Phone ko Update kaise karen ? Mobile Update kya hai
हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में phone ko update kaise karen, ये तो आपको पता ही होगा की आज के समाया दिन प्रतिदिन tecnology कितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है ! जिसके चलते सभी कंपनियां अपने bussiness को भी अपग्रेड करने ले लगे हुए है ! जिस कारन वे लोग अपने सभी customers को best services व् facility प्रदान करने के लिए अपने product को update करते रहे है ! जिससे की वो अपने product को पहले से और बेहतर बना सके !
इसी कारन सभी mobile company भी अपने mobile के version में पुरानी कमियां को निकलते हुए निरंतर update करने में लगे रहते है ! जिसके चलते सभी लोगो के mobile में हर साल update होते रहते है ! ऐसे में कई बार हम अपने mobile को update नही करते है,
जिसके चलते हमारे mobile में कुछ feature काम करने भी बंद हो जाते है या फिर काम करने में problm करने लगते है ! ऐसे में यदि आपके mobile में भी कोई नया updated version आया है, परन्तु आपको नही पता है की mobile update kaise kiya jata hai तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने ! जहाँ पर हम आपको phone ko update kaise karen इसके बारे में step by step आसान शब्दों में समझायेगे !
Table of Contents
Mobile update kya hai ?
Mobile update एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसकी मदद से हम अपने product को पहले से और बेहतर बनाने का काम करते है ! कई बार ऐसा होता है की जब हम कोई product मार्किट में लांच करते है तो हमें पहले trail के रूप में ही मार्किट में लांच करते है ! जिसके चलते हमें अपने product से जुडी कमियां पता लग सके ! ऐसे में जब हमें हमारे product की कमियां पता लगती है
तो हम ऐसे में अपने product को उस कमी को दूर कर के वापस मार्किट के प्रस्तुत करते है ! इस बिच की प्रक्रिया को ही हम update कहते है ! इसी प्रकार जब हमारे एंड्राइड सिस्टम में company को कोई bugs मिलता है तो वो उसे fix करके मार्किट में फिर launch करती है ! जिसके चलते इस प्रक्रिया को ही mobile update कहते है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Mobile Se Computer Mein photo kaise dalen
Phone ko update kaise karen ?
यदि आप अपने mobile phone को update करना चाहते है, परन्तु आपको नही पता है की phone ko update kaise karen तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow करे ! जिसकी मदद से हम आपको आसानी से phone update kaise karen इसके बारे में समझायेगे !
- सबसे पहले आपको आपको अपने mobile की setting में आना है और वहां पर आके आपको About Phone को select करना है
- About Phone पर click करते ही आपके सामने एक new screen दिखाई देगी, जहाँ पर आपको कई सारे option दिखाई देंगे ! यहाँ पर आपको System update वाले option पर select करना है
- System update पर click करते ही आपके सामने एक बार फिर से new screen open होगी, जहाँ आपको निचे bottom में एक Download Update की button दिखाई देगी ! अब आपको उस Download Update की button पर click करना है !
- Download Update की button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Download वाले option पर click करना होगा !
- Download option पर click करते ही आपका mobile update होना स्टार्ट हो जायेगा !
Mobile update करने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ?
यदि आप अपने mobile को update करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको उससे जुडी कुछ बातो का ध्यान रखना होगा ! जिसके बिना आपके mobile को update होने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ! ऐसे यदि आप नही चाहते की आपका mobile update होने से पहले किसी कारणवश mobile update होना बंद हो जाये, तो ऐसे में आपको हमारे द्वारा बताई गयी निम्नलिखित बाटने का ध्यान रखना होगा ! जिसकी मदद से आप भी आसानी से mobile update कर सकते हो !
Mobile Charging
यदि आप अपने mobile को update करने जा रहे है तो सबसे पहले आपको अपने mobile की बैटरी को check बहुत जरुरी है ! ऐसे में यदि आप अपने mobile को कम चार्जिंग बैटरी में ही mobile update होने के लिए लगा देते है तो ऐसे में आपके mobile की बैटरी ख़त्म हो जाएगी और आपका mobile update होना बंद हो जायेगा !
यदि आप अपने mobile को कम बैटरी के के बावजूद mobile update करना शुरू कर देते हो और उसके साथ ही साथ अपने mobile को चार्जिंग भी लगा देते हो, तो ऐसे में आपके mobile की बैटरी ख़राब हो सकती है या फिर चार्जिंग की वजह से आपका mobile hit होना शुरू हो जायेगा, जिसका असर सीधे आपके mobile की बैटरी पर पड़ेगा !
Mobile Data
यदि आप अपने mobile को update करने जा रहे है तो आप अपने mobile का data जरुर check कर ले, ऐसा न हो आप अपने mobile को update करना स्टार्ट कर दे और बिच में ही आपका mobile data समाप्त हो जाये ! जिसके चलते आपका mobile update नही हो पायेगा,
इसलिए आपको अपना mobile update करने से पहले आपको अपने mobile data को check जरुर कर ले ! यदि हो सके तो आप अपने mobile को update करने के लिए WiFi व् किसी अन्य के mobile का hospot का उपयोग करे ! यदि आप किसी third party से internet data ले रहे है अपने mobile को update करने के लिए,
तो ऐसे में आपके mobile के update होने की speed काफी तेज़ हो जाएगी और आप आसानी से बिना किसी समस्या के अपना mobile update कर सकोगे !
Data Backup
यदि आप अपना mobile update करने जा रहे है या फिर करने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको अपने mobile phone की storage को जरुर check कर ले ! ऐसे कई बार हमारे phone की storage पूरी होने की वजह से हमारा mobile update नही हो पाता है और update होना cancel हो जाता है ! जिसके चलते हमारे पास कई बार notification भी आता है की आपके mobile की storage full हो चुकी है और उसके साथ ही साथ एक हमें continue रखने का option भी आता है,
तो ऐसे में हम अपने mobile को update करने के लिए continue कर देते है ! जिसके चलते हमारे mobile phone की कई files damage व् crupt हो जाती है बल्कि कई बार files भी automatic delete हो जाती है ! इसलिए आपको mobile को update करने से पहले अपने mobile की storage को check करना न भूले ! यदि आपके phone की storage full है
तो आप अपने data को किसी third party devices में अपना data transfer कर सकते है जैसे mobile , computer या फिर आप google drive व् google photos का भी use करके अपने data को save कर सकते है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को phone update kya hai व् phone ko update kaise karen अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment