Twitter Ke CEO Kaun Hai: ट्विटर के नए सीईओ एलोन मस्क है, जिनकी सैलरी का अभी तक खुलासा नही हुआ है, ये तो आप सभी को पता ही है की ट्विटर एक ऐसा प्लेटफार्म है जोकि एक ऐसा ऑफिसियल कम्युनिटी प्लेटफार्म है, जहाँ पर आपको बड़े बड़े कंपनी के सीईओ व् अन्य प्रकार के पॉलिटिशियन के लोग देखने को मिल जायेगे. जिसके चलते ऐसे में यदि कोई भी ऑफिसियल न्यूज़ अपडेट होती है तो वो सबसे पहले ट्विटर पर ही ट्रेंड होती है. जिसका सिर्फ एक ही कारन है की यहाँ पर वो लोग पहले से ही मौजूद है जोकि एक बड़ी बड़ी कम्युनिटी के साथ जुड़े हुए है. जिसके चलते यदि किसी भी कंपनी में कोई भी अपडेट न्यूज़ देनी होती है तो ऐसे में लोग ट्विटर का ही उपयोग करते है.
ऐसे में कई बार हमारे दिमाग में ये सवाल तो जरुर आया ही होगा की आख़िरकार twitter ke ceo kaun hai और twitter ko kisne kharida. जिसके चलते आप गूगल पर twitter ke ceo kaun hai आदि सर्च करते रहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको ट्विटर के सीईओ कौन है और twitter ceo salary in indian rupees में कितनी है. इन सभी सवालों के बारे में जानगे. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको ट्विटर के सीईओ और उनकी सैलरी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आसानी से मिल सके.
Table of Contents
Twitter Ke CEO Kaun Hai ?
ट्विटर के नए सीईओ Elon Musk है. इससे पहले पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ हुआ करते थे. जिनको 29 November 2021 को Jack Dorsey के ट्विटर से इस्तीफा देते ही पराग अग्रवाल बागडोर संभालनी पड़ी और उसके कुछ समय पश्चात ट्विटर ओन करने के बाद इसका नया सीईओ एलोन मस्क को बना दिया गया. जिसके चलते 3 बड़े-बड़े अधिकारी और आधे से ज्यादा कर्मचारी को बिना नोटिस के निकाल दिया गया.
पराग अग्रवाल और एलोन मस्क के बिच मतभेद होने का कारन?
पराग अग्रवाल 2011 में एक cheaf technology officer के पद पर नियुक्त थे, जोकि उनके आने से पहले इस पद पर एडम मेसिंगर हुआ करते थे, लेकिन इन्होने दिसम्बर 2016 को cheaf technology officer पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके चलते इस पद के लिए पराग अग्रवाल को नियुक्त कर दिया गया. जिसकी घोषणा 8 मार्च 2018 को की गयी थी.
इसके बाद इसी साल ट्विटर के नए सीईओ एलोन मस्क की एंट्री हुई, इनकी एंट्री होते ही पराग अग्रवाल, नेड सेगल और विजया गड्डे जैसे बड़े अधिकारी को निकाल दिया गया.
विवाद का मुख्य कारन
इस साल एलोन मस्क इस कंपनी के अकेले डायरेक्टर बन चुके है जिन्होंने ट्विटर को पूरी तरह से खरीद लिया है. जिसके चलते इनके पास कुल 9.2 फीसदी हिस्सेदारी आ चुकी थी. जिसके चलते मस्क ट्विटर कंपनी के सबसे बड़े इन्वेस्टर बन चुके थे. जिस कारन एलोन मस्क ट्विटर बोर्ड में शामिल होने का दावा किया लेकिन बाद में इन्होने इस डील को फाइनल करने से मना कर दिया.
क्युकी मस्क ने दावा किया की ट्विटर पर बहुत से फेक यूजर है और रियल बहुत ही कम है जिस कारन उन्होंने इस डील को ठुकराया है. जिसके कुछ समय बाद पराग अग्रवाल ने ट्विटर पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट ट्विट कर दिया, जहाँ पर उन्होंने ह्यूमन स्पैम को दर्शाते हुए ट्विट किया. इनके ट्विट पर मस्क ने रीट्विट करते हुए कहा की वो उन्हें call कर सकते थे. ऐसे में एलोन मस्क के पास ट्विटर खरीदने का सिर्फ Friday तक का समय था. ऐसे में यदि मस्क ट्विटर की डील को फाइनल नही करते है तो उनके उपर केस हो सकता था.
जिसके चलते एलोन मस्क ने ट्विटर को Friday से पहले ही डील फाइनल कर ली और ट्विटर के नए सीईओ बन गये. इसके तुरंत पश्चात इन्होने पराग अग्रवाल के साथ 2 और बड़े अधिकारीयों को उनको उनके पद से हटा दिया.
Read More: WhatsApp Cover Photo Kaise Lagaye ?
Read More: +92 Country Code WhatsApp Call & Message in Hindi, +92 Kaha Ka Code Hai
Twitter Ko Kisne Kharida ?
ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी है. और इसके बाद 2022 में ट्विटर ने नए मालिक एलोन मस्क बन गये, जिन्होंने ट्विटर को 3.37 लाख करोड़ रूपये में खरीदा है.
Twitter CEO Salary in Indian Rupees ?
ट्विटर के सीईओ की मंथली सैलरी 80 हज़ार डॉलर है यदि हम इसको इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करे तो कुल 6,560,000 है.
Conclusion – Twitter Ke CEO Kaun Hai
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Twitter ke CEO kaun hai व् Twitter CEO Salary in Indian Rupees के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें Comments में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.