InternetWhatsApp

+92 Country Code WhatsApp Call & Message in Hindi, +92 Kaha Ka Code Hai

+92 Country Code: +92 से स्टार्ट नंबर से WhatsApp कॉल या मैसेज आए तो कभी भी:- उस कॉल को रिसीव न करें. मैसेज का रिप्लाई न दें या हो सके तो सीन हो ना करें. कभी भी उस नंबर पर कॉलबैक या कॉन्टैक्ट करने की कोशिश न करें.

+92 Country Code WhatsApp Call & Message in Hindi, +92 Kaha Ka Code Hai

दोस्तों, Country Code को लेकर आपके मन में इसे जानने की इच्छा जरूर हो रही होगी तो उसी के बारे में हम इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे.

+92 Country Code

हर देश का एक country code होता है. हम देखते हैं किसी भी फोन नंबर के आगे +91 लिखा हुआ होता है, या कोई भी कॉन्टैक्ट नंबर +91 से ही शुरू होता है. जैसे +91985***56. तो ये जो +91 है, इसे ही country code कहते है. भारत में आपने आजतक जितने भी फोन नम्बर देखा होगा चाहे वो किसी का भी हो प्रधानमंत्री, आई ए एस या कोई भी वीआईपी पर्सन हो सभी के नंबर के शुरू में +91 लगा हुआ रहता है. मतलब +91 भारत का country code है. इसी तरह सभी देश के अलग अलग कंट्री कोड होते हैं. तो आइए जानते हैं कि 92 किस देश का Country Code है.

92 किस देश का कोड है

हर एक देश का अपना यूनिक Country Code होता है. और देश के हर नागरिक के लिए यह यूनिफॉर्म यानी समान रहता है. हर आदमी के फोन नंबर के आगे कंट्री कोड होना कंपलसरी है. +92 हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का country code है. वहां के हर फोन नंबर या कॉन्टैक्ट नंबर के शुरू में +92 होता है है जैसे +928532****01. तो अब आप जान चुके है की 92 पाकिस्तान देश का कोड है.

+92 WhatsApp Messages or Call

92 Country Code WhatsApp Call In Hindi – आज के बढ़ते हुए डिजिटलाइजेशन के दौर में हर हाथ में समर्टफोन, डेटा और सोशल मीडिया उपलब्ध है. डिजिटल दुनिया ने हमारे कामों को आसान बनाया है, और समय की बचत जरूर करता है. लेकिन यह कभी कभी हानिकारक और खतरनाक भी साबित हो सकता है. आए दिन हम फ्रॉड बाजी के केसेज मामले के बारे में सुनते हैं. उसी तरह +92 वाले कॉल और मैसेज पूरी तरह से फ्रॉड है. तो अगर आपको भी 92 Country Code से WhatsApp Messages या WhatsApp Call आये तो उसे तुरंत डिसकनेक्ट कर दे. उस कॉल का जवाब तभी दीजिये जब आप उस व्हाट्सप्प नंबर से परिचित हो.

+92 Country Code WhatsApp
+92 Country Code WhatsApp Call

Read more: Carefast Private Number App, प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें

जब हमारे देश का कंट्री कोड +91 है तो यहां 92 वाले नंबर का कोई एक्सेस ही नहीं होना चाहिए लेकिन हमारे व्हाट्सएप पर कभी कभी +92 से शुरू होने वाले नंबर से मैसेज आता है या कॉल होता है. जो बिल्कुल फ्रॉड और गलत है. और सामान्यतः हम उसे ओपन करके देखने लगते हैं या कॉल बैक करके देखते हैं कि शायद ये नम्बर किसी अपने का तो नही. और जब हम उससे कोटैक्ट करते है तो हमे लालच देकर पैसों की डिमांड की जाती है, यूपीआई पिन एवम पासवर्ड पूछा जाता है और भी तरह तरह के अपराधिक काम किए जाते हैं.

+92 वाले कॉल आने पर क्या करें?

पाकिस्तान वैसे भी हमारा दुश्मन देश है और बहुत सारी आतंकी और अपराधिक गतिविधियों का जड़ है। सोशल मीडियास,हैकिंग और ऐप्स के एक्सेस से हमारा नंबर लेकर फ्रॉड काम की जाती है। तो आप बिल्कुल साफ तौर पे समझ लीजिए कि जब भी कभी +92 से स्टार्ट नंबर से कॉल या मैसेज आए तो कभी भी:-

  • उस कॉल को रिसीव न करें.
  • मैसेज का रिप्लाई न दें या हो सके तो सीन हो ना करें.
  • कभी भी उस नंबर पर कॉलबैक या कॉन्टैक्ट करने की कोशिश न करें.

+92 वाले कॉल्स और मैसेज पाकिस्तान के हैं यानी पूरी तरह फ्रॉड एवम फॉल्स है. इंडिया में इसका कोई मतलब नही है क्योंकि हमारे देश का कंट्री कोड +91 है.

निष्कर्ष:- +92 Country Code

उम्मीद करता हु कि आपको Country Code क्या है? भारत का country code kya hai? +92 Country Code एवं+92 WhatsApp message or call आदि का उत्तर और मतलब समझ आ गया होगा और आप ऐसे कॉल्स को रिसीव भी नही करेंगे। यदि इसे लेकर आपके मन में अब भी कोई प्रश्न है तो हमे कॉमेंट्स करके बताएं। और अपने सुझाव और रिव्यू कमेंट्स करें कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है या नही।

3.3/5 - (3 votes)

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button