WhatsApp

Dusre Ka Whatsapp Apne Mobile Mein Kaise Dekhen | Dusre Ka Whatsapp Kaise Dekhe Apne Phone Me ?

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe Apne Phone Me - दुसरे का whatsapp देखने के लिए आपको उस WAPro App के बारकोड को whatsapp से Scan करना है.

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe Apne Phone Me – दुसरे का whatsapp देखने के लिए आपको सबसे पहले दुसरे के मोबाइल में whatsapp को open करना है और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करके Linked Devices पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Link a Device वाले आप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक Use Mobile Data का आप्शन दिखाई देगा, आपको उसके उपर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपने मोबाइल में WA Pro App को open करना है और उसके बाद आपको Whatsa Scan पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने आपका barcode दिखाई देगा, जिसको आपको अपने पहले वाले फ़ोन के whatsapp scanner की मदद से अपने पहले मोबाइल के WAPro App  के बारकोड को स्कैन करना है. इसके बाद आपके मोबाइल में दुसरे का whatsapp आसानी से login हो जायेगा.

Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe Apne Phone Me

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग whatsapp का इस्तेमाल करते है, जोकि हमे हमारे अपनों के करीब होने का एहसास दिलवाता है. ऐसे में जब भी हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते है, जिसको हम अपने साथ personly connected रहना चाहते है तो ऐसे में हम उसको सीधे अपना पर्सनल whatsapp number दे देते है, जिससे की सामने वाला व्यक्ति उसके साथ Calls पर बात करने के साथ ही साथ whatsapp पर भी बात कर सके. जिसके चलते ऐसे में हम कई बार किसी और का whatsapp देखना चाहते है या फिर आपकी गर्लफ्रेंड है और आपको उसके उपर शक है की वो आपके सिवा किसी और के साथ बात करती है.

जिसके चलते आप उसके whatsapp chat को देखना चाहते हो की वो किस किस के साथ बात करती है, लेकिन आपको नही पता है की Dusre Ka Whatsapp Kaise देखे, जिसके चलते आप आय दिन गूगल पर दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे देखे व् Whatsapp Dusre Ka Kaise Dekhe आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है, जहाँ पर हम आपको दूसरे का व्हाट्सएप्प कैसे देखे के बारे में बारीकी से step by step बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप बिना किसी समस्या के किसी दूसरे का व्हाट्सएप्प अपने मोबाइल में देख सको.

Dusre Ka Whatsapp Apne Mobile Mein Kaise Dekhen
Dusre Ka Whatsapp Apne Mobile Mein Kaise Dekhen

WAPro App क्या है ?

WA Pro एक ऐसा app है, जिसकी मदद से आप अपने whatsapp को 1 ही समय एक साथ 2 फ़ोन में चला सकते हो, इसके अलावा आपको इस WA Pro app में whatsapp से जुड़े कई सारे फीचर देखने को मिल जायेगे, जैसे की यदि आप अपनी फुल DP लगाना चाहते हो या फिर आप किसी और के whatsapp स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हो वो सभी यहाँ से आसानी से कर सकते हो.

इसके अलावा यदि आप किसी का whatsapp number सेव नही करना चाहते हो तो ऐसे में आप इस WA Pro app की मदद से किसी भी नंबर को बिना सेव किये ही आप whatsapp पर massage भेज सकते हो. जिसको हम WA Pro app के नाम से जानते है. ऐसे में यदि आप whatsapp से जुडी कई सारी एक्टिविटी करना चाहते हो तो ऐसे में आपके लिए ये WA Pro app बहुत ही कारगार साबित होने वाला है.

Dusre Ka Whatsapp Kaise Dekhe Apne Phone Me ?

यदि आप दुसरे का whatsapp अपने मोबाइल में देखना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Kisi Ka Whatsapp Apne Mobile Me Kaise Dekhe तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में दूसरे का व्हाट्सएप चैट कैसे देखें के बारे में बारीकी से बताया है. जिसकी मदद से आप किसी के भी whatsapp massage को अपने मोबाइल में देख सकते हो.

  • सबसे पहले आपको उस व्यक्ति न मोबाइल लेना है, जिसका आप अपने मोबाइल में whatsapp देखना चाहते हो और उसके बाद आपको उसके whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको राईट साइड में दिखाई दे रहे 3 डॉट पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अब आपको Linked Devices वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • फिर आपको Link a Device वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Kisi Ka Whatsapp Apne Mobile Me Kaise Dekhe
Kisi Ka Whatsapp Apne Mobile Me Kaise Dekhe

Read More: Who Can See When I Am Online Meaning in Hindi

Read More: Yogi Adityanath Mobile Ka Number, Email ID, और Complaint Kaise Kare?

खुद के मोबाइल फ़ोन में

  • अब आपको अपने मोबाइल में WA Pro app को open करना है और उसके बाद आपको Whats Scan वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने आपको एक Barcode दिखाई देगा. जिसको आपको अपने दुसरे के मोबाइल के whatsapp स्कैनर से अपने मोबाइल के बारकोड को स्कैन करना है. इसके बाद आपके मोबाइल में उस व्यक्ति का whatsapp open हो जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से दुसरे का whatsapp देख सकते हो.
Dusre Ka Whatsapp Kaise Dekhe Apne Phone Me
Dusre Ka Whatsapp Kaise Dekhe Apne Phone Me

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Kisi Dusre Ka Whatsapp Kaise Dekhe व् Kisi Ka Whatsapp Apne Mobile Me Kaise Dekhe के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button