Whatsapp Web Automatic Logout Problem:- जैसा की आप सभी को पता ही है की व्हात्सप्प हमारी रोजमर्रा जिन्दगी का एक एहम हिस्सा बन चूका है, जिसके चलते ही हम सभी घर बैठे एक दुसरे के साथ कनेक्ट रहकर सारे अपडेट प्राप्त कर पाते है. लेकिन कई बार हमे हमारे व्हात्सप्प को एक साथ 2 फ़ोन में चलाने की जरूरत होती है.
जिसके चलते हम सभी व्हात्सप्प को Linked Device की मदद से अपने व्हात्सप्प को दुसरे डिवाइस में भी login कर लेते है. लेकिन ऐसे में हमारा व्हात्सप्प बार – बार लॉगआउट हो जाता है, अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है और आपको समझ ही नहीं आ रहा है की Whatsapp Web Permanent Login समस्या को कैसे सही करे.
Table of Contents
Whatsapp Web Permanent Login
तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है, जहाँ पर हम आपको Whatsapp Web Login Problem को फिक्स कैसे करे, उसके बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, तो आते है सीधे मुद्दे पर और व्हात्सप्प बार बार लॉगआउट हो जाता है, उसको कैसे सही करे उसके बारे में जानने की कोशिश करते है.
Whatsapp Web Automatic Logout Problem ?
अगर आपको भी Whatsapp Web Login समस्या देखने को मिल रही है और आपका व्हात्सप्प बार बार Logout हो जा रहा है, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है की आप इस Whatsapp Web Permanent Login की समस्या को कैसे फिक्स करे तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़ कर फॉलो कर सकते हो. जिससे की आपका व्हात्सप्प Automatic Logout होना बंद हो जायेगा.
1. आपको अपने मोबाइल में WA-Pro App को ओपन कर लेना है, यदि यह app आपके पास नहीं है तो आप इसको गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हो, या फिर निचे दिए गये बटन की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हो.
नोट: सबसे पहले हम अपने फ़ोन को एक पहचान दे देते है, जिससे की आप आसानी से समझ सको, की हम किस फ़ोन के बारे में बात कर रहे है. (जिस फ़ोन में हमारा ओरिग्नल व्हात्सप्प है उसको Phone A के नाम से बुलायेगें और जिस फ़ोन में हमारा व्हात्सप्प बार – बार लॉगआउट हो रहा है उसको Phone B बुलायेगें)
2. आपको अपने Phone B में WA Pro App को ओपन करके Whats Scan आप्शन पर क्लिक करना है.
3. उसके बाद आपको अपने Phone A में व्हात्सप्प ओपन करके 3 डॉट पर क्लिक करना है.
4. फिर उसके बाद Linked Device पर क्लिक करना है.
Whatsapp Web Login:-
5. और Multi-device beta के उपर क्लिक करे.
6. इसके बाद Join Beta पर क्लिक करना है.
7. वापस से Phone B में आना है, जहाँ आपको एक QR Code दिखाई देगा और उसी के निचे एक Keep me signed in option को टिक करके सेलेक्ट करना है.
8. Phone A में आपको Link a device पर क्लिक करना है और अपने Phone B के बारकोड को स्कैन कर लेना है. लेकिन आपको अपने इसी बारकोड को 2 बार स्कैन करना होगा.
यह भी पढ़े – iPhone 80 Se Jyada Charge Nahi Ho Raha Hai | IPhone Charging Problem ?
यह भी पढ़े – Whatsapp Block Number Ka MSG Kaise Dekhe | Block Karne Ke Bad Message Kaise Dekhe ?
9. इतना प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपका व्हात्सप्प कभी भी आटोमेटिक लॉगआउट नहीं होगा. जब तक आप खुद से लॉगआउट नहीं करते हो.
FAQ in Hindi
क्युकी आपने अपने व्हात्सप्प को login करते समय बारकोड के निचे Keep me signed in आप्शन को बंद कर दिया है, जिस कारन आप व्हात्सप्प से बार बार लॉगआउट हो जा रहे हो.
आपको अपने व्हात्सप्प में WA-Pro App को ओपन करके Whats Scan पर क्लिक करके Keep me signed in को Select करना है और फिर ऑफिसियल व्हात्सप्प में आकर 3 डॉट पर क्लिक करके Linked Device में Link a device पर क्लिक करके अपने WA Pro App के बारकोड को स्कैन करना है. फिर कभी आपका व्हात्सप्प आटोमेटिक लॉगआउट नहीं होगा.
इसका मतलब होता है की आपको आपके अकाउंट से बाहर निकाल दिया गया है और अब आपको अकाउंट में login करने के लिए अपने नंबर/पासवर्ड के साथ वेरिफिकेशन करना होगा.
ये समस्या आपको तभी देखने को मिलती है जब आप अपने व्हात्सप्प को login करते समय Keep me signed in को इनेबल नहीं करते हो, या फिर कई बार व्हात्सप्प में बग की समस्या होने से भी आप व्हात्सप्प से लॉगआउट हो जाते हो.
निष्कर्ष – Whatsapp Web Automatic Logout Problem
हमे उम्मीद है की आपको Whatsapp Web Automatic Logout Problem को कैसे solve करे उसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.