Airtel Ka Number Kaise Nikale, idea number kaise nikale 2022
Airtel Ka Number Kaise Nikale – आज के समय अपने मोबाइल नम्बर की हर समय जरुरत लगी रहती है ! जिस कारन से हमे अपना मोबाइल नम्बर याद रखना बहुत जरुरी होता है ! ऐसे में बहुत से लोग अपना मोबाइल नम्बर भूल जाते है तो सही समय पर अपना काम नही कर पाते है ! इसलिए आज हम इस पोस्ट में अपना मोबाइल नम्बर कैसे जाने इस बारे में जानेगे ! जिसमे हम सिर्फ idea sim का ही नही बल्कि airtel sim का नम्बर कैसे पता करते है इसके बारे में जानेगे ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, ताकि हम आपको आसन तरीको के बारे में बता सके, जिससे की आप अपना मोबाइल नम्बर आसानी से चेक कर सकते है !
Table of Contents
How to check idea number
यदि आपको अपना idea नम्बर याद नही है तो हम आपको इस पोस्ट में idea sim का नम्बर (how to check idea number) कैसे पता करे, 2 तरीको के बारे में बतायेगे ! जिससे की आप भी बहुत आसानी से अपने मोबाइल का नम्बर जान सकोगे !
1. USSD Code se idea number kaise pata kare
Idea का नंबर कैसे निकाले? – USSD Code की मदद से आप आसानी से अपने idea का नम्बर पता कर सकते हो, क्युकी अपना नम्बर पता करने का सबसे आसन तरीका USSD Code ही है ! क्युकी इसमें आपको बस कुछ नम्बर ही टाइप करने होते है और फिर उसके बाद आपके सामने आपका मोबाइल number आ जाता है ! बस आपको हमारे द्वारा बताये गये स्टेप को फॉलो करना है जिससे की आप आसानी से ये चीज़ सिख पाएंगे की Idea का नंबर कैसे निकाले और आप इन्ही तरीको से अपना मोबाइल नम्बर चेक कर सकते है ! तो आईये जानते है की idea number check code कौन सा है और कैसे उन USSD Code को Use करके idea ka Mobile number kaise pata कर सकते है
2. idea mobile number check, idea number check code
idea number check करने के लिए आपको अपने मोबाइल में *199# dial करना है और फिर आपके सामने कुछ देर बाद आपके idea sim का नम्बर आपके सामने आ जायेगा !
idea mobile number check करने के लिए आप *121# का भी इस्तेमाल कर सकते है ! इसमें आपको आपका मोबाइल नम्बर और मोबाइल नम्बर से जुड़े offers के बारे में जानकारी दी हुई होगी !
3. Miss Call Idea Number Check
दूसरा तरीके में हम जानेगे, की आप अपने mobile से किसी को miss call करके भी अपना मोबाइल नम्बर जा सकते है ! इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल में कम से कम एक रुपए का होना अनिवार्य है ! यदि आपके मोबाइल में एक भी रुपया नही है तो आप किसी को कोई miss कॉल नही (idea mobile number check) कर सकते है, फिर आपको सीधे अपना मोबाइल नम्बर रिचार्ज ही करवाना पड़ेगा !
Airtel mobile number check कैसे करे ?
Airtel Ka Number Kaise Nikale – एयरटेल मोबाइल नम्बर पता न होने के कारन आप बहुत कंफ्यूज रहते हो की आप अपना मोबाइल नम्बर कैसे चेक करे ! ऐसे में यदि आपके मोबाइल में रिचार्ज है तो आप बहुत ही आसानी से अपना मोबाइल नम्बर चेक कर सकते है और वही अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज ही न हो तो आप कैसे अपना मोबाइल नम्बर चेक करोगे ! इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आये है, जिसकी मदद से आप भी आसानी से अपना airtel mobile number check कर सकते है !
1. Airtel Number Check USSD Code
एयरटेल मोबाइल नम्बर चेक करने के लिए हम आपको airtel number check ussd code दे रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना airtel mobile number check कर सकते है ! ussd code पहले भी काम करता था और आज भी काम करता है इसलिए अपना मोबाइल नम्बर चेक करने के लिए सबसे best तरीका यही ussd code है !
जिसकी मदद से आप आसानी से अपना मोबाइल नम्बर चेक कर सकते है ! इसलिए हम आपको कुछ निम्नलिखित ussd code दे रहे है जिसका उपयोग करके आप अपना मोबाइल नम्बर चेक कर सकते है !
*1#
*282#
*1218#
*121*1#
*121*9#
*121*2#
आप ये सभी ussd code को dail करके अपना नम्बर जान सकते हो ! याद रहे ussd code एरिया के हिसाब से काम करते है ! इसलिए आप इन सभी ussd code को try कर के देख सकते हो ! क्युकी सभी एरिया के ussd code अलग अलग होते है, जो सभी जगह काम नही करते है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Jio Ka Number Kaise Nikale, How to Check My Jio Number, Jio No Check Code
2. Mobile Settings Se Airtel Number Check Kaise Kare
इसमें आपको अपने मोबाइल का नम्बर (airtel mobile number check) जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की settings को खोलना है, अब आपको यहाँ sim सेटिंग को on करना है ! यहाँ आपको आपका नम्बर दिख जायेगा ! बस आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में sim settings में जाना होगा ! यह setting आपके मोबाइल में कही भी हो सकती है, क्युकी sim setting सभी के फ़ोन में अलग अलग होती है !
3. Customer Care Par Call Kare Airtel Ka Number Kaise Nikale
तीसरे आप्शन में आप अपने airtel mobile number check करने के लिए आपको customer care को कॉल कर सकते है ! customer care को कॉल के के लिए आपको अपने मोबाइल 121 या 198 को dail करना है !
customer care को कॉल करते ही आपको आपको कंप्यूटर द्वारा आपको कुछ आप्शन सुनने को मिलेगे !
अब आपको अपने मोबाइल की services के लिए 1 दबाना है !
1 दबाते ही आपको आपका मोबाइल नम्बर और आपके मोबाइल से जुडी अन्य जानकारी को बताया जायेगा !
यदि ऐसा किसी कारणवश होता की आपका मोबाइल नम्बर ना बताया जाये तो आप customer care से बात कर सकते है !
बस वो आपसे कुछ सामान्य सी जानकारी पूछेगा जैसे की आपका नम्बर किसके नाम है इत्यादि !
4. Missed Call Se Airtel Ka Number Kaise Pata Kare
चोथा तरीका बहुत ही आसान है, जिसकी मदद से आप आपना एयरटेल मोबाइल (check airtel number) पता कर सकते है ! इसके लिए बस आपको किसी और नम्बर पर कॉल करना होगा ! यदि आपके मोबाइल में रिचार्ज नही है तो आप कॉल नही कर सकते है ! इस ट्रिक का उपयोग करने के लिए आपको मोबाइल नम्बर (airtel mobile number check) में कम से कम 1 रुपया होना बहुत जरुरी है ! इसके बिना आप इस ट्रिक का इस्तेमाल नही कर सकते है !
में आशा करता हु आप सभी को Airtel Ka Number Kaise Nikale & अपना मोबाइल नम्बर कैसे चेक करे अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में पूछ सकते है ! हमे आपके सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment