हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानगे की spam call block kaise karte hain, ये तो आपको पता ही होगा की आज के इस बढती tecnology के साथ ही साथ spam भी बहुत अधिक मात्र में बढ़ गया है जिसके आज के समय साभी लोग एक phone call की मदद से किसी को भी आसानी से ठग लेते है ! जिसके चलते बहुत से भोले भाले इस प्रकार की समाया का शिकार हो जाते है ! ऐसे में यदि आप भी इस प्रकार की समाया से जूझ रहे और आपको हर रोज़ दिन प्रतिदिन spam call या advertizment call आती है जो आपको कई प्रकार की scheme का offer प्रदान करती है !
ऐसे में यदि आप spam call block करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की block kaise karte hain तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की unkown spam number block kaise karte hain.
Table of Contents
Spam Kya Hota Hai ?
यदि आपको नही पता की spam ka matlab क्या होता है तो हम आपको बता देते है की जब कोई अंजान व्यक्ति हमें बड़ी तादाद में हमें बार बार massage या call करके offer प्रदान करता है और हमें लालच देकर उस offer को accept करने के लिए कहता है और उसके दिए हुए offer को select करके उसके offer को buy कर लेते है या फिर उसके कहे अनुसार उसकी commands को follow करते है जिससे की हमें की फाइनेंसियल समस्या का सामना करना पड़ता है spam कहलाता है !
Block Ka Matlab Kya Hota Hai ?
जब कोई व्यक्ति हमें बार बार msg या call करके तंग करता रहता है तो ऐसे में हम उसके number को block list में डाल देते है जिससे की वो हमें बार बार msg या call न कर सके ! इस प्रकार की प्रक्रिया ही block कहलाता है ! हमारे block कर देनें के बाद हमारे सामने वाला व्यक्ति हमें उस number से call नही कर सकता जिस number को हमने उसको block किया है !
Spam Call Block Kaise Karte Hain ?
यदि आपको बार बार call आ रहे और आप नही चाहते की आपको बार बार unknown number se call na aaye, ऐसे में यदि आपको फिर भी बार बार spam call आ रही है ! जिसके चलते आप spam call block करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की spam number block kaise karte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से spam call block कर सकते हो !
- सबसे पहले आपको अपने mobile के call setting में आ जाना है, यह call setting सभी mobile में अलग अलग लगाह पर होती है, इसलिए आपको simple अपने mobile के setting में आ जाना है और वह पर आपको call setting search कर लेना है !
- याद रहे हम आपको vivo mobile के call setting mobile के बारे में बता रहे है, इसलिए आपको अपने अपने mobile के call setting में आ जाना है, यदि आपके पास भी vivo mobile phone है तो आपको सबसे पहले अपने caller app को open कर ले उसके बाद आपको right side में दिखाई दे रहे 3 dot पर click करना है !
- 3 dot पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको call settings का option दिखाई देगा !
- अब आपको call settings वाले option पर click कर देना है, call settings पर click करते ही आपके सामने के new screen open होगी, जहाँ पर आपको कई सारे option देखने को मिलेगे !
- अब आपको Block Harassing Calls वाले option पर click कर देना है, Block Harassing Calls वाले option पर click करते ही आपके सामने कई सारे option देखने को मिलेगे, !
- अब आपको ये decide करना होगा की आप सभी unknown call को block करना चाहते है या फिर सिर्फ advertisement, insurance agent जैसे लोगो की call को block करना चाहते है !
- यदि आप सभी unknown call को block करना चाहते है तो आपको simple Block all unfamiliar incoming calls वाले option को on कर देना है !
- on करते ही आपके mobile number पर सभी unknown call automatic block होने लग जाएगी, जब भी आपके number पर कोई भी unknown call आएगी !
- यदि आप सिर्फ advertizment, phishing जैसी call को block करना चाहते हो तो आपको simple Advertisment और phishing जैसे option को on कर देना है ! on करते ही आपके mobile में आपके द्वारा दी गयी commands के अनुसार आपके phone में आने वाली call block होनी स्टार्ट हो जाएगी !
Read More – Photo Ko PDF Kaise Banaye
Read More – How to Delete Pinterest Account
Specific Number Block Kaise Karte Hain?
यदि आप नही चाहते हो की आपके mobile number पर आने वाली सभी unknown call सीधे block हो जाये बल्कि ऐसे में आप अपने mobile phone में कुछ specific spam call block करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की कुछ specific call block kaise karte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते हो ! जिससे की आप सिर्फ advertizment और agent की कॉल्स को आसानी block कर पायेगे !
- सबसे पहले आपको अपने caller app में आ जाना है और आपको right side में दिखाई दे रहे 3 dot पर click करना है, 3 dot पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Call Settings वाले option पर click करना होगा !
- Call Settings वाले option पर click करते ही आपके समाने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपको Block Harassing Calls का option दिखाई देगा !
- अब आपको Block Harassing Calls वाले option पर click करना है, Block Harassing Calls वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होगी, अब आपको यहाँ कुछ option दिखाई देंगे जैसे की advertisement, insurance agent.
- अब अप यहाँ से उन call को on करके block कर सकते हो, जिसको आपने अपने mobile phone call करने का access नही देना चाहते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को spam kya hota hai और spam call block kaise karte hain अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
4 Comments