Bina ATM Ke Phone Account Me Bank Kaise Link Kare – बिना ATM के आप अपने बैंक अकाउंट को अपने PhonePe ऐप में कभी भी ऐड नही कर सकते है. लेकिन हाँ यदि आपके पास ATM है तो ऐसे में आप उसको PhonePe Account के साथ लिंक करके इस्तेमाल कर सकते हो. Bina ATM PhonePe Kaise Chalu Kare.
ये तो आप सभी को पता ही है की UPI के आने से सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट का सहारा लेने लग गये है, जिसके चलते लोग ऐसे में PhonePe, PayTm और BHIM UPI आदि का इस्तेमाल करने लगे है. लेकिन आज हम इस पोस्ट में PhonePe के बारे में जानगे. जैसा की आप सभी को पता ही है की ये कोई बैंक नही होती है बल्कि ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर इस्तेमाल कर सकते हो.
ऐसे में यदि आपके पास भी ATM Card नही है और ऐसे में आप bina ATM phone pe kaise banaye के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की how to create phonepe account without atm card, जिस कारन आप आय दिन गूगल पर phone pe account kaise banaye व् phonepe atm card के बिना phonepe में अपना अकाउंट कैसे लिंक करे के बारे में सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Phonepe bina ATM Card kaise chalu karte hain इसके बारे में बारीकी से जानगे. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Table of Contents
Bina ATM Phonepe Kaise Chalu Kare.
बिना ATM PhonePe Kaise Banaye: बिना एटीएम कार्ड के आप फोन पे अकाउंट बना सकते है. लेकिन आप UPI Pin बिना ATM कार्ड के नहीं बना सकते है. अगर आपके पास ATM कार्ड नहीं है. लेकिन फिर भी आप फोन पे अकाउंट बना कर UPI पिन बनाना चाहते है तो आप एयरटेल पेमेंट बैंक या वर्चुअल एटीएम कार्ड PayTm से भी बनवा कर आप फ़ोन पे में अपना अकाउंट बिना फ़िज़िक्ल कार्ड के भी बना सकते है. इसके के बारे में जानना चाहते हो,
लेकिन आपको नही पता है की phonepe bina atm card kaise use karte hain तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की आपको bina ATM phonepe account kaise banaye के बारे में आसानी से जान सकोगे.
PhonePe Kaise Banaye (फोन पे अकाउंट कैसे बनाए)
- सबसे पहले आपको अपने Phonepe app में आ जाना है और उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन कर लेना है.
- अब आपको अपने Phonepe App में अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आपको My Money वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Bank Accounts वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपने सामने एक new page आएगा, जहाँ पर यदि आपके Phonepe Account में कोई और बैंक अकाउंट लिंक है तो वो सामने आ जायेगा. यदि कोई लिंक नही है तो आपको सीधे निचे Add New Bank Account वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
- अब इसके बाद आपको अपने बैंक को सेलेक्ट कर लेना है. यदि आप चाहो तो सर्च बार पर क्लिक करके अपने बैंक को सर्च भी कर सकते हो और उसके बाद आपको उसके उपर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने आपका बैंक आ जायेगा. जिसको आपको सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको Done बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Set UPI Pin पर क्लिक करना है.
Read More: Ludo Hind | Ludo Hind App Download, लूडो हिंद ऐप डाउनलोड करें
Read More: Disappearing Messages Meaning in Hindi का मतलब क्या है?
PhonePe ऐप में UPI पिन कैसे बनाए
- इसके बाद आपसे आपके ATM Card के last 6 digit ऐड करने को कहा जायेगा और उसके साथ ही साथ आपको अपने ATM Card की एक्सपायरी डेट भी ऐड करनी होगी. इसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा. जिसको आपको OTP सेक्शन में ऐड करना है और उसके बाद आपको Set UPI Pin में अपना UPI Pin Set कर लेना है और उसके बाद सही वाले निशान पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको एक बार फिर से अपने Pin को Confirm करना है और सही वाले बटन पर क्लिक कर देना है
- अब आपका बैंक अकाउंट लिंक हो चूका है. इस प्रकार आप अपने Phonepe Account में बैंक को लिंक कर सकते हो.
Note: यदि आप बिना ATM के Bank Account के अपने Phonepe Account में ऐड करना चाहते हो तो ऐसे नही हो सकता है. आपको अपने Phonepe में बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आपको आपके उस बैंक का ATM होना जरुरी है. जिसके बिना आप अपने bank account को Phonepe में लिंक नही कर सकते हो.
निष्कर्ष: Bina ATM PhonePe Kaise Chalu Kare
बिना एटीएम के आप PhonePe Account में अपना UPI Pin नहीं बना सकते है. और अपने फोन पे ऐप में अपना बैंक अकाउंट लिंक भी नही कर सकते हो.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को how to create phonepe account without atm card व् Bina ATM ke phone account me bank kaise link kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment