How to

How To Change Name In Truecaller, Truecaller Name Change

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में how to change name in truecaller के बारे में जानगे, ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय हर व्यक्ति दुसरे के number details के बारे में जानना चाहता है की किसने call किया है और उस call करने वाले व्यक्ति का नाम क्या है ! जिसके चलते ज्यादातर लोग truecaller app का ही इस्तेमाल करते है जिससे की जब हमारे सामने वाला हमें call करे तो हमें उसका नाम पता लग जाये की किसने call किया है ! जिस कारन सभी लोग truecaller पर अपना account बना लेते है !

ऐसे में कई बार लोग truecaller id बनाते समय अपना गलत नाम डाल लेते है या फिर यूँ कहो कोई भी ऐसे normally नाम डाल देते है ! परन्तु कुछ समय बाद वो अपना  truecaller पर नाम change करना चाहते है परन्तु उनको पता नही होता how to change the name in truecaller, यदि आप भी इन्ही समस्या का सामना कर रहे हो और आपको नही पता की truecaller name change कैसे करे तो आप हमारे पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की आप truecaller id name change कैसे कर सकते है !

Truecaller app क्या है ?

Truecaller app एक caller identification app है ! जिसकी मदद से हम सामने वाले व्यक्ति का नाम जान सकते है की कौन हमें call कर रहा है ! इसके अलावा भी हमें यहां बहुत सी facility प्रदान की जाती है जैसे की सामने वाले का Name, Number Mail और Location आदि ! यदि हम इसको आसान शब्दों में कहे तो Truecaller app एक प्रकार से caller identification app है !

यह पोस्ट भी पढ़े – How to unblock on WhatsApp without WhatsApp group & without Deleting Account

how to change name in truecaller ?

यदि आप truecaller से अपना नाम change करना चाहते है, परन्तु आपको नही पता की how to change true caller name तो आप हमारे द्वारा बताये गये steps को फॉलो करे ! जिससे की आप आसानी से समझ सकते है की ट्रूकॉलर आईडी का नाम कैसे change करे !

  • सबसे पहले आपको अपने Truecaller app के अंदर चले जाना है और left side में 3 line पर click करना होगा !
  • अब आपके सामने बहुत सारे option दिखाई देगे, अब आपको top में pencil वाले option पर click करना होगा !
truecaller id name change
  • pencil  वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुल जाएगी, जहां पर आपको आपका नाम, नम्बर, आदि दिखाई देगा !
truecaller id name change
  • अब आपको यहां पर First Name पर click करना है और आप जो भी First Name डालना चाहते है उस नाम को enter कर दे !
truecaller id name change
  • इसी प्रकार से अब आपको Last Name में भी अपना नाम Last Name enter कर दे !
  • इसके अलावा भी यदि आप अपना mail और contact number change करना चाहते है तो आप उसको भी add कर सकते है !
  • अब आपको निचे दिए हुए Save button पर click करके अपना नाम save कर देना है ! अब आपका name change हो चूका है !

Truecaller ID Delete kaise kare ?

यदि आप Truecaller ID ko deactivate karna चाहते है परन्तु आपको नही पता की truecaller id को डीएक्टिवेट कैसे करे, तो आप हमारे द्वारा दिए गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप भी आसानी से अपनी truecaller id को डीएक्टिवेट कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको truecaller app को open करना है यदि आपके मोबाइल में truecaller app नही है तो सबसे पहले आप इस app को play store की मदद से डाउनलोड कर सकते है !
  • अब आपको truecaller app को open करने के बाद left side में top में 3 line पर click करना होगा ! जहां पर आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे !
how to change name in truecaller (3)
  • अब आपको setting पर click करना है ! setting पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी !
truecaller id name change
  • अब आपको Privacy Center के option पर click करना है और अब आपको निचे की तरफ crawl करना है और last में आपको एक Deactivate का option दिखाई देगा !
truecaller id name change
  • अब आपको Deactivate option पर click करना है, जैसे ही आप Deactivate option पर click करते हो आपके सामने एक popup screen खुलती है !
truecaller id name change
  • जहां पर आपको yes और no का option दिखाई देता है ! अब आपको यहां yes option पर click कर देना है ! yes पर click करते ही आपकी Truecaller ID डीएक्टिवेट हो जाएगी !
truecaller id name change

Truecaller app use करना safe है या नही ?

ये तो आपको पता ही होगा की जब भी हम truecaller app को install करते है तो ये हमसे हमारी कुछ permission मांगता है, जब हम इसको allow करते है तो ये हमारी contact list का backup ले लेता है ! जिससे की हमारे Mobile में Save जरुरी numbers, उनका भी backup ले लेता है ! backup लेनें के बाद आपके mobile के private contact number भी public कर देता है ! अब आप सोचो जो अपने numbers private safe और secure रखे थे अपने पास ! जिसका आप number मांगने पर भी किसी को नही देते थे ! वो सब आपने इस truecaller को एक permission में दे दिए !

अब बात करते है इसके security की ये safe है या नही ! जैसा की आप सभी जानते ही होंगे जब भी कोई company हमसे lead लेती है तो वो हमरी information को जरूरत पड़ने पर किसी को भी बेच सकती है या खुद के लिए use करती है ! जोकि ये हमारे हाथ में नही है ! बस इतना ही नही ये हमारे मोबाइल में मौजूद उन सभी contact को भी market में sell करने के साथ साथ हमारी details public को खुलेआम दिखाती है ! 

जो company आपकी identity को  market में public को बता दे या सामने ला दे, तो ऐसे में वो app safe कैसे रह सकती है ! चलो हम इसको एक example के साथ समझते है ! माल लो – जब भी आपके घर में आपकी बहन या फिर कोई महिला कही किसी को call करती है तो गलती से कही और number लग जाता है, गलती से number लगने के साथ ही साथ उस call करने वाले व्यक्ति का नाम भी दुसरे व्यक्ति के मोबाइल में दिख जाता है ! जहां पर सामने वाले को पता लग जाता है की वो लड़की या लड़का ! अब ऐसे में बहुत से लड़के जान कर उसको बार बार call करके तंग कर सकते है ! जिसके चलते आपको truecaller name change कर देना चाहिये ! जिससे की सामने वाले को पता ना लग पाए की सामने वाला लड़का call कर रहा है या फिर लड़की ! 

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को how to change name in truecaller अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Rate this post

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com 😊 I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button