WhatsApp में खुद का online Hide कैसे करें
WhatsApp में खुद का online Hide कैसे करें - खुद का Online Hide करने के लिए या छुपाने के लिए आपको कुछ सेटिंग करना होगा...इतना करते ही अब आपको कोई भी व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन नहीं देख पायेगा
![WhatsApp में खुद का online Hide ऐसे होगा](https://nayaapps.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-में-खुद-का-online-Hide-ऐसे-होगा-1-640x470.jpg)
Web Story – WhatsApp में खुद का online Hide कैसे करें
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप रोज नया अपडेट करता है और व्हाट्सएप अपने लेटेस्ट नए अपडेट के अंदर एक ऐसा फीचर ऐड किया है आपने व्हाट्सएप के अंदर जिससे कि आप सभी अपना खुद का ऑनलाइन हाइड कर सकते हो और किसी से भी अपनी प्राइवेसी छुपा सकते हो चाहे आप रात के 3:00 बजे ऑनलाइन रहो, 2:00 बजे ऑनलाइन रहो, 5:00 सुबह तक ऑनलाइन रहो लेकिन कोई भी आप सभी को व्हाट्सएप पर आप ऑनलाइन नहीं देख सकता है तो अगर आप भी अपने व्हाट्सएप का ऑनलाइन छुपाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़ते रहे
खुद का online WhatsApp में Hide कैसे करें
WhatsApp में खुद का Online Hide करने के लिए या छुपाने के लिए आपको कुछ सेटिंग करना होगा अपने व्हाट्सप्प में फिर जाकर आप अपना व्हाट्सप्प छुपा सकते है। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. –
स्टेप 1. तीन डॉट पर क्लिक करें
स्टेप 2. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप 3. अब आप अकाउंट ले ऊपर टैप करें
स्टेप 4. इसके बाद प्राइवेसी के ऊपर क्लिक कीजिये
स्टेप 5. अब यहाँ पर आपको एक नया ऑप्शन दिखेगा Hide Online and Last seen इसके ऊपर क्लिक कीजिये
स्टेप 6. अब आप लास्ट सीन में Nobody सेट करके online का ऑप्शन में same as last seen पर सेट कर दीजिये
इतना करते ही अब आपको कोई भी व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन नहीं देख पायेगा
उम्मीद करते हैं कि आप सभी इस पोस्ट के माध्यम से और इस स्टोरी के माध्यम से यह चीज सीख चुके होंगे आप सभी अपना खुद का online Hide कैसे करें, अगर आप को इस समस्या से रिलेटेड कुछ भी अगर आपको सवाल होगा तो नीचे कमेंट कीजिएगा हम उस कमेंट को आंसर जरूर करेंगे
2 Comments