How toWhatsApp

मुझे WhatsApp डाउनलोड करना है अभी, Download WhatsApp

मुझे WhatsApp डाउनलोड करना है अभी - सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है, WhatsApp लिखकर सर्च कर देना है, बसे टॉप में WhatsApp दिखाई देगा, Install बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना हैं.

मुझे Whatsapp डाउनलोड करना है अभी | How To Download Whatsapp

नमस्कार दोस्तों, आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग में बहुत-बहुत स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम व्हाट्सएप एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें हम लोग जानेंगे कि व्हाट्सएप क्या है, व्हाट्सएप को कैसे डाउनलोड करें, मुझे WhatsApp डाउनलोड करना है अभी, प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को डाउनलोड करें, व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट से प्ले स्टोर डाउनलोड करें’

अगर आप ‘मुझे Whatsapp डाउनलोड करना है अभी’ के लिए आर्टिकल खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको whatsapp download karna hai से संबंधित हर एक प्रकार की जानकारी देने वाले हैं तो आप से अनुरोध करेंगे कि इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

जैसा कि आपको पता ही होगा दोस्तों कि व्हाट्सएप दुनिया की सबसे Popular Messaging Application है जो हर किसी के फोन में होता ही है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप आपके फोन से अपने आप कट हो जाता है या फिर अनइनस्टॉल हो जाता है तब ऐसी स्थिति में आप व्हाट्सएप को यूज नहीं कर पाते हैं तथा इसके अलावा कभी-कभी हमें व्हाट्सएप डाउनलोड करने में भी प्रॉब्लम आती है जिसके बारे में हमें इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी दी है।

व्हाट्सएप क्या है — what is WhatsApp in Hindi

व्हाट्सएप एक ऑनलाइन चैटिंग प्लेटफार्म है जिसे 18 अक्टूबर 2010 में रिलीज किया गया था। WhatsApp Messenger या WhatsApp एक प्रकार का Instant Messaging मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने खरीदा है।

दुनिया की सबसे अधिक पॉपुलर चैटिंग एप्लीकेशन WhatsApp है जिसकी अगर हम लोकप्रियता की बात करें तो Top Messaging Applications के सूची में WhatsApp सबसे प्रथम स्थान पर आता है। गूगल प्ले स्टोर में व्हाट्सएप के 500 करोड़ से भी अधिक के यूजर्स हैं और इस एप्लीकेशन को 4.2 की रेटिंग प्राप्त है।

आप फ्री मैसेजिंग और वीडियो कॉल भी WhatsApp में कर सकते हैं। व्हाट्सएप एप्लीकेशन को 180 से भी अधिक देशों में यूज़ किया जाता है और व्हाट्सएप के यूजर्स लगभग 2 बिलियन के आसपास हैं। WhatsApp App को Android, iOS, ब्लैकबेरी और नोकिआ सहित अन्य कई प्रकार के डिवाइस में भी उपयोग किया जाता है।

Latest WhatsApp New Update 2022

व्हाट्सएप एक बहुत बड़ी मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसके वजह से व्हाट्सएप अपने Best WhatsApp Features के लिए हमेशा कुछ ना कुछ चेंजेस करते रहता है।‌ हाल ही में व्हाट्सएप में 12 सितंबर 2022 में कुछ नए बदलाव किए हैं जिसके बारे में नीचे सूची बनाया गया है —

  • व्हाट्सएप में अगर आपने किसी का मैसेज नहीं पढ़ा है तो आप “अपठित” फिल्टर का प्रयोग करके Unread Messages को बहुत आसानी से पढ़ सकते हैं।
  • अगर आपने व्हाट्सएप में किसी मैसेज को Delete For Me किया है तो उसे आप कुछ सेकंड के लिए undo कर सकते हैं।
  • WhatsApp Group में अगर कोई यूजर्स उल्टे सीधे या विवादित मैसेज करता है तो एडमिन उसके मैसेज को Delete For Everyone करके डिलीट कर सकता है। ‌
  • जब आप किसी WhatsApp Group से बाहर होते हैं तो उसकी जानकारी सिर्फ ग्रुप के एडमिन को ही होती है। ‌
  • जब कोई यूजर्स व्हाट्सएप के स्टेटस में कोई लिंग शेयर करता है तो उसे आप क्लिक करके प्रीव्यू देख सकते हैं कि उसमें क्या है। ‌

मुझे WhatsApp डाउनलोड करना है अभी

जब हम व्हाट्सएप के नए यूजर्स बनने वाले होते हैं या फिर अपने मोबाइल फोन में पुनः व्हाट्सएप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके मन में सवाल होगा कि मुझे WhatsApp डाउनलोड करना है अभी‌ जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में पूरी तरह से जानकारी देने वाले हैं इसलिए दोस्तों अगर आप भी How To Download Whatsapp के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत इंपोर्टेंट होने वाला है क्योंकि how to download WhatsApp in Hindi के बारे में हम आपको नीचे की पंक्तियों में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

यह पोस्ट भी पढ़े – Sunflower oil – সূর্যমুখী তেলের উপকারিতা এবং অপকারিতা।

व्हाट्सएप डाउनलोड करने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसको आप सामान्य तौर पर गूगल प्ले स्टोर से भी कर सकते हैं लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप तीन ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसको फॉलो करके आप बहुत आसानी से WhatsApp app को अपने मोबाइल फोन या फिर किसी भी डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले हम आपको गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड करना बताएंगे उसके बाद व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बारे में बताएंगे और तीसरे पॉइंट में आप हमारी वेबसाइट से डायरेक्ट व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए हम आपको लिंक भी देने वाले हैं।

प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को डाउनलोड करें — Download Whatsapp From Play Store

यदि आपके फोन में किसी टेक्निकल कारणों की वजह से व्हाट्सएप इंस्टॉल हो जाता है या फिर बार-बार कट हो जाने का प्रॉब्लम आता है तो आप अपने व्हाट्सएप को पूरी तरह से डिलीट करके पुनः एक बार गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर से व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसके बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं —

  • सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में WhatsApp Messenger लिखकर सर्च कर देना है।
  • इसके बाद जो रिजल्ट सबसे टॉप में दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आप WhatsApp Messenger को अपने मोबाइल फोन में या फिर किसी भी डिवाइस में इंस्टॉल कर लें।
  • आप WhatsApp Messenger में अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई कर लें इसके बाद आप व्हाट्सएप का यूज कर सकते हैं।

Download Whatsapp From Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.whatsapp

व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट से व्हाट्सएप को डाउनलोड करें — Download Whatsapp From Whatsapp Official Website

गूगल प्ले स्टोर में किसी Technical Issue या किसी अन्य कारण से डाउनलोड नहीं होता है या फिर आप गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप की ऑफिशल वेबसाइट से व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं। Download Whatsapp From Whatsapp Official Website के लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके बताने वाले हैं जिसको फॉलो करके आप बहुत आसानी से व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं —

मुझे Whatsapp डाउनलोड करना है अभी Step by Step

  • सबसे पहले आपको यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है जिसको क्लिक करने के बाद आप व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट में पहुंच जाएंगे।

WhatsApp Official Website Link – https://www.whatsapp.com/

  • अब आपको व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देगा। एक एंड्रॉयड फोन के लिए और दूसरा आईफोन के लिए जिसमें आपको अपने डिवाइस के अनुसार सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल कर सामने आएगा जिसमें download WhatsApp पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद व्हाट्सएप एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
मुझे WhatsApp डाउनलोड करना है

हमारी वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड करें — Download Whatsapp From Our Website

अगर आप गूगल प्ले स्टोर से या फिर व्हाट्सएप के ऑफिशल वेबसाइट से व्हाट्सएप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं या फिर वहां पर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप हमारे वेबसाइट से भी व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे की ओर एक लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Whatsapp From Our Website – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.whatsapp

WhatsApp इस्तेमाल करने के फायेदे क्या होते हैं — What are the benefits of using WhatsApp

अब हम आपको बताएंगे कि WhatsApp इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे है फायेदे होते हैं —

  • WhatsApp को आप iPhone, Android और Windows Phone में भी चला सकते हैं।‌
  • व्हाट्सएप में आप किसी को भी अनलिमिटेड मैसेजेस और दुनिया के किसी भी जगह में भेज सकते हैं।
  • व्हाट्सएप मैसेज में आप किसी के कॉन्टैक्ट्स नंबर, फोटोस, वीडियोस और अन्य डाक्यूमेंट्स भी भेज सकते हैं।
  • अगर आप व्हाट्सएप में किसी को मैसेज करते हैं तो blue tick के द्वारा आपको तुरंत पता चलता है कि उसने आपके मैसेज को देखा है या नहीं।
  • इसमें आप किसी को अपने वर्तमान जगह की लोकेशन को भी भेज सकते हैं।
  • व्हाट्सएप में आप अपना एक ग्रुप भी बना सकते हैं जिसमें अधिक से अधिक 256 व्हाट्सएप मेंबर्स हो सकते हैं। ‌
  • यह एप्लीकेशन पूरी तरह से फ्री है जिसमें आप अनलिमिटेड वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं। ‌

निष्कर्ष (Conclusion): मुझे Whatsapp डाउनलोड करना है अभी

हमने इस आर्टिकल में Whatsapp क्या है, मुझे whatsapp डाउनलोड करना है अभी और व्हाट्सएप के फ़ायदे के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है।

मुझे उम्मीद है दोस्तों कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए आप कमेंट बॉक्स में अपना राय हम तब भेज सकते हैं। ‌

Rate this post

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button