settings में जाना होगा !
Step 2. अब आपको अपने मोबाइल की settings में apps manager को open करना होगा !
Step 3. अब यहाँ आपको आपके mobile phone में कौन-कौन से application run हो रही है या फिर आपके mobile phone कुल कितने application install है ये देखने को मिलेगा !
Step 4. अब आपको यहाँ ऐसे application को ढूँढना है जो आपने install ही नही किया है या फिर ऐसा कोन सा app है जो आपके बिना permission के आपके mobile phone के background में चल रहा है !
Step 5. आप ऐसे app को तुरंत uninstall कर दे !
Step 6. यदि आपको ये पता नही लग रहा की आपके फ़ोन में कोन से spy application है, तो आप ऐसा कर सकते है सभी apps के उपर बारी बारी click कर के देख सकते है
ऐसे में यदि उनमे uninstall option आ रहा है और आपको लगता है की ये आपके phone में बिना किसी मकसद के मोजूद है, तो आप उन्हें तुरंत uninstall कर दे ! क्युकी इन spy application में अपने आप को hide कर लेने की क़ाबलियत होती है ! यदि आपके phone में कम्पनी का application जैसे YouTube, Facebook आदि होगा तो आप उस app uninstall नही कर सकते, बस उसको disable किया जा सकता है ! जिससे आपको साफ़ पता लग जायेगा की कोन सा apps spy app है और कौन सा original app है !
Phone Phone Hack होने से कैसे रोके ?
Mobile Phone Hack होने से रोकने के लिए आपको हमारे द्वारा बताई गयी बात को ध्यान रखना होगा ! जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन को hack होने से बचा सकते है !
सबसे पहले आपको किसी untrusted website से कुछ भी नही download करना चाहिये ! यदि आप किसी untrusted website कोई भी application या कोई movies आदि download करते है तो ऐसे में आपके mobile phone में malware, trojan व् spyware जैसे software या apps automatic install हो जाते है ! जिसकी वजह से आपको mobile phone hacking समस्या का सामना करना पड़ सकता है !
आप अपने mail में भी किसी unknown mail को open ना करे, यदि आप किसी कारणवश उस mail को open करते भी है और आपके सामने उस unknown mail में किसी website में किसी product offer का लिंक भी दिया हुआ है तो आप उस पर click ना करे !
आप अपने mobile phone में anti viruses का उपयोग जरुर करे !
अपने mobile नम्बर का OTP किसी के साथ शेयर ना करे !
आप अपने mobile phone में unknown application को install ना होने दे !
How to remove hack mobile device my android phone ?
अपने Mobile Phone में Hacking Device को remove करने के लिए आपको उपर दिए गये steps को फॉलो करना होगा, उसके अलावा भी हम आपको कुछ ऐसी tricks बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने phone को secure कर सकते है !
Tips No 1 : आप अपने mobile phone को हफ्ते में एक बार restart जरुर कर ले ! ऐसा करने से आपके mobile phone के background में run हो रहे सभी application stop हो जायेगे और आपके mobile phone on होने के बाद आपको एक new IP प्रदान की जाएगी ! जिससे की आपके background में run होने वाले application के connection टूट जायेगे !
Tips No 2 : अपने phone को समय समय पर update करते रहे क्युकी update version आने के बाद के बाद आपका mobile phone अपनी security high कर देता है ! जिससे की वो अपने mobile के apps को secure कर सके और पुरानी कमियां दूर की जा सके ! ऐसा करने से आपके background में run हो रहे apps के connection टूट जायेगे ! जिसमें आपको फिर से connection बनाने के लिए फिर से उन apps को open करना होगा ! उसके बिना आपका phone track नही किया जा सकता है ! ऐसे में यदि कोई hacker आपके आपके मोबाइल को hack करना चाहता है तो उसको फिर से आपके साथ connection बनाना पड़ेगा !
मै आशा करता हु आप सभी को phone hacking se kaise bache, how to remove a hacker from my phone काफी अच्चे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
3 Comments