Kisi Ka Bhi WhatsApp Dekho Usko Pata Nahi Chalega – यदि आप किसी का status देखना चाहते हो और आप चाहते हो की सामने वाले को पता न चले की आपने उसका whatsapp status देखा है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने whatsapp में आकर 3 डॉट पर क्लिक करके settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद privacy पर क्लिक करके Read receipts वाले आप्शन को डिसएबल कर देना है. इसके बाद आप किसी के भी whatsapp status को देख सकते हो, उसके बिना पता चले.
Table of Contents
Kisi Ka Bhi WhatsApp Dekho Usko Pata Nahi Chalega
अक्सर हम सभी लोग खुद के whatsapp status को दुसरे लोगो से छुपाना चाहते है लेकिन हम दुसरे के whatsapp status को उसके बिना पता लगे देखना चाहते है. ऐसे में यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो और आप चाहते है की आप भी दुसरो के whatsapp status को देख सके की उन्होंने अपने whatsapp status पर क्या – क्या लगाया है और ऐसे में उस सामने वाले व्यक्ति को कानो कान खबर भी न हो, लेकिन ऐसे में आपको नही पता होता है की WhatsApp Status Bina Dekhe Kaise Dekhe यानि की WhatsApp Status View Hide कर किसी का भी whatsapp status कैसे देख सकते है.
जिस कारन आप आय दिन गूगल पर WhatsApp Status Seen Hide Kaise Kare या फिर Kisi Ka Bhi WhatsApp Dekho Usko Pata Nahi Chalega आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में WhatsApp Status Bina Seen Kiye Kaise Dekhe के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
WhatsApp Status Bina Seen Kiye Kaise Dekhe ?
यदि आप Bina Pata Chale Status Kaise Dekhe के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की किसी का WhatsApp Status Bina Seen Kiye Kaise Dekhe तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से WhatsApp Status Settings Privacy की मदद से दुसरे को बिना पता चले किसी का भी whatsapp status देख सको के बारे में बताएगें.
मैं व्हाट्सएप पर रीड स्टेटस कैसे बंद करूं?
- यदि आप चाहते हो की आप किसी के भी whatsapp का status देख लो और उसको पता भी न चले तो ऐसे में आपको किसी का भी status देखने पहले अपने मोबाइल में whatsapp को open कर 3 डॉट पर क्लिक करना है और उसके बाद settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको privacy वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको एक Read receipts का आप्शन देखने को मिलेगा, जोकि इनेबल होगा. अब आपको इसको डिसएबल कर देना है.
- अब इसके बाद आपको whatsapp status में जाकर whatsapp status को देखना है. जिससे की सामने वाले को पता भी नही चलेगा की आपने उसका whatsapp status देखा है. इस प्रकार आप किसी का भी whatsapp status उसके बिना पता लगे देख सकते हो.
Read More: Disappearing Messages Meaning in Hindi का मतलब क्या है?
Note: यदि आप Read receipts ऑफ करके किसी का भी whatsapp status देखते हो और उसके बाद आप अपने Read receipts को फिर से इनेबल कर देते हो. अब इसके बाद आप उसके whatsapp status को दिन में एक बार नही बल्कि कई बार देख सकते हो लेकिन फिर भी सामने वाले को पता नही चलेगा की आपने उसका whatsapp स्टैट्स देखा है. ऐसे में यदि आप अपना whatsapp status लगाना चाहते हो और आप चाहते हो की उसको सभी लोग देखे तो ऐसे में आपको अपने whatsapp में Read receipts का आप्शन on करके रखना होगा. तभी कोई और आपके whatsapp status को देख सकेगा अन्यथा नही.
निष्कर्ष: Kisi Ka Bhi WhatsApp Dekho Usko Pata Nahi Chalega
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Bina Pata Chale WhatsApp Status Kaise Dekhe या फिर WhatsApp Status Seen Without Knowing के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment