News

Jee Mains Kya Hota Hai | जेईई मेन की तैयारी कैसे करे ?

Jee Mains Kya Hota Hai – ये एक इंजीनियर बनने का रास्ता है, जिसके लिए आपको बेचलर ऑफ़ इंजिनियरिंग कोर्स करना होता है. जिसके बाद ही आप इस jee mains का एग्जाम दे सकते हो. लेकिन इसके लिए आपको अपने बारहवीं कक्षा में अच्छे नम्बरों से उन्तीर्ण करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप इसके लिए योग्य नहीं हो. 

जैसा की आप सभी को पता ही है की हमारे देश में सभी चीजों के अविष्कार में इंजीनियरों का क्या योगदान है. इसके बारे में मुझे बताने की कोई जरुरत नहीं है जिस कारन बहुत से लोग इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते है, जिसके लिए उनको पहले जेईई कोर्स करना होता है.

Jee Mains Kya Hota Hai
Jee Mains Kya Hota Hai

ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की Jee Kya Hota Hai और जेईई मेन कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की Jee Mains Kya Hota Hai.

Jee Mains Kya Hota Hai ?

इंजीनियर बनने के लिए Bachelor of engineering या फिर Bachelor of technology कोर्स करना होता है. जोकि ये सबसे बेस्ट तरीका है. जिसके लिए आपको इस जेईई मेन की परीक्षा देनी होती है. जोकि हर साल गवर्नमेंट द्वारा इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के रूप में आयोजित करवाया जाता है. जिसके लिए आपको पहले अपनी बारहवीं कक्षा उन्तीर्ण करना होता है.

उसके बाद ही आप किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट कॉलेज में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हो. अगर आप किसी बड़े और अच्छे कॉलेज से अपना एंट्रेंस एग्जाम देना चाहते हो, तो आपको बारहवीं कक्षा में अच्छे अंकों से पास होना जरुरी है. उसके बाद ही आप उस कॉलेज से अपना एग्जाम दे सकोगे.

जेईई मेन कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

अगर आप जेईई मेन में एग्जाम देना चाहते हो, तो याद रहे की आपको SCIENCE और MATH’S साइड से ही बारहवीं कक्षा उन्तीर्ण करनी जरुरी है. यदि आप किसी और साइड से हो, तो आप इस जेईई मेन के लिए eligible नहीं है.

अगर आप IIT में एडमिशन लेना चाहते हो तो उसके लिए आपके बारहवीं कक्षा में 75% से ऊपर मार्क्स आने जरुरी है. लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हो, तो आपके 60% तक या उससे ऊपर मार्क्स आने जरुरी है.

जेईई मेन परीक्षा कितने टाइम में कितनी बार दे सकते है ?

यदि आप जेईई मेन परीक्षा देना चाहते हो, तो आप इसको एक साल में कम से कम 2 बार दे सकते हो. इसमें आपको कुल 6 एटेम्पट मिलते है. जिसमे अगर आप बारहवीं कक्षा कर रहे हो तो उस समय आपको 2 बार चांस मिलता है. अगर आपको बारहवीं करे हुए 1 साल हो गया है तो भी आपको उस साल में 2 एटेम्पट मिलते है. ठीक इसी प्रकार आपको बारहवीं करने के दुसरे साल में भी 2 एटेम्पट मिलते है.

यह भी पढ़े – In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi

यह भी पढ़े – How to Go Viral on Social Media | Social Media Par Viral Kaise Ho?

जेईई मेन की तैयारी कैसे करे ?

यदि आप जेईई मेन की तैयारी करना चाहते हो, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़ कर फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने कुछ टिप्स बताई है, जोकि आपके जेईई मेन की तैयारी करने में मदद कर सकती है. 

  1. आपको 12वीं कक्षा से ही जेईई मेन की तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए. जिसके लिए आपको शुरूआती दौर से ही अपने स्पेसिफिक सब्जेक्ट को पढना चाहिए. 
  2. आप अपने सब्जेक्ट के हिसाब से एक लिस्ट बना कर अपना time schedule बना ले. जिससे की आप आसानी से अपने सभी सब्जेक्ट को क्लियर कर सकोगे.
  3. यदि आप चाहो तो, इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कही coaching भी ले सकते हो.
  4. आपको रट्टे मार कर पढने से अच्छा है की उसको पहले अच्छे से समझे, फिर उसको याद करने की कोशिश करे.
  5. अपने पढ़े हुए सब्जेक्ट को बार – बार रिवीजन करना जरुरी है, जिससे की वो सब्जेक्ट आपके दिमाग में अच्छे से बैठ जाए.

निष्कर्ष – Jee Mains Kya Hota Hai

हमे उम्मीद है की आपको Jee Mains Kya Hota Hai और जेईई मेन कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए के बारे में जानकारी अच्छे से समझ आई होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button