How toWhatsApp

How to See Last Seen in WhatsApp if Hidden

WhatsApp Last Seen Kaise Check Kare Latest Trick in Hindi A2 Beginer - इसके लिए सबसे बेस्ट App हैं. Last Log इससे Last Seen एवं Online दोनों Check और Track भी कर सकते हैं.

How to See Last Seen in WhatsApp if Hidden – अगर आप अपने WhatsApp में किसी दोस्त का WhatsApp Hide Last Seen Kaise Dekhe ये खोज रहे है तो आप आज इस पोस्ट को पढ़ कर अपने किसी भी दोस्त का Hide Last Seen देख सकते है।

WhatsApp Last Seen Kaise Check Kare Latest Trick in Hindi A2 Beginer

WhatsApp Last Seen Kaise Check Kare Latest Trick in Hindi A2 Beginer – इसके लिए सबसे बेस्ट App हैं. Last Log इससे Last Seen एवं Online दोनों Check और Track भी कर सकते हैं. जैसा की आप जानते ही हैं की A2 Beginer ने अपने लेटेस्ट ट्रिक इन हिंदी में सिर्फ WhatsApp में लास्ट सीन हाईड कैसे करें ये बताया हैं. लेकिन चेक करने के लिए लास्ट लोग ( Last Log ) एप्प हैं. जिसे आप फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

WhatsApp Last seen not showing & See Last Seen in WhatsApp

दोस्तो ऐसा तब होता है जब आपके दोस्त ने अपने WhatsApp में अपना Last seen hide कर दिया होगा तब नही दिखता है आपको, इसी लिए आप ये खोज रहे हो इंटरनेट पर whatsapp last seen not showing in Hindi,

whatsapp ka last seen hide kaise kare


यही मैने आपको उपर के लाइन में बताया की आपके दोस्त जब अपना Last seen छुपा देते है तो आपको नही दिखता है

तो ये whatsapp ka last seen hide kaise kare in Hindi,

  1. सबसे पहले आप अपना WhatsApp Open करें,
  2. फिर तीन लाइन के Option पर click करे
  3. अब Settings के Option पर क्लिक करे
  4. फिर Account Settings पर क्लिक करे
  5. अब Privacy सेटिंग्स में जाए
  6. अब यह आपको एक ऑप्शन दिखेगा Last Seen इसपर क्लिक करे
  7. जिस आप अपना Last Seen दिखाना चाहते हो वो आप Select कर लीजिए मैं My Contact सेट कर दिया,

तो कुछ इस तरह से आप अपने whatsapp ka last seen hide kar Sakte है,

See Last Seen in WhatsApp

how to see last seen in whatsapp if hidden


अगर किसी ने अपना लास्ट सीन Hidden रखा होगा तो उसे आप कैसे देख सकते है,
तो इसके लिए आपको एक Apps अपने फोन में रखना होगा तब जाकर आप ये काम कर सकते है

  • App का डाउनलोड लिंक मैने आपको नीचे दे रखा हु,
  • आप App को open करे
  • फिर उपर आपको एक + का Option दिखेगा उस पर क्लिक करे,
  • अब यहां पर आप उसका नंबर add कीजिए जिसका Last Seen देखना चाहते है,
  • अब उसका Name भी लिख दीजिए,
  • अब ok पर क्लिक कीजिए
  • अब यह पर आपको उसका लास्ट सीन दिख जायेगा,

इसे भी पढ़ेBlock Number Unblock – How to Unblock Blocked Number

Android App for WhatsApp Hide Last Seen Kaise Dekhe

iOS iPhone App for WhatsApp Hide Last Seen Kaise Dekhe

WhatsApp Hide Last Seen Kaise Dekhe

तो कुछ इस तरह से आप किसी का भी लास्ट सीन देख सकते है अगर उस ने अपना लास्ट सीन छुपा कर रखा होगा तो,

WhatsApp User Last Seen Kyu Chupate Hai

दोस्तो जब कोई देर रात तक अपने WhatsApp पर Online रहते है और वो किसी को बताना भी नही चाहते है की में देर रात तक Online था, इसलिए वो अपना Last Seen छुपा कर रखते है,

सोचो की अगर अपना Last seen वो show करा देगा तो उसे बताना पड़ेगा की रात को 3 बजे तक Online हो कर क्या कर रहा था या रही थी इसलिए WhatsApp में एक सेटिंग्स है जिससे लोग अपना Last Seen छुपा लेते है या तो Hide कर लेते है जिससे किसी को कुछ पाता ना चले की में व्हाट्सएप पर कब ऑनलाइन आया कब offline गया कोई जान न सके

WAStat App WhatsApp Online Tracker Kya Hai

WAStats App WhatsApp Online Tracker ये एक WhatsApp Online Offline Notification Tracker App है इस App से आप किसी भी दोस्त का नंबर डाल कर ये पता लगा सकते है की वो दोस्त कब अपने WhatsApp को खोला और कब बंद किया,

इसका मतलब वो अपने WhatsApp पर कब Online आया और कब Offline गया ये सब कुछ आप WAStats App WhatsApp Online Tracker से पता कर सकते है यहां तक कि आप ये सब कुछ भी पता कर सकते है –

  • Block Number Ka DP Kaise Dekhe
  • Block WhatsApp Ka Last Seen or Online Kaise Dekhe

  • Or See Hide Last Seen in WhatsApp

अभी मैने आपको उपर बताया ही, तो बस आप Naya Apps Website में बने रहे आपको ऐसे ही Tips and Tricks लाते रहते है।

3/5 - (10 votes)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button