Mobile video me lock kaise lagaye – हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानगे की video lock kaise karte hain, ये तो आप सभी जानते ही होंगे की जब भी हमारा phone किसी के हाथ में आता है तो वो हमारे phone की सभी चीज़े को कैसे crawl करने लगता है ! ऐसे में कई बाद अंजान व्यक्ति call करने के बहाने से call करने के बाद वो आपकी private gallary में पहुचं जाता है और आपके phone में save आपकी personal video यानि की आपकी faimly की videos को देखने लगता है, जो आप बिलकुल भी नही चाहते है !
ऐसे में यदि आप चाहते है की कोई भी व्यक्ति आपके mobile में save personal videos व् save office project video को कोई और न देख सके और उसको देखते देखते कही delete न कर दे ! जिसके चलते आप अपने mobile में कुछ specific video पर lock लगाना चाहते है, लेकिन आपको नही पता की video me lock kaise lagaye तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की mobile me save video me lock kaise lagaye.
यह पोस्ट भी पढ़े – How to unblock on WhatsApp without WhatsApp group & without Deleting Account
Mobile video me Lock kaise lagaye ?
यदि आप अपने mobile में save personal video में lock लगाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की video mein lock kaise lagate hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में mobile video me lock kaise lagaya jata hai इसके बारे में बारीकी से समझाया है ! जिससे की आप भी आसानी से किसी भी mobile में video lock कर सकते हो !
- यदि आप video को lock करना चाहते हो की जिससे आपके phone की कुछ specific video पर ही password लग जाये ! ऐसे में यदि कोई उस video को play करने की कोशिश करता है तो ऐसे में उसको सबसे पहले password enter करना होगा !
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने mobile में RAR नाम का app में आ जाना है, यदि आपके पास RAR नाम का app नही है तो आप इसको आसानी से google play store से download कर सकते है !
- RAR app को install करने के बाद आप इस app को open करे, app open करते ही आपको एक new page पर redirect कर दिया जायेगा, जहाँ पर आपको RAR पर उपर click करके उसको allow करके permission दे देनी है !
- इसके बाद आप वापस back आ जाये, जहाँ पर आपको एक popup screen दिखाई देगी, जहाँ पर आपको Dismiss वाले option पर click करना है !
- Dismiss option पर click करते ही आपके सामने popup screen हट जाएगी और आपके सामने आपके File manager में मौजूद सभी folders दिखाई देंगे !
- अब आपको यहाँ जिस भी video पर lock यानि की password लगाना चाहते हो आपको simple उस video को ढूँढना है !
- मान लो हमने अभी एक video download की है जोकि Snaptube के अंदर Video folder के अंदर पड़ी हुई है ! ऐसे में हमें simple अपने Snaptube के अंदर वाले video folder में आ जाना है और उसके बाद आपको video के आगे दिखाई दे रहे Check Box पर click करना है और उसके बाद आपको Top में दिखाई दे रहे पहले Element वाले option पर click करना है !
- top में दिखाई दे रहे पहले element पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको simple Set Password वाले option पर click करना है !
- Set Password पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको password डालने को कहा जायेगा ! अब आपको password add करके simple bottom में दिखाई दे रहे OK Button पर click करना है !
- Ok button पर click करते ही आप पिछले page पर वापस redirect हो जाओगे, जहाँ पर आपको एक बार फिर से bottom में दिखाई दे रहे Ok button पर click कर देना है !
- Ok button पर click करते ही आपके सामने कुछ देर processing होगी और उसके बाद आपके सामने एक Zip File बना कर दे दी जाएगी ! जिसके उपर password लगा होगा !
- ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति उस File को Extract कर Video को play करने की कोशिश करेगा तो ऐसे में सबसे पहले उसको password enter करना होगा ! बिना password के कोई भी व्यक्ति आपके phone की उस video को नही देख सकता है ! जिसमे आपने password लगाया है !
Laptop Folder me Password Kaise Lagaye ?
यदि आप computer folder में lock लगाना चाहते हो जिससे की कोई भी व्यक्ति आपके computer के अंदर मौजूद files व् video को open न कर सके, लेकिन आपको नही पता है की video lock kaise karte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जहाँ पर हमने आपने folder में lock नही बल्कि आपके folder के access को disable कैसे करे इसके बारे में समझाया है जिससे किसी को भी न पता लग सके की आपके computer me video lock लगा है या नही !
- सबसे पहले आपको अपने computer में जिस भी video, audio file को lock करना चाहते हो, जिससे की सामने वाला हमारी उस file को खोल न सके ! तो इसके लिए सबसे पहले आपको जिस भी folder व् file में lock लगाना चाहते हो, अपने mouse के cursre को उस folder के उपर ले जाकर mouse की right side button click करना होगा !
- mouse right side button click करते ही आपके सामने कई सारे option आ जायेगे, लेकिन आपको सबसे last में दिखाई दे रहे Properties वाले option पर click करना होगा !
- Properties वाले option पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको top bar में कई option दिखाई देंगे, लेकिन आपको यहाँ पर Security वाले option पर click करना होगा !
- Security वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen page आ जायेगा, जहाँ पर आपको Administrators या अपनी mail वाले option पर click करना है और उसके बाद आपको उसके निचे दिखाई दे रहे Edit वाले option पर click करना है !
- Edit पर click करते ही आपके सामने एक और popup screen open होगी, जहाँ पर आपको वापस से Administrators वाले option को choose करना है और उसके बाद आपको कुछ निचे check box दिखाई देंगे ! जहाँ पर आपको सभी Deny option को allow कर देना है और उसके बाद आपको apply button पर click कर देना है !
- apply button पर click करते ही आपके सामने एक और popup screen open होगी, जहाँ पर आपसे yes करने को कहा जायेगा ! आपको yes पर click करके allow की permission दे देना है !
- Allow Permission देने के बाद आपको ok button पर click करना है !
- ok button पर click करते ही आपको एक बार फिर से new screen पर ok button पर click करना है !
- ok button पर click करते ही आपका folder protect हो चूका है ! यहाँ पर folder open करने वाले से कोई भी password नही माँगा जायेगा ! लेकिन उसके बावजूद कोई इस folder को open नही कर पायेगा !
- ऐसे में यदि कोई उस folder को open करने की कोशिश करता भी है तो उसके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर उसको continue करने को कहेगा, जैसे ही वो व्यक्ति continue button पर click करेगा तो उसके सामने एक massage आएगा, जहाँ पर उसको बताया जायेगा की इस file को access करने की उसके पास अनुमति नही है ! जिसके चलते आपका folder व् file कोई भी व्यक्ति open नही कर पायेगा !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को video lock kaise karte hain अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
4 Comments