AppsHow to

Chalan Kaise Check Kare | चालान कैसे चेक करे ?

Chalan Kaise Check Kare:- जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के यातायात में कितनी तेज़ी हो चुकी है, जिसके चलते अब के समय सभी लोग बहुत जल्दी में ही रहते है और ऐसे में अक्सर हम जब भी कही जाते है तो जल्दबाजी में हम अपने गाडी के जरुरी डाक्यूमेंट्स कभी न कभी भूल जाते है, या फिर कई बार हम हेल्मेंट ही नही लगाते है. जिसके चलते हमारे अक्सर चालान हो जाते है.

अगर आपके साथ भी ऐसा हो चूका है या फिर आपके किसी जानकार आदमी के साथ ऐसा हुआ है और अब आप जानना चाहते हो, की गाडी का चालान हुआ है या नही. लेकिन आपको नही पता है की चालान कैसे चेक करे, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Step by Step बारीकी से चालान देखने का तरीका बताने वाले है. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Chalan Kaise Check Kare
Chalan Kaise Check Kare

Chalan Kaise Check Kare ?

यदि आप चालान चेक करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की चालान कैसे चेक करे, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जिससे की आप खुद से ही घर बैठे ऑनलाइन चालान चेक कर सकोगे.

1. आपको अपने मोबाइल में RTO Vehicle Information App को open कर लेना है, यदि यह app आपके पास नही है तो आप इसको नीचे दिए गए button पर क्लिक करके भी डाऊनलोड कर सकते हो.

2. App Open करके Challan Option पर क्लिक करना है.

3. इसके बाद आपको आपका चालान चेक करने के 3 ऑप्शन मिलेंगे, ( by RC, by DL, by Challan) आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन को choose कर सकते हो.

4. हम RC का इस्तेमाल करके चालान चेक करना चाहते है, तो हम by RC को Select करेगे. उसके बाद उसी के नीचे आपको अपने RC का नंबर ऐड करना है.

यह भी पढ़े:- WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare ?

यह भी पढ़े:- Simple Mehndi Design 2024 | Mehndi Design New ?

5. इसके बाद search option पर क्लिक करना है.

6. फिर आपके सामने आपके गाडी का चालान आ जायेगा. 

7. यदि आप चालान Receipt चाहते हो, तो Receipt के ऊपर क्लिक करके अपनी रिसीप्ट भी निकाल सकते हो.

चालान कैसे चेक करे
चालान कैसे चेक करे

FAQ in Hindi

चालान नंबर क्या है कैसे पता करे?

RTO Vehicle Information में Challan पर क्लिक करके by RC को सेलेक्ट कर RC Number ऐड करके सर्च पर क्लिक कर देना है. जहाँ पर आपको आपका चालान नंबर देखने को मिल जायेगा. इसके साथ ही साथ आपके चालान पर्ची में भी आपको चालान नंबर देखने को मिल जाता है.

बिहार में बाइक चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें?

आरटीओ के ऐप में आकर by DL को सेलेक्ट करके DL Number ऐड करके सर्च कर क्लिक करके अपना चालान चेक कर सकते हो.

चालान चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

Challan चेक करने के लिए आप RTO Vehicle Information का इस्तेमाल कर सकते हो.

चालान क्या होता है ?

चालान एक जुर्माना होता है, जोकि आपके Vehicle चालाते समय कुछ रूल्स निर्धारित किये जाते है और आप उन रूल्स को तोड़ देते है. जिसके बदले आपको चालान के रूप में जुर्माना देना होता है.

निष्कर्ष:- Chalan Kaise Check Kare

हमे उम्मीद है कि आपको Chalan Kaise Check Kare उसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button