WhatsApp

How to unblock on WhatsApp without WhatsApp group & without Deleting Account

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की बिना whatsapp delete के how to unblock on whatsapp, यदि आपकी कोई girlfriend है या फिर आपके किसी friend ने आपको block कर दिया है और आपको कोई जरुरी बात करनी है जिसके चलते यदि आप अपने friend या girlfriend को chat करते है परन्तु आपका whatsapp number block होने की वजह से आपके msg आपके friend व् girlfriend तक नही पहुच पाते है ! 

यदि आप भी इन्ही समस्या का सामना कर रहे है और आप खुद के whatsapp account को भी delete नही करना चाहते है ! आप चाहते है की बिना whatsapp delete किये और बिना whatsapp group बनाये आप अपने friend व् girlfriend के साथ बात कैसे करे तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जहां पर हम सीखेगे की बिना group बनाये व् बिना whatsapp account delete के खुद को whatsapp se unblock kaise kare ! इसलिए आप हमारे साथ इस post के अंत तक बने रहे जिससे की आपको आसानी से समझ आ सके की बिना whatsapp group बनाये और बिना whatsapp account delete के how to unblock on whatsapp !

how to unblock on WhatsApp

Whatsapp पर अगर आपके friend में आपको block कर दिया है और आपको उसके साथ कोई जरुरी बात करनी है तो ऐसे में आप क्या कर सकते हो ! ऐसे में सब लोगो के दिमाग में बस एक ही सवाल आता है की जिस भी friend ने हमें block कर दिया है उसको मिलकर हम एक group बना कर खुद को unblock कर सकते है ! 

यदि मैं कहूँ आप बिना group बनाये ही खुद को unblock कर सकते तो कैसा रहेगा, तो फिर चलो हम उसी के बारे में जानते है की खुद को बिना group बनाये खुद को unblock कैसे करे ! जिसकी मदद से आपको आसानी से समझ सके की how to unblock on whatsapp without whatsapp group .

यदि आप भी how to unblock on whatsapp without whatsapp group के बारे में सिखाना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step फॉलो करे ! जिसके लिए आपको खुद के whatsapp account ko delete किये बिना आप खुद को whatsapp से unblock कर सकते है !

TextNow se WhatsApp kaise chalaye

  • सबसे पहले आपको एक app Text now को download करना होगा ! 
  • Text Now app को download करने के लिए आपको गूगल में जाना होगा और वहां पर जाकर Text Now Apk लिख कर सर्च कर के download कर सकते है !
  • Text Now app को download करने के बाद आप इसको install कर ले, install करने के बाद आप इस Text Now app को open कर ले !
  • जैसे ही आप Text Now app को open करते है वैसे ही आपके सामने sign up का option आएगा ! अब आपको अपनी mail और password  को fill करके sign up button पर click कर लेना है !
  • Sign up Button पर click करने के बाद आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपको location के लिए permission मांगेगा ! यहां आपको Don’t use Location पर click कर देना है !
  • Don’t use Location पर click करते ही आपके सामने एक और new screen खुलेगी, जहां पर आपसे आपके एरिया का pin code पूछा जाएगा ! याद रहे यहाँ आपको अपने एरिया का pin code नही डालना है ! यहां पर आप किसी अन्य country का pin code enter कर लेना है ! आप चाहे तो US का pin code enter कर सकते है, US का pin code 706 है !
  • एरिया का pin code enter करने के बाद आपको निचे दिए गये continue button पर click कर देना है !
  • continue button पर click करने के बाद आपके सामने एक new screen फिर से खुलेगी, जहां पर आपको कई number दिखाई देंगे !
  • आपको इन number में से किसी भी एक number को select कर के उसके निचे दिए हुए continue button पर click कर सकते है !
  • Continue button पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपको not now पर click करके आगे बढ़ जाना है !
  • Not now पर click करते ही आपके सामने text now का home पेज खुल जायेगा ! 
  • अब आपको text now के home पेज के right side में एक 3 line (Menu) दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कर देना है !
  • जैसे ही आप 3 line पर click करते हो, आपके सामने आपको एक number दिखाई देगा, आपको उस number को copy कर लेना है ! 

यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Block Number ko Unblock Kaise Kare

WhatsApp Fake Number Se Account Kaise Banaye

  • अब आपको अपने एक new WhatsApp को open करना है, यदि आप पहले से ही एक whatsaap use कर रहे हो तो आप उस whatsaap को छोड़ कर आपको एक new whatsaap business को download कर लेना है !
  • Whatsapp को install करने के बाद जैसे ही आप whatsapp को open करते है, वैसे ही आपके सामने आपका mobile number माँगा जायेगा ! यहां आपको उसी number को डालना है, जिसको आपने अभी कुछ देर पहले copy किया था !
  • Number डालने के बाद आपको निचे दिए हुए next button पर click कर देना है ! याद रहे आपको number डालने से पहले country code को select कर लेना है ! फिर उसके बाद next button पर click करना है !
  • Next button पर click करते ही आपके सामने एक pop up screen खुलती है, जहां पर आपको ok पर click कर देना है ! जैसे ही आप ok पर click करते हो वैसे ही आपके सामने OTP का section आएगा और उसके ही निचे 2 और option आएगे !
  • अब आपको OTP section के निचे दिए हुए Call me option पर click कर देना है ! जब आप Call me option पर click करते हो वैसे ही आपके Text Now app में एक voice call आएगा ! जिसमे आपको आपका OTP बताया जायेगा !
  • जो भी आपको voice call में OTP बताया गया है उस OTP को आप अपने OTP के section में add कर देना है जैसे ही आप OTP add करते है वैसे ही आपका WhatsApp account verify हो जाता है !
  • Verify होने के बाद आपके सामने कुछ permission आती है, आपको उन सभी permission को allow कर देना है !
  • Permission allow करने के बाद आपको अपना whatsapp में एक नाम set कर लेना है और निचे दिए हुए next button पे click कर देना है !

अब आपका new fake whatsapp account बन चूका है और आप यहां से आप उस व्यक्ति को बहुत ही आसानी से msg कर सकते है, जिसने आपको block कर रखा है ! उसको आप msg कर के खुद को whatsapp unblock करने के लिए कह सकते है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को how to unblock on WhatsApp without WhatsApp group, बिना WhatsApp account delete unblock kaise kare के बारे में काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Rate this post

Rajaram Prasad

I'm Rajaram Prasad Editor & Founder of NayaApps.com ? I'm here for you to boost your tech knowledge, Tech Tips & Tricks and Main Important for New Apps.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button