Resume kya hota hai ? Resume kaise banate hain? – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की cv kaise banaye, ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय में हर तरफ बेरोज़गारी का एक ऐसा जाल बना हुआ है, जिसमे बहुत सारे लोग फसे हुए है, जिसके चलते दिन प्रतिदिन इस समस्या को हल करने के लिए हमारे देश में हजारो नोकरी निकलती है ! जिससे की हमारे देश में बेरोज़गारी ख़त्म हो सके और company को best worker मिल सके ! जिसके चलते बड़ी बड़ी कंपनियां लोगो को वर्क देने से पहले उनका interview करवाते है उनकी company के best worker मिल सके ! जिसके चलते worker को company में नोकरी पाने के लिए सबसे पहले अपने लिए एक resume तैयार करना होता है
ऐसे में यदि आप भी किसी company में interview देनें जा रहे है और अपने लिए interview देने पहले resume बनान चाहते है और आपको नही पता है की resume kaise banate hain, तो आप हमरे साथ इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, जिससे की हम आपको आसनी से समझा सके की resume kya hota hai और resume kaise banate hain.
Table of Contents
Resume kya hota hai ?
Resume एक worker के लिए एक ऐसा documents होता है, जोकि किसी भी उसके work experience व् उसकी क्या skills experties क्या है उसके बारे में जानकारी प्रदान करता है ! यदि हम इसको आसान भासा में समझे तो resume एक ऐसा documents है जिसमे worker के पिछले company की performance को दर्शाता है की उसकी क्या performance थी ! resume कहलाता है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Phone ko Update kaise karen ? Mobile Update kya hai
Resume me kya kya likha jata hai ?
यदि आप खुद से resume बनाना चाहते है और आपको नही पता की resume me kya kya likha jata hai तो आप हमारे द्वारा निम्नलिखित points को follow कर सकते है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में बतायेगे की cv me kya kya add karna होता है ! जिससे की आप भी अपने लिए आसानी से cv बना सकते है !
- यदि आप खुद से cv बनाए जा रहे हो तो सबसे पहले आपको अपनी personal details के बारे में बताना होगा ! जैसे की आपका Name, contact number, Address आदि !
- Personal details add करने के बाद आपको अपनी Skills और Hobbies के बारे में add करना होगा !
- इन सभी चीजों को add करने के बाद यदि आपने अभी तक कोई काम किया है तो साप चाहे तो कोई पोर्टफोलियो भी add कर सकते है ! जिससे की सामने वाले पर best Impression पड़ेगा !
- इतन ही नही यदि आप चाहे तो आप ये भी बता सकते है की आप अपने लिए कौन कौन सी language में expert है !
- यदि इसके बाद भी आपके पास कोई additinal skills है तो आप use भी add कर सकते है !
Online resume kaise banaya jata hai ?
यदि आप online resume banana चाहते है परन्तु आपको नही पता की online resume kaise banaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिसकी मदद से resume kaise banaye pdf में आप आसानी से जान सकते हो !
- सबसे पहले आपको google में जाना है और आपको वहां पर जाकर आपको google के search bar में google docs search करना होगा !
- google docs search करते ही आपके सामने कई सारे result दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको google docs की official website पर click करना होगा !
- google docs की official website पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहाँ पर आपको Go to Docs पर click करना होगा !
- Go to Docs पर click करते ही आपके सामने Google Docs open होगा, जाहन पर आपके सामने के सारे Templates दिखाई द्देंगे !
- अब आपको यहाँ पर अपने पसंद का Resume Templates को select करना होगा !
- Resume Templates पर click करते ही आपके सामने Resume Templates open हो जायेगा, जहाँ पर आपको अपना नाम, address, skills व् किस company में कब तक काम किया है उसके बारे में सभी details add करनी है !
- इतना ही नही बल्कि आपको यहाँ पर अपनी Qualification, Strength और अपने बारे में कुछ biodata भी add करना होगा ! जिससे की सामने वाले पर आपका अच्छा खासा impression पड़ सके !
- अपने CV में सभी biodata add करने के बाद अब आपको सबसे पहले right side में top में दिखाई दे रहे Share Button पर click करना होगा !
- Share Button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको उसके निचे दिखाई दे रहे Done Button पर click करना होगा !
- Done Button पर click करते ही आपका CV आपके Google Docs Account में Save हो चूका है !
- अब इस CV को download करने के लिए आपको simply File Tab वाले option पर पर click करना है ! File Tab पर click करते ही आपके सामने कई सारे option आ जायेगे !
- अब आपको Download वाले option पर click करना होगा ! Download option पर click करते ही आपके सामने कई सरे और option आ जायेगे, जहाँ पर आपसे ये पूछा जायेगा की आप अपने CV को किस mode में download करना चाहते है ! यदि आपको अपने CV को PDF mode में download करना चाहते है तो आपको PDF वाले option पर click करना होगा !
- PDF वाले option पर click करते ही आपका CV PDF mode में download हो जायेगा !
resume kaise banaye mobile se ?
यदि आप mobile से resume बना चाहते है तो आपको नही पता है की cv kaise banaye यानि की आप अपना biodata kaise likhe तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को आसानी से follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से mobile se resume बना सकते है !
- Mobile से resume बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile में Resume Builder App को install करना होगा, जोकि आपको play store पर आसानी से मिल जाता है !
- इसके बाद आपको इस app को open कर लेना है, open करने के बाद आपके सामने इस app का homepage दिखाई देगा ! जहाँ पर आपको + वाले निशान पर click करना है !
- + वाले निशान पर click करते ही आपके सामने कुछ Tamplates दिखाई देंगे, जिसमे से कुछ ही free होगे और जिसके उपर VIP लिखा होगा वो paid होंगे !
- अब आपको Free वाले Tamplate पर click करना है ! Tamplate पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना Personal Information पर click करते अपना नाम, नंबर address आदि जानकारी add करनी है और उसके बाद save button पर click कर देना है !
- इसके बाद अप आपको Objective वाले option में जाना है और आपको अपने बारे में कुछ biodata add करना है और इसको भी save button पर click करके save कर देना है !
- इसके बाद आपको Work experience वाले option पर click करना है और आपके सामने एक new screen दिखाई देगी ! जहाँ पर आपको bottom में + icon दिखाई देगा आपको उसके उपर click करके अपने experience के बारे में add करना है और उसके साथ ही साथ आपको उस company का नाम भी डालना है और फिर उसके बाद save button पर click कर देना है !
- इसी प्रकार आपको अपनी education, refferrance, skills, intrest व् अपनी activities के बारे में add करके उसके बाद आपको निचे दिए हुए save button पर click कर देना है !
- Save button पर click करते ही आपके सामने आपका CV दिखाई देगा और उसके ही निचे आपको Export का भी option दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click करके अपने CV को download कर लेना है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को resume kya hota hai और resume व् cv kaise banaye व् अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment