Mobile se gmail account kaise remove kare – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की gmail account delete kaise kare, क्युकी कई बार हमारा account हैक हो जाता है या फिर हमारे पास multiple sources के लिए multiple gmail account होते है ! ऐसे में हम अपने जीमेल account को delete करना चाहते है, जिससे की हम अपने आप को या फिर अपनी privacy को secure रख सके लेकिन ऐसे में आपको नही पता होता है की email id delete kaise kare. तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसान शब्दों में आसानी से समझा सके की google account delete kaise karen.
Table of Contents
google account kya hota hai ?
Google account एक ऐसा account है जिसकी मदद से अहम internet की दुनिया को explor कर सकते है, यानि की google account हमें internet की दुनिया में सभी चीजों को crawl करने की अनुमति प्रदान करती है ! यदि हम इसको आसानी भाषा में समझे google account एक ऐसा account होता है जिसके बिना आप किसी भी device में internet को explor नही कर सकते है !
यदि आप mobile या computer से internet को एक्सेस करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको gmail account की जरुरत होगी, क्युकी इसी की मदद से internet में किसी भी account तक पहुच सकते है ! इसका मतलब ये नही की आप बिना जीमेल के बिना आप internet access नही कर सकते, आप internet तो access कर सकते है परन्तु यदि आप किसी भी account में visit करना चाहते है तो इसके लिए आपको gmail account की जरुरत ही पड़ेगी !
gmail account delete kaise kare ?
यदि आप अपने device में gmail id को delete करना चाहते है परन्तु आपको नही पता की gmail account kaise delete kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से gmail account को delete कर सकते है !
मोबाइल से जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करे
- सबसे पहले आपको उस जीमेल account में login हो जाना है, जिस जीमेल id को आप डिलीट करना चाहते है.
- उसके बाद अब आपको right side में top में दिखाई दे रहे profile icon पर click करना है.
- Profile पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको आपकी जीमेल आईडी के निचे ही एक Google Account का option दिखाई देगा, अप आपको उसके उपर click कर देना है.
- Google Account पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होगी,
- जहाँ पर आपको कई सारे tabs दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Data and Privacy वाले option पर click करना है,
- Data and Privacy पर click करते ही आपके सामने एक फिर से new screen खुलेगी !
- अब आपको screen crawl करके सबसे last में आ जाना है, जहाँ पर आपको Delete your Google Account का option दिखाई देगा.
- आपको उस Delete your Google Account वाले option पर click करना होगा,
- जैसे ही आप Delete your Google Account पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होती है,
- जहाँ पर आपको आने जीमेल account का password add करना है.
- Gmail Account Password डालने के बाद आपको उसके निचे दिए हुए Next Button पर click करना होगा.
- Next button पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होगी,
- जहाँ पर आपको screen crawl करके सबसे last ले आ जाना है.
- और दिए हुए check box पर click करना होगा और उसके निचे Delete Account वाले option पर click करना होगा.
- Delete Account वाले option पर click करते ही आपका जीमेल account Permanently delete हो जायेगा.
यह पोस्ट भी पढ़े – Gmail account delete kaise kare, Gmail Account Disabled
mobile se gmail account kaise remove kare ?
यदि आप अपने mobile से gmail id को remove करना चाहते है और आपको भी तक समझ नही आ रहा की आप अपने android mobile से gmail account kaise delete kare, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से जीमेल account को remove कर सकते हो !
- सबसे पहले आपको अपने mobile की settings में आ जाना है और उसके बाद आपको Accounts & Sync वाले option पर click करना होगा.
- Accounts & Sync पर click करते ही आपके सामने new screen खुलेगी,
- जहाँ पर आपके mobile में जितने भी जीमेल account add है वो सभी दिखाई देंगे !
- अब आपको यहाँ जिस भी जीमेल account को अपने mobile से delete करना चाहते है आपको उस जीमेल के उपर click करना होगा.
- जीमेल पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होगी,
- जहाँ पर आपको निचे bottom bar में 2 option दिखाई देंगे.
- पहला Delete Account और दूसरा Sync Now, अब आपको यहाँ पर Delete Account वाले option पर click करना होगा,
- Delete Account वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी ! जहाँ पर आपको ok option पर click करना है ! ok पर click करते ही आपके mobile से gmail account delete हो जायेगा ! इस प्रकार से आप अपने mobile के जीमेल account को delete कर सकते है !
apni email id kaise check karen ?
यदि आप अपने जीमेल id को भूल गये है की आपकी gmail id क्या है तो ऐसे आपको नही पता की gmail id को कैसे check कर सकते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपने gmail id व् जीमेल account check kar सकते हैं !
- सबसे पहले आपको अपने mobile के Gmail में आ जाना है.
- और उसके बाद आपको right side में दिखाई दे रहे profile icon पर click करना है !
- Profile पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपका gmail account दिखाई देगा ! इस प्रकार से आप अपनी gmail id को check कर सकते है !
क्या मोबाइल से Gmail Remove करने से वो Delete हो जाएगा?
जी नहीं. अगर आप अपने ईमेल आईडी या जीमेल आईडी को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है. तो आपको कोई और तरीक़ा लगाना होगा, सिर्फ़ मोबाइल से रिमूव करने से वो आपके फ़ोन से रिमूव होगा. अगर हमेशा के लिए अपने ईमेल को रिमूव करना है यानी की डिलीट तो नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें.
Mobile se gmail account kaise delete kare
मोबाइल से अगर आप अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट कर देते है. तो इसका मतलब वो आपका permanent के लिए आप उसे डिलीट कर रहे है, मतलब भविष्य में उसे आप फिर use नहीं कर पायेंगे अगर आपने सोच लिया है कि मुझे मेरा जीमेल अकाउंट डिलीट करना है. तो नीचे बताये गये स्टेप्स को ध्यान से फ़ॉलो करे और जीमेल सफलता पूर्वक डिलीट कर ले.
Step 1. Gmail Account permanently delete करने के लिए सबसे पहले गूगल ऐप को खोलें.
Step 2. अब ऊपर अपने प्रीफ़ाइल वाले ऑप्शन पर टैप करें.
Step 3. इसके बाद Manage your google account पर क्लिक करें.
Step 4. फिर Data & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 5. फिर स्क्रोल करके एक लास्ट में आये, फिर Delete a google service के ऊपर टैप करें.
Step 6. इसके बाद अपना पासवर्ड डाले.
Step 7. फिर Next बटन पर क्लिक करें. और फिर Delete a service पर टैप करते ही आपका Gmail अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.
QnA in Hindi
क्या gmail account permanently delete कर सकते है ?
जी हाँ, आप gmail account permanently delete कर सकते है !
Mobile से जीमेल id कैसे हटाये ?
Mobile से जीमेल हटाने के लिए आपको अपने mobile की सेटिंग में जाना होगा और वहां पर google account में जाकर अपनी gmail id remove करना होगा ! इस प्रकार से आप किसी भी devices में अपनी gmail id को remove कर सकते है !
मैं chrome browser की मदद से gmail id को कैसे remove कर सकता हूँ ?
यदि आप chrome browser की मदद से जीमेल id को remove करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले gmail id को login करना होगा और फिर हमारे द्वारा उपर बताये गये steps को follow करके आसानी से gmail id को remove कर सकते है !
क्या मैं बिना password के gmail id को delete कर सकता हूँ ?
जी बिलकुल नही, आप बिना password के आप जीमेल id को delete नही कर सकते है !
क्या मैं बिना mobile number के जीमेल account बना सकता हूँ ?
जी हाँ, आप बिना number के भी gmail account बना सकते है, लेकिन यदि आपको जीमेल से कोई समस्या आती है या किसी कारणवश आपका जीमेल delete या ban हो जाता है तो ऐसे में आप use वापस से recover नही कर सकते है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को gmail account delete kaise kare व् apni email id kaise check karen अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
2 Comments