FacebookHow toInstagram

How to Go Viral on Social Media | Social Media Par Viral Kaise Ho?

How to Go Viral on Social Media आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Social Media पर Viral kaise हो के बारे मे जानकारी दी है. जिसमे हमने आपको facebook, Youtube और instagram जैसी Social Media apps पर वाइरल होने के कुछ तरीकों के बारे मे बताया है.

Introduction:-

वैसे तो सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किसी खास तरह के टेलेंट की जरूरत नहीं है. यदि आपने भी Moye Moye कर लिया तो आप भी Viral हो सकते है. खैर यह तो एक मजाक था. लेकिन दोस्तों किसी भी फील्ड मे वायरल होने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. जिसके बारे मे आज हम आज की इस पोस्ट मे चर्चा करेंगे. हमने देखा की बहुत सारे यूजर्स गूगल से पुछ रहे है “How to Go Viral on Social Media” या “Social Media Par Viral Kaise Ho” आपने कई बार देखा भी होगा की कुछ लोग बेवजह ही Viral हो जाते है. और कुछ लोग जोकी बहुत मेहनत से काम करते है viral नहीं हो पाते है. तो ऐसे मे आपको क्या-क्या करना चाहिए, वही सब बताना आज के इस लेख का मकसद है.

Social Media Kya Hai?

यदि आप सोशल मीडिया पर वायरल होने की सोच रहे है तो उससे पहले आपको समझना होगा की आखिर सोशल मीडिया है क्या. आपको बता दे की सोशल मीडिया कोई एक प्लेटफ़ॉर्म नहीं है बल्कि कुछ Apps का समूह है. या फिर आप यह कह सकते है. की इंटरनेट के माध्यम से कुछ जानकारी हासिल करना या जानकारी देना सोशल मीडिया के हिस्से मे आता है. Facebook, WhatsApp, YouTube, Instagram आज के समय के सबसे बड़े Social Media Apps है.

How to Go Viral on Social Media
How to Go Viral on Social Media

यह भी जाने:–

Photo se Social Media Account Kaise Jane ?

Social Media पर Viral होने से क्या होता है?

यदि आपके मन मे चल रहा है की सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्या होता है. तो हम आपको बता दे की यदि एक बार आपके Face की Value social media के किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर बन जाती है. तब आप Digital Marketing की दुनिया मे अच्छा खास पैसा कमा सकते है. आज के समय मे Facebook, Instagram, Youtube और Google यह चार Social Media Pletform ऐसे है जो आपको एक अच्छी खासी आमदनी दे सकते है. अब यदि इनमे से किसी पर भी आप काम करते है और Viral नहीं हो पा रहे है तो चलिए अब एक-एक करके इनके viral होने के तरीकों को बताते है.

Facebook Par Viral Kaise Ho? (How to Go Viral on Social Media)

जबसे facebook पर Monetization शुरू हुआ है तबसे Facebook का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स मे बड़ी वृद्धि देखने को मिली है. Facebook से पैसा हर कोई कमा लेना चाहते है. मगर कुछ लोगों को पता ही नहीं होता की Facebook पर काम कैसे करना है. और वह बिना किसी ज्ञान और जानकारी के वीडियोज़ अपलोड करते रहते है और अपना समय खराब करते रहते है. तो यदि आप भी Facebook से पैसा कमाना चाहते है या Facebook Par Viral kaise ho “How to Go Viral on facebook” तो इसके लिए इन बातों का ध्यान दें.

1- Facebook Monetization Policy

यदि आप facebook पर वीडियोज़ अपलोड करते है तो जैसे ही आपके 5000 फॉलोवर्स पूरे हो जाते है और आपकी विडिओ को देखने के समय 60 हजार घंटे हो जाता है. तब आपका Facebook Channel Monetize हो जाता है. उसके बाद आप यहाँ से अच्छी खासी Earning कर सकते है.

2- विडिओ कैसे बनाए?

किसी भी प्लेटफ़ॉर्म की Monetization Policy जानने का मतबल उससे पैसा कमाना नहीं होता है. यदि आपको यही नहीं पता होगा की Video कैसी Upload की जाए तब तक कुछ नहीं हो सकता है. सबसे पहले आपको समझना होगा की मुझे करना क्या है. इसका सबसे आसान तरीका है की आप Facebook पर कुछ बड़े Creators को देखे की वह क्या कर रहे है. अलग-अलग Category मे देखे, उसके बाद यह समझे की मे किस Category मे अच्छा कर सकता है.

उदाहरण के लिए मान लीजिए की आपको Funny Video बनाना पसंद है तो आप Entertainment की Category को Follow कीजिए. आप जिनके जैसे बनना चाहते है वैसे ही कुछ Creators को Follow कर लीजिए. उसके बाद उन्ही Creators से जुड़ी Videos पर काम करना शुरू कर दीजिए. इससे आपके Page को बहुत अच्छी Growth मिलने के अधिक चांस रहते है.

3- विडिओ डालने का समय ?

कुछ यूजर्स को लगता है की यह कोई फर्जी बात है. विडिओ किसी भी समय अपलोड करो क्या फर्क पड़ता है. लेकिन दोस्तों ऐसा सच है. यदि आप अपने Audience के Watch Time पर नजर नहीं रखते है तब आपका यदि channel उड़ रहा है तो एक दम से नीचे गिरने लगेगा. क्यूंकी एक Audience ही है जो आपको Social Media पर viral होने के काम आ सकती है. सारा खेल ही Audience का है. यदि आप आपकी Audience को सही समय पर वीडियोज़ नहीं देते तो यह आपके लिए सही नहीं होगा.

4- Tag और Tittle ?

फेस्बूक पर Viral होने के लिए आपको Tags और Tittle पर बहुत बारीकी से ध्यान देना होगा. Social Media पर रोजाना बहुत सारे Tags Viral होते रहते है, उनकी एक लिस्ट आपको बना लेनी चाहिए और अपनी सभी वीडियोज़ मे आपको उन्ही Tags का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ आपके विडिओ के Topics से जुड़े Tags भी आप जरूर लगाए. Tittle हेमशा फेस्बूक विडिओ का आपको Search करने के हिसाब से नहीं रखना चाहिए. बल्कि एक तड़कता बड़कता Tittle आपको रखना चाहिए.

5- Viral Topics पर करे काम?

  1. यदि आप फेस्बूक पर टीके रहना चाहते है तो इसके लिए आपको हमेशा Best ही करना होगा.
  2. आपको थोड़ा स Search करना होगा की आपकी Audience की किस तरह का Topic पसंद आ रहा है. और आप उसी Topic पर काम करे.
  3. वायरल Topic निकालने का एक और आसान तरीका है की आप अपने जैसे कुछ Creators को फॉलो करे.
  4. देखे की वह अपनी Audience को किस तरह से अपनी और खींच रहे है.

6- ऐसे नहीं करे काम?

कुछ Creators होते है जोकी दिन मे 10-20 वीडियोज़ अपलोड कर देते है या फिर 1 दिन विडिओ अपलोड किया और फिर 20 दिनों तक कुछ भी नहीं किया. ऐसा आपको कभी नहीं करना चाहिए. यदि आप एक अच्छे creator बनना चाहते है तो उसके लिए आपको समय देना होगा और दिन मे कम से कम 2 विडिओ एक सुबह और शाम को जरूर डालें.

यदि दोस्तों आप इन कुछ खास बातों का ध्यान रखते हुए फेस्बूक पर काम करते है तब आप बहुत ही जल्द फेस्बूक पर वायरल हो सकते है. और फेस्बूक से पैसा कमाना भी चालू कर सकते है.

YouTube Par Viral Kaise ho? (How to Go Viral on Social Media )

यदि आप अपनी आम ज़िंदगी मे किसी भी समस्या का समाधन ढूंढ रहे है अब चाहे वह किसी भी चीज से ही क्यूँ न जुड़ा हो आप एक बार Youtube पर उसे सर्च जरूर से करते है. और कुछ Creators आपको उसका Solution बताते है. जिससे आपकी वह समस्या ठीक हो जाती है. अब Youtube भी Creators की upload की गई वीडियोज़ के Views के हिसाब से पैसे देता है. तो यदि आप भी यूट्यूब पर वाइरल होना चाहते है तो आपको भी यहाँ कुछ बातों को ध्यान रखना होगा.

1- YouTube Monetization Policy

  1. यूट्यूब पर अपने चैनल को Monetize करने के लिए आपको 4000 घंटे का Watch Time और 1000 Subscribers आपके होने अनिवार्य है.
  2. इसके बाद ही आप Monetize के लिए Apply कर सकते है.
  3. अब वैसे तो यह facebook के मुकाबले बहुत कम लगता है, मगर उतना कठिन भी है.
  4. क्यूंकी यूट्यूब की Audience Facebook के मुकाबले बहुत ज्यादा है.
  5. इसलिए यहाँ पर काम करने का तरीका भी अलग ही है.

2- ऐसी Videos बनाए?

यूट्यूब पर काम करने के लिए भी आपको सबसे पहले एक category को चुन लेना होगा जैसे आप विडिओ बना सकते है. मान लीजिए की आप यहाँ पर Mobile Tips & tricks देना चाहते है. तो आपको ऐसे ही कुछ Creators को Follow कर लेना होगा. उसके बाद आपको उनके जैसे ही Videos बनाने की कोशिश करनी होगी. यदि आप ऐसा करते है तो आप यूट्यूब पर अच्छी सफलता जरूर प्राप्त कर सकते है.

3- Thumbnail?

दोस्तों यदि आपको यूट्यूब पर जल्द से जल्द वायरल होना है तो उसके लिए आपका Art बहुत अच्छा होना चाहिए. जिसे यूट्यूब की भाषा मे Thumbnail कहते है. थंबनेल Youtube विडिओ पर लगाया गया एक Photo होता है. जोकी Audience के सामने जाता है. Thumbnail ही आपकी Video को Viral करने मे आपकी मदद करता है. थंबनेल से यूजर्स समझ सकता है की विडिओ के अंदर आपने क्या बताया है. Thumbnail जितना सुंदर और अच्छा होगा उतना ज्यादा चांस है की आपकी वीडियोज़ वायरल होगी.

4- विडिओ डालने का समय?

विडिओ डालने का समय आपको किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर काम करते हुए ध्यान रखना चाहिए. क्यूंकी Audience हर जगह की Same ही होती है. साथ ही आपको एक दिन मे 2 से ज्यादा विडिओ नहीं डालनी चाहिए. इससे आपके चैनल की Rank Down होने लगती है.

5- Searching Topic से होंगे जल्दी वायरल?

जैसा की हमने आपको अभी बताया भी है की जब आपको कुछ प्रॉब्लेम होती है तो आप उसे यूट्यूब पर सर्च करते है. क्यूंकी यूट्यूब एक सर्च इंजन की श्रेणी मे आता है. तो जितना हो सके आपको ऐसे टॉपिक पर काम करना है जोकी Search कीये जा रहे हो. यूट्यूब पर How To या Kaise Kare बहुत ज्यादा वायरल रहता है. आपको इन्ही पर काम करना चाहिए.

6- Tag, Tittle और Description?

यूट्यूब पर वाइरल होने के लिए आपको विडिओ के Tag, Tittle और Description पर ध्यान जरूर देना होगा. टैग आपके ऐसे होने चाहिए जोकी विडिओ को सर्चिंग पर लेकर आए. Tittle आपका ऐसा होना चाहिए जोकी Search किया जा रहा हो. Description आपका साफ और सुंदर होना चाहिए साथ ही आपको Best Searching Keyword का भी इस्तेमाल कर लेना चाहिए.

तो दोस्तों यदि आप यूट्यूब पर काम करते समय कुछ इन बातों का ध्यान रखते हुए काम करते है तो आप जल्द ही यहाँ से पैसे कमाने लग जाएंगे.

Instagram Par Viral Kaise Ho? ( How to Go Viral on Social Media)

अब यदि दोस्तों आप इंस्टाग्राम पर Reels अपलोड करके वाइरल होना चाहते है. तो इसके लिए आपको कुछ ज्यादा बातों का ध्यान नहीं रखना होता है. सबसे पहले आपको बता दे की इंस्टाग्राम पर अभी तक कोई भी Monetization Policy नहीं आई है. इसलिए आप यहाँ से Ads की मदद से पैसे नहीं कमा सकते है.

मगर यदि फिर भी आप यहाँ पर Viral होना चाहते है तो उसके लिए आपको सिर्फ 5 बातों का ध्यान रखना है.

1-आपकी Video की Quality अच्छी होनी चाहिए.

2- रील्स हमेशा ट्रेंडिंग Songs पर ही बनाए.

3- किसी एक ही Topic पर काम करे.

4- हफ्ते मे एक या दो बार लाइव आए और दिन मे कम से कम 4 रील्स तो अपलोड जरूर करे.

5- Reels मे हमेशा Viral Tags का इस्तेमाल करे.

यदि आप इंस्टाग्राम पर काम करते समय इन 5 बातों का ध्यान रखते है तो जल्द ही आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाएंगे.

Conclusion:-

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Social Media पर Viral kaise हो के बारे मे जानकारी दी है. जिसमे हमने आपको facebook, Youtube और instagram जैसी Social Media apps पर वाइरल होने के कुछ तरीकों के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

5/5 - (1 vote)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button