How toWhatsApp

How to Read Encrypted Whatsapp Messages | एन्क्रिप्टेड व्हाट्सएप संदेशों को कैसे पढ़ें ?

How to Read Encrypted Whatsapp Messages:- व्हात्सप्प हमारे सिक्यूरिटी को बखूबी ध्यान में रखता है, जिसके चलते ये हमारे लिए नए नए अपडेट भी लाता रहता है. जिससे की आप व्हात्सप्प का इस्तेमाल और भी बेहतरीन तरीके से कर सको. लेकिन जैसे की हमने आपको पहले ही बता दिया है की व्हात्सप्प हमारे प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई सारे नए अपडेट ला चूका है और उन्ही अपडेट में से एक अपडेट Encrypted Whatsapp Messages भी है. जिसको 2 व्यति के अलावा कोई भी थर्ड पार्टी एक्सेस नहीं कर सकती है.

अगर आपको नही पता है की ये End to End Encrypted क्या है और आप ये भी जानना चाहते हो की How to Read Encrypted Whatsapp Messages. तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहां पर हम आपको आसान शब्दों में समझाएगें की व्हात्सप्प पर एन्क्रिप्टेड व्हाट्सएप संदेशों को कैसे पढ़ें. बस इसके लिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

How to Read Encrypted Whatsapp Messages
How to Read Encrypted Whatsapp Messages

End to End Encryption का मतलब क्या है ?

इसका मतलब यह होता है की आपकी व्हात्सप्प चैट पूर्ण रूप से सुरक्षित है. इसमें आपके और आपके सामने वाले व्यक्ति के बिच में व्हात्साप्प पर क्या – क्या बात हुई है उसके बारे में किसी को कोई भी जानकारी नही होती है. क्युकी WhatsApp आपके भेजे गये Massage को encrypt करके सामने वाले को भेजता है. जिसके चलते इस बिच आपके व्हात्सप्प massage को कोई भी Third Party Access नही कर सकती.

WhatsApp End to End Encryption Work Hindi ?

जब भी आप व्हात्सप्प की मदद से किसी को भी massage करते हो, तो व्हात्सप्प आपके massage को Encrypt करके सामने वाले 2nd User को भेजता है. ऐसे में WhatsApp आपके Massage को Encrypt करने के लिए Cryptography का इस्तेमाल करता है. जोकि आपके massage को हैश कोड में कन्वर्ट कर देता है.

उसके बाद आपका Massage जब 2nd User के व्हात्सप्प में पहुँचता है तो आपके Whatsapp Encrypted Code के साथ उसके व्हात्सप्प के Encrypted Code को मैच किया जाता है. यदि दोनों कोड मैच हो जाते है तो क्रिप्टोग्राफी प्रक्रिया की मदद से आपके हैश कोड को पुनः Text, Video या Audio में कन्वर्ट कर दिया जाता है और फिर सामने वाला आपके massage को आसानी से देख सकता है. जोकि ये इस बात कर निर्भर करता है की सामने वाले ने आपको Massage में क्या भेजा है.

यह भी पढ़े: WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare ?

यह भी पढ़े: Whatsapp Par Kisi Ka Last Seen Nahi Dikha Raha Hai ?

End to End Encryption Work Daigram

एन्क्रिप्टेड व्हाट्सएप संदेशों को कैसे पढ़ें
एन्क्रिप्टेड व्हाट्सएप संदेशों को कैसे पढ़ें

How to Read Encrypted Whatsapp Messages ?

Encrypted WhatsApp Massage का मतलब ही यही होता है की आपके massage में 2 पार्टीज के अलावा और कोई भी थर्ड पार्टी involved नही हो सकती है. क्युकी इस प्रकिया में आपके massage को ईन्क्रिप्ट करके हैश कोड में कन्वर्ट कर दिया जाता है. जिसको फिर कोई भी हैकर नही पढ़ सकता है जब तक की उसके पास आपके अकाउंट का एक्सेस नही है.

निष्कर्ष:- How to Read Encrypted Whatsapp Messages

हमे उम्मीद है की आपको How to Read Encrypted Whatsapp Messages के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.

4/5 - (1 vote)

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button