AppsInternetTech News

WhatsApp Bomber SMS | WhatsApp Call Bomber Online | Miss Call Bomber Online | WhatsApp SMS Bomber Online.

WhatsApp Call Bomber Online – व्हाट्सएप में 1000 Call Bomber के लिए आपको सबसे पहले Call Bomber WhatsApp की वेबसाइट पर आ जाना है. और उसके बाद आपको जिस व्यक्ति के साथ प्रेंक करना चाहते हो आपको उस व्यक्ति का नंबर ऐड कर देना है और उसके बाद आपको access key में आपको access key ऐड करके सीधे send वाले बटन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद उसके नंबर पर कॉल जानी शुरू हो जाएगी. इस प्रकार आप किसी भी व्यक्ति के साथ Call या SMS Prank कर सकते हो.

अक्सर लोगो की फैमली-फ्रेंड्स में कुछ लोग ऐसे जरुर होते है. जोकि दुसरे को तंग करते रहते है. ऐसे में यदि आपके फैमली या फ्रेंड्स में भी ऐसे लोग हैं, जोकि लोगो को बहुत ही तंग करते रहते है और तरह तरह के प्रेंक भी करते रहते है. जिसके चलते ऐसे में आप उनसे बहुत ही तंग हो जाते हो, ऐसे में यदि आप भी अपने उस फ्रेंड्स के साथ प्रेंक करके अपना बदला लेना चाहते हो तो ऐसे में आप WhatsApp Call Bomber Online या फिर WhatsApp Bomber SMS की मदद से प्रेंक कर सकते हो.

Miss Call Bomber Online
Miss Call Bomber Online

ऐसे में यदि आपको नही पता है की Call Bomber Online Website की मदद से कैसे प्रेंक करे तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Call Bomber online from Unknown Number के साथ ही साथ WhatsApp SMS Bomber Online के बारे में भी बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

WhatsApp Call Bomber Online क्या है

व्हाट्सएप कॉल बॉम्बर ऑनलाइन एक ऐसा टूल है, जिसकी मदद से लोगो को तंग करके उनके साथ प्रेंक कर सकते हो. यदि ऐसे में आप Missed Call Bomber या Free Call Bomber का इस्तेमाल करते हो तो ऐसे में आप Call Bomber के नंबर वाले सेक्शन में जिस व्यक्ति का नंबर डालते हो उस व्यक्ति को लगातार फेक कॉल आनी शुरू हो जाती है. ये तब तक नही रुकते है जब तक सामने वाला इसको stop नही करता है या फिर उसके द्वारा कॉल के साथ ऐड की हुई quantity पूरी नही हो जाती है. ऐसे में यदि सामने वाला व्यक्ति तंग होकर फ़ोन उठा भी लेता है तो उसको सिर्फ OTP ही सुनाई देता है और उसके बाद अपने आप कॉल कट जाती है.

WhatsApp Bomber SMS क्या है

जैसा की हमने पहले जाना है, की Call Bomber WhatsApp की मदद से आप किसी के साथ भी कॉल प्रेंक कर सकते हो तो ठीक ये उसी प्रकार से ये भी काम करता है. बस यहाँ पर आप कॉल की बजाय SMS के माध्यम से प्रैंक करते हो. ऐसे में जब भी आप WhatsApp SMS Bomber Online Free का इस्तेमाल करते हो तो सामने वाले व्यक्ति के WhatsApp पर SMS लगातार आना शुरू हो जाते है. जोकि सभी अलग अलग नंबर से आते है और सभी SMS में आपको सिर्फ OTP ही देखने को मिलता है. जोकि सामने वाला ये पता भी नही लगा सकता है की ये प्रेंक आपके द्वारा किया गया है.

Miss Call Bomber Online प्रेंक कैसे करे

मिस कॉल बॉम्बर ऑनलाइन प्रैंक करने के लिये आपको गूगल पर जाना है. लेकिन आप किसी के साथ Unlimited Call Bomber prank करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Call Bomber Online Website कौन कौन सी है और Call Bomber online from Unknown Number से कैसे प्रेंक करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से WhatsApp Call Bomber Online प्रैंक कैसे करे के बारे में बारीकी से समझा सकते है.

  • WhatsApp Bomber (Chrome) प्रेंक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको Call Bomber WhatsApp लिख कर सर्च करना है.
  • अब इसके बाद आपको Call Bomber की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस आ जायेगा. जहाँ पर आपको थोडा निचे करने के बाद आपको आपका नंबर ऐड करने को कहा जायेगा. अब आपको अपना नंबर ऐड कर देना है और उसी के निचे आपको Enter Your Access Key का आप्शन देखने को मिलेगा. आपको यहाँ पर Access Key ऐड करनी है.

Note: Access Key की आपको आपके नंबर वाले सेक्शन के उपर ही देखने को मिल जाएगी. जिसके उपर क्लिक करके सबसे पहले आपको इनके टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करना होगा. इसके बाद ही इनके Telegram Channel पर आपको Access Key प्रदान की जाएगी. जिसको आपको Access Key में ऐड करना होता है और उसके बाद ही आप लोगो के साथ कॉल या MSG प्रेंक कर सकते हो.

  • अब आपको सीधे Send वाले बटन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद सामने वाले व्यक्ति के नंबर पर बार बार कॉल आने शुरू हो जायेगें. इस प्रकार आप किसी के साथ भी प्रेंक कर सकते हो.
 Miss Call Bomber Online
Miss Call Bomber Online

1000 Call Bomber

कॉल बॉम्बर एक प्रैंकिंग टूल Website है. इससे आप एक साथ 1000 Call Bomber किसी भी नंबर पर रैंडम कॉल भेज सकते है. 1000 Call Bomber को Use करने के लिए आपको Online कई सारी वेबसाइट है. कुछ लिस्ट मैंने आपके लिये इस पोस्ट में शेयर किए है. CallBomberz in Best Call Bomber (कॉल बॉम्बर) 100% working (Tested)

यह पोस्ट भी पढ़े – Call SMS Bomber, 4 Best 100% working Call Bomber Online List

WhatsApp SMS Bomber Online प्रेंक कैसे करे ?

यदि आप कॉल की बजाय WhatsApp SMS करके प्रेंक करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Bomber SMS से कैसे प्रेंक करे तो ऐसे में आप निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको 1000 Massage Bomber WhatsApp के साथ प्रेंक कैसे करते है इसके बारे में बताया है.

  • WhatsApp SMS Bomber प्रेंक करके के लिए आपको वापस से इसी Call Bomber WhatsApp की ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना है और उसके बाद आपको 3 लाइन वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको SMS Bomber वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको Enter Your Number वाले सेक्शन में उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर ऐड करना है, जिसके साथ आप SMS प्रेंक करना चाहते हो.
  • अब इसके बाद आपको Enter Your Access Key वाले आप्शन में Access Key को ऐड करना है और उसके बाद आपको सेंड बटन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद उस व्यक्ति के नंबर पर बार बार sms जाने शुरू हो जायेगें.
Whatsapp SMS Bomber Online
WhatsApp Call Bomber Online

Read More: Disappearing Messages Meaning in Hindi का मतलब क्या है?

Read More: Sana AI Anchor | AI News Anchor | AI Meaning In Hindi

Disclaimer

Note: WhatsApp SMS Bomber के लिए भी आपको access key इन्ही के टेलीग्राम channel में मिलगी. ऐसे में आप बिना Access Key के किसी के साथ भी प्रेंक नही कर सकते हो.

Warning – इस तरीके का उपयोग करके आप किसी के साथ जबरदस्ती कोई प्रेंक नही करेगें. ये हमने सिर्फ आपको Education Purpose के लिए जानकारी प्रदान की है. ऐसे में यदि आप फिर भी आप किसी व्यक्ति को बार बार उसके मना करने पर भी उसको तंग करते हो और आपके न मानने पर पीड़ित व्यक्ति आपके उपर किसी भी प्रकार की कोई कारवाही करता है तो ऐसे में हम या हमारी team इसके जिम्मेदार नही होंगे. अतः ये प्रेंक अपने रिस्क पर करे.

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp Call Bomber Online या फिर 1000 Massage Bomber WhatsApp के बारे में आपको अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

3/5 - (3 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button