जब भी कभी किसी का फोन गुम हो जाता है या कही गिर जाता है या चोरी हो जाता है तो लोग एकदम से परेशान हो जाते हैं कि आखिर मेरा फोन कहा चला गया, किसने चोरी कर लिया। लोग उसे ट्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप Switch Off Phone Ki Location Kaise Pata Kare और अपने गुम हुए फोन को वापस पाएं।
Table of Contents
Switch Off Mobile Ki Location Kaise Pata Kare
अक्सर होता यह है कि जब हमारा फोन गुम हो जाता या चोरी हो जाता है या कही गिर गया तो जिसे भी वो फोन मिलता है वो सबसे पहले फोन को Switch Off करता है. ताकि कोई भी फोन ट्रेस न कर सके और वो पकड़ा न जाए। हम परेशान हताश होकर फोन ढूंढने के प्रयास में लग जाते हैं। चूंकि हमारे फोन में बहुत सारे इंपोर्टेंट डाटा, कॉन्टैक्ट्स आदि रहते है। हम इधर उधर साइबर कैफे, डिजिटल सेंटर्स में जाकर ट्रेस करने की कोशिश करते हैं। लोगों से पूछते है कि Switch Off Mobile Ki Location Kaise Pata Kare. कई उपायों के बावजूद हमे फोन नही मिल पाता है।
तो इस स्तिथि में Switch Off Mobile Ko Kaise Dhunde ये हमने इस पोस्ट में बहुत अच्छे तरीके से बताया है। बस आपको पोस्ट पे लास्ट तक बने रहना है ताकि यदि आपका भी फोन कही गुम हो जाए तो Band Phone Ki Location Kaise Check Kare.
Mobile Switch Off Hone Par Location Kaise Pata Kare
मोबाइल स्विच ऑफ हो जाने के बाद उसे ट्रेस करना बेहद मुश्किल है। क्योंकि स्विच ऑफ हो जाने के बाद उस फोन के सारे एक्सेस खत्म हो जाते हैं बंद हो जाते हैं। न ही कोई कॉल उस नंबर पे लगेगा और नही लोकेशन का कोई एक्सेस या पता चल पाएगा। ऐसे में Mobile Switch Off Hone Par Location Kaise Pata Kare करने के लिए आपको अपने फोन में एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर कुछ सेटिंग्स करना है। जिसके बाद आप Phone Kho Jane Par Kaise Dhunde Bina Email ID के भी पता कर सकते हैं और अपने फोन को ढूंढ सकते हैं। तो आइए अब देखते हैं कि आखिर वो कौन सा ऐप है जो Phone Band Hone Par Location Kaise Pata Kare उसका लोकेशन बता सके।
Phone Kho Jane Par Kaise Dhunde Bina Email ID
इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप बिना कोई ईमेल आईडी और ट्रेसिंग के Mobile Kho Gya H Kaise Pata Kare का लोकेशन बिलकुल आसानी से पता कर सकते हैं। और इस इंपोर्टेंट एप्लीकेशन का नाम Hammer Security है. नीचे दिए हुए लिंक से आप इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। और फिर Phone Kho Jane Par Kaise Dhunde Bina Email ID आप आसानी से कर सकते हो। तो नीचे दिए हुए कुछ स्टेप बाय स्टेप गाइड्स को फॉलो कर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना है.
Read more: Dusre Ka Whatsapp Apne Mobile Mein Kaise Dekhen | Dusre Ka Whatsapp Kaise Dekhe Apne Phone Me ?
Mobile Kho Gaya Uska Location Kaise Pata Kare Switch Off
- Switch off mobile ki live location pta kaise kre के लिए आपको इस लिंक से सबसे पहले Hammer ऐप को डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करना है जहां आपको Get Started का ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने ऊपर में Hammer security लिखा हुआ एक डिस्प्ले आपियर होगा जिसमे ढेर सारे फीचर्स अवेलेबल होंगे।
- उसी पेज में आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन Fake Shutdown वाले फीचर को एनेबल कर देना है जिसके बाद हैमर सिक्युरिटी आएगा जहां आपको डाउनलोडेड सर्विसेज के अंदर जाना है।
- आपको वहां नीचे Hammer का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे ओपन कर कर के Hammer सेटिंग को ऑन कर देना है।
- उसके बाद आपको Hammer को एनेबल करने के लिए कुछ परमिशन मांगें जाएंगे जिसे आपको Allow कर देना है।
- फिर आपके सामने Activate Device admin apps लिखा हुआ एक स्क्रीन आएगा जहां आपको दिए हुए Captcha code को एंटर करना है और activate वाले ऑप्शन पे टैप करना है और allow कर देना है।
- अब Permission का ऑप्शन आएगा जिसमे Camera,Send sms, Location , Storage सभी को allow कर देना है।
- इतना करने के बाद सबसे इंपोर्टेंट ऑप्शन आएगा Add Emergency contact जिसमे आपको अपने किसी दूसरे फोन का नेम और नंबर डालना है और सबमिट कर देना है जिसपे ये एप्लीकेशन यदि यह फोन खो जाए तो फोन के सारे डिटेल्स सेंड करेगा जैसे। लॉकेशन, ऑडियो, फोटो आदि। आप चाहे तो एक दो और Emergency contact add कर सकते है।
- फिर आप ईस फोन को Switch off कर चेक कर सकते हैं। जैसे ही आप पावर ऑफ करेंगे तो Add Emergency contact में आपने जो नंबर इंटर किया था उस नंबर पे Location, जिसने फ़ोन स्विच ऑफ किया उसका फ़ोटो और Sms सारी चीज़े आ जायेगी।
Phone Band Hone Par Location Kaise Pata Kare
उपर्युक्त दिए हुए सारे स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करते हुए आप Hammer एप्लीकेशन के मदद से Band Phone Ki Location Kaise Check Kare कर सकते हैं। और अपना खोया हुआ फोन पा सकते हैं. और फोन को और सिक्योर भी कर सकते हैं।
इस ऐप के सेटिंग में जाकर आप अपने फोन को और सिक्योर कर सकतें हैं कुछ सेटिंग्स को ऑन करके। ताकि Phone Band Hone Par Location Kaise Pata Kare कर सकें।
Note: यह तरीका स्विच ऑफ फोन को वापस खोजने का या पता लगाने का तभी काम करेगा जब उस खोये हुवे या चोरी हुवे फ़ोन में hammer security ऐप्प इनस्टॉल रहेगा पहले से तब.
Conclusion:-
उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी Switch Off Phone Ki Location Kaise Pata Kare,Switch Off Mobile Ki Location Kaise Pata Kare,Phone Kho Jane Par Kaise Dhunde,Phone Kho Jane Par Kaise Dhunde Bina Email ID आदि का जवाब बहुत ही बेहतर तरीके से मिल गया होगा। यदि और कोई प्रश्न आपके जहन में है तो कमेंट करें। और अपने कीमती सुझाव और रिव्यू देना न भूले। ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें।