Whatsapp Full DP Kaise Lgaye | व्हात्सप्प फुल डीपी कैसे लगाये ?
Whatsapp Full DP Kaise Lgaye: व्हात्सप्प्प आज के समय हम सभी इस्तेमाल करते है, जोकि हमें हमारे अपनों के करीब होने का एहसास दिलाता है की हमारे अपने हमारे साथ पर्सनली कनेक्ट है. लेकिन ऐसे में हम कई बार कुछ लोगो की व्हात्सप्प्प डीपी नोट करते है, जिसमे उनकी फुल डीपी लगी हुई होती है. जोकि दिखने में भी काफी attractive लगती है.
अब ऐसे में आपके दिमाग में यही सवाल आता होगा की आखिर सामने वाले बन्दे ने ये व्हात्सप्प पर फुल डीपी लगायी कैसे है, क्युकी आप जब भी अपनी व्हात्सप्प फुल डीपी लगाते हो, तो वो क्रॉप हो जाती है. लेकिन अब आपको इन सभी सवालों के बारे में सोचने की बिलकुल भी जरुरत नही है.
क्युकी मैं आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आया हूँ. जिसकी मदद से आप अपने व्हात्सप्प पर फुल डीपी आसानी से लगा सकते हो. बस इसके लिए आपको इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक बने रहना है और हमने जोभी तरीका और एप्लीकेशन बताया है आपको उसको अच्छे से समझ कर फॉलो करना है और फिर आप भी अपने व्हात्सप्प में फुल डीपी लगा पाओगे.
Whatsapp Full DP Kaise Lgaye ?
यदि आप भी अपने व्हात्सप्प में अपनी पूरी फोटो बिना क्रॉप किये हुए लगाना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की Whatsapp Full DP Kaise Lgaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने व्हात्सप्प पर पूरी फोटो लगाने का पूरा प्रोसेस बताया हुआ है.
1. व्हात्सप्प पर फुल डीपी लगाने के लिए आपको अपने मोबाइल में WA-Pro app को ओपन कर लेना है. इस app को आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.
2. अब आपको app में आकर Full DP के उपर क्लिक कर देना है.
3. फिर Select Photo पर क्लिक करना है.
4. इसके बाद Gallery के उपर क्लिक कर देना है.
5. अब आपके सामने आपकी गैलरी आ जाएगी, अगर अभी तक आपके सामने गैलरी नही आई है तो आपको 3 Line पर क्लिक करके Album के उपर क्लिक करना है.
6. अब आपको अपनी उस फुल डीपी को सेलेक्ट करना है, जिसको आप अपने व्हात्सप्प के उपर लगाना चाहते हो.
यह भी पढ़े – How to Read Encrypted Whatsapp Messages | एन्क्रिप्टेड व्हाट्सएप संदेशों को कैसे पढ़ें ?
यह भी पढ़े – How to Recover Gmail Account | जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करें ?
Edit DP
7. यदि आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर करना चाहते हो, तो आप Blur पर क्लिक करके स्लाइडर की मदद से कम या ज्यादा कर सकते हो.
8. इसके अलावा आपको यहाँ पर फोटो बैकग्राउंड का कलर, फोटो इफेक्ट्स आदि भी मिल जाते है. जिसको आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हो.
9. अगर आप अपनी फोटो के corner को राउंडेड शेप में करना चाहते हो, जिससे की दिखने में भी अच्छा लगे, तो आपको Corner पर क्लिक करके अपने हिसाब से corner वाली स्लाइडर लाइन को Increase कर सकते हो. जिससे की आपके फोटो में एक राउंडेड शेप देखने को मिल जायेगा.
10. लेकिन अगर आप अपने राउंडेड शेप का बॉर्डर भी चाहते हो, तो आपको borders स्लाइडर भी भी Increase कर देना है.
11. आपको Download Icon पर क्लिक करना है.
12. उसके बाद WhatsApp DP के उपर क्लिक कर देना है.
13. और फिर Done पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी व्हात्सप्प में फुल डीपी लग जाएगी.
निष्कर्ष – Whatsapp Full DP Kaise Lgaye
हमे उम्मीद है की आपको Whatsapp Full DP Kaise Lgaye के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.