How to Reach My First 5K Followers on YouTube
How to Reach My First 5K Followers on YouTube:- आज के समय सोशल मीडिया का युग है, जिसके चलते आज कल हर कोई influencer बना हुआ है, जिससे की वो Youtube और Instagram जैसे प्लेटफार्म से पैसा कमा सके. लेकिन आज हम इस पोस्ट में सिर्फ YouTube के बारे में बात करने वाले है. अगर आप भी एक New YouTube Creator हो, या फिर बनना चाहते हो, तो आपको पता होना चाहिये की शुरूआती दौर में YouTube Subscriber Increase करना बहुत ही मुश्किल होता है.
अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, जोकि How to Increase Subscriber on YouTube के बारे में जानना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की YouTube Subscriber Kaise Badhaye. तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको बारीकी से बताएगें की YouTube Subscriber Count कैसे बढाए.
Table of Contents
How to Reach My First 5K Followers on YouTube ?
YouTube पर Susbcriber बढाने का कोई भी Shortcut तरीका नही है और ना ही कोई एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप अपने Real Susbcriber बढ़ा सकते हो. यदि आपको सच में अपने Real Subscriber बढाने है तो आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो करना होगा. तभी आपके Views और Subscriber बढ़ेगें अन्यथा नही.
Video SEO Optimization के समय ध्यान रखने योग्य बाते:
1. अपने YouTube Video का Title Attractive ऐड करना होगा, जिसमे आपका Keyword आपकी विडियो को identify करता हुआ हो.
2. इसके बाद आपको अपने विडियो के Description में सबसे पहले अपने Title को ही Copy Pest कर दीजियेगा और उसके बाद अपने विडियो से जुड़े कम से कम 2 Hastag का इस्तेमाल करे.
3. अब 2 से 3 बार Enter करके अपने विडियो के टैग्स को ऐड कर देना है, जोभी आपने Research किये है.
4. यदि आप चाहे तो फिर से Enter मार कर अपने Social Media Link को ऐड कर सकते हो, जिससे की लोग आपके सोशल मीडिया पर भी आपके साथ कनेक्ट रह सके.
5. इसके बाद आपको अपने विडियो के लिए Unique Thumbnail बनाना होगा. क्युकी आधे से ज्यादा लोग तो आपके विडियो के Thumbnail को देखकर ही आपके विडियो पर क्लिक करते है.
Find Keywords Cross Verification :-
अगर आप चाहते हो, की आपके YouTube Channal पर ज्यादा से ज्यादा Views आये, तो इसके लिए आपको वो keywords find करने होंगे, जिसके उपर ज्यादा Views आ रहे है और Evergreen Keywords हो. तो उसके लिए आप निचे बताये गये पॉइंट्स को फॉलो करे.
Evergreen Keywords: ये वो Keywords होते है, जिसको लोग आज भी सर्च कर रहे हो और आगे आने वाले टाइम में भी सर्च करते रहेगें. उन्ही Keywords को हम Evergreen Keywords के नाम से जानते है.
1. सबसे पहले आपको अपने YouTube App में आ जाना है और जोभी Keyword के उपर Video बनाना चाहते हो, उस टॉपिक को सर्च करे, Keywords Add करते समय आपको YouTube उसी निचे और भी Keywords suggestions दे देगा. आपको जोभी आपको keywords सही लग रहे है वोभी आप Note कर सकते हो.
2. Keyword Search करके आपको 3 Dot पर क्लिक करके Search Filters पर क्लिक कर देना है.
3. और Upload Date पर क्लिक करके This Month को Select करना है.
4. Apply पर क्लिक कर देना है.
5. अब आपको सबसे ज्यादा Views वाली विडियो के उपर क्लिक करके, उसके चैनल में चले जाना है.
6. इसके बाद आपको उसके चैनल में भी सबसे ज्यादा Views वाली Video ही देखनी है, जोकि लगभग एक महीने के बिच में ही अपलोड की गयी हो. उसके बाद उसी विडियो के Title को कॉपी कर लेना है.
यह भी पढ़े:- WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare ?
यह भी पढ़े:- How to Read Encrypted Whatsapp Messages ?
Incognito Mode:
7. अब प्रोफाइल पर क्लिक करके Turn on Incoginoto Mode पर क्लिक करना है.
8. उसके बाद आपने जो टाइटल कॉपी किया था, वो सर्च करना है.
9. अब आपको देखना है की, जिस विडियो का आपने टाइटल कॉपी किया था, क्या वो विडियो आपको देखने को मिल रही है. यदि विडियो देखने को मिलती है तो आप इस टॉपिक के उपर विडियो बना सकते हो.
FAQ in Hindi
आपको Daily Quality Content अपलोड करने होंगे, जोकि ट्रेंडिंग हो. इसके साथ ही साथ अपने चैनल के उपर आपको consistent भी रहना होगा. तभी आप एक हजार रियल सब्सक्राईबर बढ़ा सकोगे.
इसके लिए आपको अपने चैनल पर consistent रहना होगा, और Long Video के साथ ही साथ Short Video भी अपलोड करते रहे. जोकि आपके Subscriber बढाने में आपकी मदद करेगी.
आपको अपने Video के Title और Description को SEO Optimised करना होगा. उसके साथ ही साथ आपको Tages और YouTube Thumbnails का भी ध्यान रखना होगा. तब कही जाकर आपकी Video रैंक हो पाएगी. इसके साथ ही साथ आपके विडियो की रैंकिंग इस बात पर भी निर्भर करती है की आपने जो Keyword Choose किया है, उसका Competition क्या है.
एक हजार सब्सक्राईबर होने पर आपको कुछ भी नही मिलता है बल्कि 1,000 Subscriber और 4,000 Watch Time कम्पलीट होने के बाद आपको YouTube Monetization Facility प्रदान करता है. जिससे आप Youtube Monetize करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो.
निष्कर्ष – How to Reach My First 5K Followers on YouTube
हमे उम्मीद है की आपको YouTube पर मेरे पहले 5K फॉलोअर्स तक कैसे पहुंचें या फिर YouTube Me Subscriber Kaise Badhaye से जुड़ी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी. जिससे की आप अपने Free Subscribers बढ़ा सकते हो. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.