Wallpaper Kya Hai | Transparent Live Wallpaper Kaise Lagate Hain ?
Transparent Live Wallpaper Kaise Lagate Hain – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की 3d Live Wallpaper kaise set Karen, क्युकी आज के समय बहुत से लोग अपने mobile screen में तरह तरह के wallpaper और नए नए प्रकार की themes व् launcher आदि लगाकर थक चुके है जिसके चलते अब आप कुछ नया try करना चाहते हो, जिससे की आपका mobile दिखने में और ज्यादा attractive लगे तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो !
क्युकी यहाँ पर हम आपको wallpaper kya hai के साथ ही साथ transparent live wallpaper kaise lagaye इसके बारे में जानगे ! जिससे की आप अपने mobile के आर पार आसानी देख सको ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको transparent live wallpaper kaise lagaya jata hai के बारे में आसानी से समझा सके !
Wallpaper Kya Hai ?
Wallpaper एक ऐसा background cover होता है, जोकि आपके devices के defalt screen को cover करता है और उसके उपर wallpaper में दिया हुआ चित्र हमारी screen पर दिखाया जाता है ! ये ज्यादातर operating system आदि में देखने को मिलते है ! यदि हम wallpaper को आसान शब्दों में समझने की कोशिश करे तो wallpaper एक प्रकार की image होती है जो हमीर devices की screen को हाईड करके wallpaper की live screen दिखाई जाती है ! जिसे हम wallpaper के नाम से भी जानते है !
Transparent Live Wallpaper Kaise Lagate Hain ?
यदि आप Transparent Live लगाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की wallpaper kaise set Karen तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप भी आसानी से 3d live wallpaper kaise lagaya jata hai के बारे में आसानी से जान सको !
- सबसे पहले आपको अपने mobile में Transparent Live Wallpaper app को install करना होगा, यदि आपको नही पता की Transparent Live Wallpaper app आप कहाँ से download कर सकते है तो हम आपको बता दे की आप इसको google play store और google दोनों जगह से बहुत ही आसानी से download कर सकते है !
- Transparent Live Wallpaper app download करने के बाद आप इस app को open करे ! app को open करते ही आपके सामने एक welcome screen दिखाई देगी, जहाँ पर आपको कई option देखने को मिलेगे, लेकिन आपको यहाँ पर 2nd Option Transparent वाले option को choose करना है !
- 2nd Option Transparent को choose करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Only This Time वाले option को select करना है !
- Only This Time select करते ही आपके सामने एक camera open हो जायेगा और उसके ही निचे bottom में एक Apply का Button भी दिखाई देगा ! आपको उस Apply Button पर click करना है !
- Apply Button पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Set as Desktop का option दिखाई देगा ! अब आपको उस Set as Desktop वाले option पर click करना है !
- Set as Desktop पर click करते ही आपके mobile में Transparent Live Wallpaper लग जायेगा ! जिससे की आप आसानी से अपनी mobile के आर पार देख सकते हो !
Read More: WhatsApp Chat Lock Kaise Kare ?
Read More: Spam Call Block Kaise Karte Hain ?
QnA in Hindi
3D Wallpaper क्या है ?
3D Wallpaper एक ऐसा live Wallpaper होता है जो हमें अपनी Creative Design और pattren के साथ भ्रम में डाल देता है और हमें सोचने पर मजबूर कर देता है की ये Real है या Fake, इस प्रकार के Wallpaper 3D Wallpaper कहलाता है !
क्या हम 3D Live Wallpaper को खरीद सकते है ?
जी हाँ, बिलकुल आप इन 3D Live Wallpaper को खरीद कर अपने mobile screen पर लगा सकते हो ! वैसे आप बिना खरीदे भी बहुत सारे एक से बढ़कर एक 3D Live Wallpaper download कर सकते हो !
क्या computer के लिए कोई Transparent Live Wallpaper है ?
अभी तक तो ऐसा देखा नही गया है की computer पर किसी ने live wallpaper लगाया हुआ है, यदि हम बात facts के अनुसार करे तो computer के लिए कोई Transparent Live Wallpaper नही है क्युकी Transparent Live Wallpaper उन्ही devices में काम करता है ! जिसके back part में camera हो ! ऐसे में ये आप भी जानते है की computer के back part में कोई camera नही होता है, जिसके चलते अभी के समय कोई भी Transparent Live Wallpaper computer में काम नही करेगा !
क्या 3D Clock को हम अपने एंड्राइड mobile में install कर सकते है ?
जी हाँ, आप 3D Clock को अपने एंड्राइड के किसी भी devices में आसानी से install कर सकते है ! वैसे तो इसके लिए बहुत सारे launcher मिल जाते है, जहाँ पर आपको एक साथ कई सारे live 3d wallpaper की facility प्रदान करता है !
Launcher क्या होता है ?
Launcher एक ऐसा application tool होता है, जो हमारे devices में मौजूद सभी चीजों को अपने launcher में set की हुई commands के अनुसार हमारे devices के सभी elements को उस launcher में set की गयी design के अनुसार हमारे एंड्राइड devices में मौजूद सभी tool के design को बदल देता है ! launcher कहलाता है !
क्या हम अपने mobile को computer के जैसे बना सकते है ?
जी हाँ, बिलकुल अपने mobile को बिलकुल computer के जैसा दिखने में बना सकते है ! इसके लिए आपको अपने mobile में Windows 8, Windows 10 Launcher का इस्तेमाल कर सकते है ! जो आपके mobile को देखने में बिलकुल computer जैसा बना देंगे !
Best Computer Launcher कौन कौन से है ?
Best Computer Launcher जानने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढना होगा ! जहाँ पर हमने आपको top 5 Best Computer Launcher apps के बारे में बताया है जो आपके mobile को बिलकुल computer जैसा बना सकते है !
- Computer launcher
- Microsoft Launcher
- Win-X Launcher
- Launcher 10
- Win 11 Launcher
Best Mobile Transparent Live Screen App कौन कौन से है ?
Best Mobile Transparent Live Screen App निम्नलिखित है जो हम आपको निचे points में बता रहे है !
- Transparent – Live Wallpaper
- Transparent Wallpaper – Transparent Live Wallpaper
- Transparent Live Wallpaper & Transparent Screen
- Transparent Screen Wallpaper
- Transparent Live Wallpaper
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को wallpaper kya hai और transparent live wallpaper kaise lagaya jata hai के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment