Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में affiliate marketing kaise start kare इसके बारे में जानेगे ! ये तो आपको पता ही है की आज के समय हर कोई online पैसा कमाना चाहते है लेकिन उनको सही से नही पता होता है की online पैसा कैसे कमाए ! जिस कारन सभी लोग online गूगल पर सर्च करते रहते है की online पैसे कैसे कमाए ! जिसके चलते उसके सामने कई सरे तरीके आ जाते है online पैसे कमाने के !
जिसके चलते बहुत से लोग affiliate marketing की तरफ काफी ज्यादा attract हो रहे है लेकिन उनको नही पता होता है की affiliate marketing kaise kare जिस कारन लोग इस affiliate marketing में गलती करते रहते है ! ऐसे में यदि आप भी affiliate marketing kaise kare के बारे में जानना चाहते है लेकिन आपको नही पता की affiliate marketing kya hota hai तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की affiliate marketing se paise kaise kamaye.
Affiliate Marketing kya hai ?
affiliate marketing एक ऐसा प्रोग्राम होता है जहाँ पर ब्लॉगर व् youtuber से जुड़ कर उसके product को promote करते है ! जिससे की वो product ज्यादा से ज्यादा sale हो सके ! जिसके बदले में आपको उस product के उपर commission मिलता है ! बाकि ये बात अलग है की सभी product पर अलग अलग commission मिलता है !
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो affiliate marketing का मतलब जब आप किसी कंपनी के साथ as a affiliate जुड़ते है तो ऐसे में आपको एक uniqe code या link provide करते है ! तो ऐसे में आप उसके product को जब promote करते है तो आपके द्वारा दिए गये links की मदद से यदि कोई व्यक्ति उस product को खरीदता है तो ऐसे में आपको उसके उपर commission मिलता है ! जिसे हम affiliate marketing के नाम से जानते है !
इसके अलावा यदि आप किसी अन्य कंपनी की बजाय यदि आप amazon के साथ as a affiliate जुड़ते हो तो ऐसे में यदि आपको कोई भी product प्रोमोट करते हो तो उसके 24 घंटे के अंदर यदि कोई आपके द्वारा दिए गये link पर क्लिक करता है और वो व्यक्ति उससके द्वारा प्रोमोट किये हुए product के अलावा यदि कोई और product को भी यदि buy करता है तो ऐसे में आपको उसके उपर भी commission मिलता है ! जोकि किसी और affiliate program में नही है !
Affiliate Marketing Meaning in hindi ?
affiliate marketing का मतलब यदि आप किसी product को promote करते हो तो ऐसे में आपके द्वारा product को यदि कोई व्यक्ति खरीदता है तो ऐसे में प्रमोटर को उस product के उपर कुछ commission मिलता है ! यानि की अगर आप किसी कंपनी के साथ जुड़ते हो और उसके product को प्रोमोट करते हो ! उसके बाद यदि आपके द्वारा उस कंपनी में कोई sale होती है तो आपको उसके उपर commission मिलता है ! जिसे हम affiliate marketing में नाम से जानते है !
Read More: Full HD Photo kaise banaye | HD Photo Banane ka Tarika
Read More: Digital Marketing Kya Hai – Who is the father of digital marketing
Affiliate Marketing se Paise kaise kamaye ?
यदि आप affiliate marketing करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की इसके लिए आपके पास क्या क्या जरुरी चीज़े होनी चाहिये ! जिसकी मदद से आप online paise kama सको तो आप निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको affiliate marketing के लिए जरुरी tools के साथ ही साथ affiliate marketing se paise kaise kamaye jaate hai.
- Mobile / Computer
- Internet
- Website, Facebook Page, Group etc…
अब आप अपने device का उपयोग कर अपनी एक website या कोई facebook page व् group बना सकते हो ! इसके बाद आप जहाँ से भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन हुए हो ! वह से एफिलिएट लिंक लेकर अपने product को promote करते रहे ! इसके लिए आप अपने यूजर को daily कोई न कोई updates देते रहे और यदि आपके एफिलिएट program पर कोई ऑफर भी आता है तो आप उसको भी अपनी audience के साथ शेयर करे ! जिससे की आपके और आपकी audience के बिच में trust बढेगा ! जिससे की लोग आपके product को buy भी करने लगेगे ! जिसके उपर आपको पर sale के हिसाब से commission भी मिलेगा !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Affiliate Marketing kaise Start kare व् Affiliate Marketing se Paise kaise kamaye अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
2 Comments