WhatsApp Video Not Downloading | WhatsApp Video Not Playing ?
WhatsApp Video Not Downloading – व्हाट्सएप वीडियो नॉट डाउनलोडिंग को ठीक करने के लिए 1. Update WhatsApp, 2. Clear Cache, 3. Switch Off & On...

व्हाट्सएप वीडियो नॉट डाउनलोडिंग (WhatsApp Video Not Downloading) – पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप में व्हाट्सएप वीडियो के डाउनलोड से संबंधित एक समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसे लेकर यूजर्स काफी परेशान हैं. कई लोगों ने तो हैशटैग WhatsApp Video Not Downloading के साथ ट्वीट भी किया है. ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो घबराने की कोई बात नही है. क्योंकि इस पोस्ट में हमने इस समस्या का समाधान करने का तरीका भी बताया है. इसलिए पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें.

Table of Contents
WhatsApp Video Not Playing
हमारे व्हाट्सएप पर यदि कोई वीडियो आता है तो हम जैसे ही उसपर क्लिक करते हैं वो डाउनलोड होने के साथ साथ चलता भी है. लेकिन पिछले दो तीन दिन से व्हाट्सएप पर आने वाला कोई भी वीडियो ना तो डाउनलोड हो रहा है और ना ही चल रहा है. जिसके कारण यूजर्स काफी परेशान है. चूंकि व्हाट्सएप के जरिए लोग कुछ इंपोर्टेंट काम भी निपटा लेते हैं इसलिए वो इस प्रोब्लम का सॉल्यूशन जल्द से जल्द चाह रहे हैं. बहुत सारे लोग यूट्यूब, गूगल आदि पर सर्च कर रहे हैं WhatsApp Video Not Playing ताकि इसे फिक्स करने का कोई उपाय मिल सके. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप खुद से इस प्रोब्लम को सॉल्व कर सकते हैं. तो आइए देखते हैं कि इसके लिए क्या करना होगा
Read More: WhatsApp Se Khud Ko Unblock Kaise Kare 2022 ( 100% working )
Read More: WhatsApp Online Tracker Free Lifetime, without Subscription, Free App 2022
WhatsApp Video Not Downloading
व्हाट्सएप वीडियो नॉट डाउनलोडिंग को ठीक करने के लिए 1. Update WhatsApp, 2. Clear Cache, 3. Switch Off and On phone, 4. Change your WhatsApp version जी हाँ यह समस्या WhatsApp के New वर्शन में हो रहाँ है तो, WhatsApp Video Not Playing और WhatsApp Video Not Downloading को ठीक करने के लिए आपको गूगल से WhatsApp Beta वर्शन 2.23.8.19 डाउनलोड करना होगा. फिर आपका यह प्रॉब्लम सोल्व हो जाएगा.
कई लोगो whatsapp video not downloading को आम समस्या समझकर इसे इग्नोर कर रहे हैं. और सोच रहे हैं कि कुछ देर के बाद ये ऑटोमैटिक फिक्स हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स ने इसे एक्सपीरियंस किया है. और वो एकदम से परेशान कि आखिर क्यों WhatsApp Video Download Nahi Ho Raha Hai. हमने अपने अनुभव के आधार पर इस प्रोब्लम को फिक्स करने के शत प्रतिशत संभावित समाधान बताने का प्रयास किए हैं. जिसे आप भी अपने फोन में अप्लाई कर ठीक कर सकते हैं.
WhatsApp Video Gallery Me Save Nahi Ho Raha Hai
दोस्तों, यदि आपके व्हाट्सएप में भी WhatsApp Video Download Problem है और आपके भी व्हाट्सएप पर आया हुआ किसी भी तरह का WhatsApp Video Gallery Me Save Nahi Ho Raha Hai. तो आप इन चार मेथड्स को फॉलो कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
व्हाट्सएप वीडियो नॉट डाउनलोडिंग ठीक करने के 4 तरीके
1. Update WhatsApp
व्हाट्सएप के अंदर यदि कोई भी प्रोब्लम आती है, तो सबसे पहले हमें व्हाट्सएप को अपडेट करना चाहिए. क्योंकि अभी फिलहाल में whatsapp video not playing वाला जो प्रोब्लम व्हाट्सएप में आया है. उसका कारण ये भी हो सकता है कि हमारा व्हाट्सएप कई दिनों से अपडेट ना हुआ हो. और पुराने वर्जन में ही हो. इसलिए सबसे पहले व्हाट्सएप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर लेना है.
2. Clear Cache
यदि WhatsApp Video Download Failed Problem हो रहा है. तो एक नजर स्टोरेज स्पेस पर भी जाता है. क्योंकि जब स्पेस फुल हो जाता है तो व्हाट्सएप स्टोरेज का Cache data को क्लियर करना बहुत जरूरी होता है. ये वैसे डाटा है जो टेंपरेरी रूप से ऐप्स स्टोरेज में सेव हो जाते हैं. और स्पेस भरते है. इसलिए video not downloading in whatsapp को ठीक करने का ये मैथड भी काफी कारगर है.
3. Switch Off and On phone
लगातार कई घंटो तक फोन यूज करने या किसी ऐप्स को कंटीनॉयस यूज करने से भी कई बार ऐप्स मिसबिहेव करना शुरू कर देते हैं. और ठीक तरह से काम नही कर पता है. फोन को थोड़े देर के लिए रेस्ट देने से ऐप वापस से ठीक काम करने लगता है. इसलिए whatsapp video not downloading को ठीक करने में फोन को Switch Off and On करना काफी मददगार साबित हो सकता है.
4. Change your WhatsApp version, Old version me nahi ho rha hai
ढेर सारे यूजर्स ने इसे एक्सपीरियंस कर ट्वीट किया है. कि WhatsApp Me Video Download Nahi Ho Raha Hai वाला प्रोब्लम व्हाट्सएप के नए वर्जन में ही सिर्फ हो रहा है. पुराने वर्जन में ऐसी कोई समस्या नहीं आ रही है. और व्हाट्सएप बिल्कुल ठीक तरीके से चल रहा है. इसलिए आप अपने व्हाट्सएप वर्जन को चेंज कर वापस से ओल्ड वर्जन वाले व्हाट्सएप को डाउनलोड कर ले. ताकि व्हाट्सएप वीडियो के डाउनलोडिंग वाले समस्या से निजात पा सकें.
WhatsApp Video Download Failed Problem
ऊपर दिए हुए ये चारों मैथड इस प्रोब्लम को फिक्स करने में काफी इफेक्टिव साबित हो रहे है. आप भी इन मेथड्स को अपने फोन में अप्लाई कर इस समस्या को ठीक कर सकते हैं. और हां, ये जो चार तरीके हमने बताए हैं ये ना सिर्फ WhatsApp Video Download Problem को ठीक करेगा. बल्कि आगे यदि और कोई ऐसी प्रोब्लम व्हाट्सएप में आती है तो उन्हें भी ठीक करने में ये काफी मददगार होंगी.
Conclusion:-
उम्मीद है कि आपको WhatsApp Video Not Downloading, WhatsApp Video Not Playing, WhatsApp Video Download Failed Problem का एक बेहतर और इफेक्टिव सॉल्यूशन इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा. और आपका प्रबोलेम भी फिक्स हो गया होगा.यदि इसे लेकर और कोई प्रश्न है तो कमेंट्स करें. और साथ में अपने कीमती सुझाव और सलाह देना न भूलें.