Simple Back Hand Mehndi Design 2024 | Mehndi Design Simple Back Hand Easy Photo ?
Simple Back Hand Mehndi Design 2024:- जैसा की हम सभी को पता ही है की त्योहारों व् उत्सव के समय सभी महिलायें काफी सजती सवरती है, जिसके चलते वो इस समय कई प्रकार का श्रृंगार करती है और उन्ही श्रंगारों में से एक मेहँदी भी है. जिसको सभी महिलाओं और लड़कियों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
अगर आप भी एक महिला हो और आपको Mehndi Simple Back Hand Design के बारे में जानना है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Simple Back Hand Mehndi Design for Beginners के बारे में बताने वाले है और उसके साथ ही साथ आपको Simple Back Mehndi Design की फोटो भी देखने को मिलेगी. जिससे की आपको मेहँदी डिजाईन को समझने में आसानी हो. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहे.
Table of Contents
Simple Back Hand Mehndi Design 2024 ?
यदि आपको भी बेक हैण्ड में मेहँदी डिजाईन लगाना अच्छा लगता है, लेकिन आपको नही पता है की Back Hand के लिए कौन – कौन से मेहँदी डिजाईन है तो आप हमारे द्वारा बताये डिजाईन का इस्तेमाल कर सकते हो, जोकि हमने निचे Serial Wise बताया है.
1:- Pretty & Unique Mehendi Design
इस डिजाईन में आपके Back Hand के Center में एक शेप बनायीं जाती है, जिसके किनारे से झालरें तैयार की जाती है और उसी शेप के अंदर कमल के फूल की आक्रतियाँ बनायीं जाती है. इसमें छोटे – बड़े सभी प्रकार के फूल मौजूद हो सकते है. जिसको बेलों की मदद से आपस में जोड़ा जाता है. इसके बाद हाथों की उँगलियों के उपरी हिस्से को मेहँदी की मदद से अच्छे से लपेट दिया जाता है और उसके निचे पट्टियाँ बनायीं जाती है, फिर उसके निचे फूल बना कर बेलों की मदद से जोड़ दिया जाता है.
2:- Simple Back Of The Hand Mehendi Design
यदि आप आय दिन अपने हाथों पर मेहँदी लगाते हो, जिसके लिए आपको बार – बार दूसरों का सहारा लेना पड़ता है तो अब से उसकी जरुरत नही पड़ेगी, क्युकी यह डिजाईन आप खुद से ही अपने हाथ पर आसानी से बना सकते हो. जिसके लिए आपको किसी और की मदद लेने की ज़रूरत ही नही पड़ेगी. इस डिजाईन में आपको सबसे पहले Back Hand के कलाई पर चुड़ीनुमा डिजाईन बनानी होगी, उसी डिजाईन के अनुसार आपको कई और लेयर भी बना लेनी है.
Simple Back Hand Mehndi Design 2024
इसके बाद आपको उसी चुड़ीनुमा डिजाईन के साथ ही साथ पत्तियों और बेलों की डिजाईन तैयार करनी होगी और ये डिजाईन भी आपके हाथों के चारों तरफ से राउंड हुई होनी चाहिये. बेल बनाने के बाद एक बार पुनः चुड़ीनुमा डिजाईन लेयर बना लेनी है. जहाँ पर आपकी लेयर ख़त्म होती है वही से आपको एक बड़ी सी पत्ती अपने हाथों के ऊपर बना देनी है. फिर सीधे उँगलियों में पट्टीदार लेयर बना कर कई प्रकार की अलग अलग बेलें बना देनी है और आपकी मेहँदी डिजाईन बनकर तैयार हो चुकी है.
3:- Lacy Back Of The Hand Mehendi Design
लैसी बेक ऑफ द हैण्ड मेहँदी डिजाईन सिंपल होने के साथ ही साथ बहुत आकर्षक भी होती है, क्युकी इसमें उसी प्रकार से कलाकारी की जाती है, जैसे की फ्रंट हैण्ड में की जाती है. इस डिजाईन में आपको कई प्रकार के पैटर्न और बेलें देखने को मिल जाती है और उँगलियों के ऊपर कई पट्टीदार लाइनें बनायीं जाती है और उसी लाइन से जोड़ते हुए अलग – अलग प्रकार की बेलें बना दी जाती है.
4:- A Floral Maze
यह डिजाईन भी बहुत ही आकर्षक डिजाईन है, जिसमे आपको कई प्रकार की बेलें देखने को मिलती है. लेकिन इस डिजाईन में जाली, बेलें और पत्तियों आदि सब का मिश्रण होता है. जोकि एक दुसरे को आपस में जोड़ती है. इसमें सबसे पहले हाथ के किसी एक साइड में गोलाकार शेप बनायीं जाती है और फिर उसकी कई और लेयर भी बनायीं जाती है.
उसके बाद उन्ही लेयर के किनारे से कई प्रकार के फूलों की डिजाईन बनायीं जाती है. इस डिजाईन में फूल कम बेलें और उसकी पत्तियां ज्यादा देखने को मिलती है. इसके बाद उँगलियों को भी बेलों की मदद से सज़ा दिया जाता है. जिससे की महिलाओं की सुन्दरता में और चार चाँद लग जाते है.
5:- All About Grace
इस डिजाईन में आपको अपने हाथों के लेफ्ट साइड में एक गोलाकार बिंदी बनानी होगी और फिर उसी के साथ ही साथ एक फूल बनाना है. जिसमें से कई प्रकार की बेलें निकलती हो. अब इन्ही बेलों के साथ कई और फूलों को जोड़ते हुए बनाना है. इसके बाद उन्ही फूलों के किनारे – किनारे झालरें भी बनानी होगी.
अब इसी फूल को जोड़ते हुए राईट साइड की तरफ एक मोटी पट्टीदार लाइन बनानी है. उसके दायें, बायं भी एक हलकी पतली पट्टीदार लाइन खीच देना है. जिसके उपर आप झालरें व् doted design बना सकते हो. अब हाथों की उँगलियों पर छोटा सा फूल बना कर उसके साथ बेलों को बना देना है. लेकिन याद रहे आपको सभी उँगलियों में अलग – अलग बेलों को बनाना होगा. जोकि देखने में एकदम यूनिक लगेगा.
6:- Jharokha Style Mehendi Design
इस डिजाईन में आपको बहुत ही बारीकी से डिजाईन करना होता है, जिसके चलते यह डिजाईन काफी जटिल हो जाती है. इस डिजाईन में सबसे पहले कलाई पर घड़ी के हिसाब से पुरे हाथ में एक राउंड शेप कर दी जाती है और सेण्टर में गैप देकर 1 लाइन और खिची जाती है और उसी के बीच में बहुत ही बारीकी से फूलों को डिजाईन किया जाता है. जिसमें सारे छोटे – छोटे फूलों के साथ बेलों को आपस में जोड़ना होता है.
यह भी पढ़े:- WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare ?
यह भी पढ़े:- 2024 New Mehndi Design | Mehndi Design New ?
Simple Back Hand Mehndi Design 2024
फिर हाथ के उपर आकर आपको ताजमहल जैसा क्राउन बनाना होता है, लेकिन याद रहे उसी शेप के अनुसार आपको कुछ गैप देकर दूसरी लेयर भी बनानी होती है. जिससे की आप उन दोनों लेयर के बिच में डिजाईन बना सको. अब आपको यहाँ भी उन्ही छोटे – छोटे फूलों और बेलों की मदद से इस space भरना होगा. यही प्रक्रिया आपको अपने उँगलियों में भी डिजाईन करते हुए इस्तेमाल करनी होगी. इस मेहँदी को ज्यादातर मुस्लिम महिलाओं द्वारा अपने हाथों पर रचाया जाता है.
7:- Shaded Floral Mehendi Design
यह डिजाईन भी काफी सिंपल है, इसमें आपको अपने बेक हैण्ड के लेफ्ट साइड से फूल बनाना होगा, जिसका साइज़ बाकियों फूल के मुकाबले कम रखना है इसलिए आप इसमें पहले से ही अपने फूल के साइज़ को बड़ा रख ले या फिर सबसे छोटा, यदि फूल बड़ा रखते हो, तो आपको फूल के अंदर ही नए फूल की डिजाईन बनाना होगा.
इसके बाद आपको उसी फूल के आखिरी छोर से फिर से नए फूल बनाना है, इसी प्रकार आपको अपने हाथ के फूल को पूरा करते हुए कवर कर देना है और आखिरी में फूल की कुछ बेलें बना देनी है. हाथों की उँगलियों में आपको एक पट्टीदार डिजाईन बना देनी है. जिसमे आप अपने हिसाब से झालरें भी ऐड कर सकते हो.
8:- Blooming Mehendi Design
यह डिजाईन पूरी तरह से बेलों के ऊपर आधारित है, जिसके चलते यह बाकियों मेहँदी डिजाईनों से आसान भी है. इसमें जरुरी नही की आप एक ही डिजाईन को अपने हाथों पर Same मेहँदी डिजाईन करे. यदि आपके अंदर क्रिएटिविटी है तो आप अपने हिसाब से भी इस डिजाईन को बना सकते हो. लेकिन इसमें आपको कम से कम 2 से 3 फूल बनाने ही होंगे, जिसको आप बेलों की मदद से आपस में जोड़ोगे.
Simple Back Hand Mehndi Design 2024
यदि आप चाहो तो, आप इसमें अपने जरूरत अनुसार झालरें भी ऐड कर सकते हो. अब आपको अपनी उँगलियों में पट्टीदार लाइन बनानी है और उसी के किनारे – किनारे झालरे और बेलों को सज़ा देनी है. जिससे की आपकी मेहँदी और भी आकर्षक दिखेगी.
9:- Festive Mehendi Design
आपको अपने हाथों के बिच में एक गोलाकार आक्रति बनानी होगी, फिर उसके साइड से एक झालर भी बनानी होगी. इसके बाद आपको उपर और निचे की तरफ Dot का इस्तेमाल करके एक फूल बनाना होगा और उसी फूल की मदद से आपको बेलों को आपस में जोड़ना है. इसके बाद आपको चारों तरफ से छोटी – छोटी पत्तियां भी बनानी है, जिससे की दिखने में यह डिजाईन और भी आकर्षक लगे.
इसके बाद आपको अपने हाथों की उँगलियों में ऊपर की तरफ मेहँदी को अच्छे से लपेट लेना है और उसी के निचे पट्टीदार कई सारी लेयर बनानी होगी, फिर आप उसी के निचे अपनी बेलें बना दीजिये और आपकी डिजाईन एकदम बनकर तैयार हो जाएगी. इस डिजाईन को अक्सर लोग किसी खास उत्सव पर ही बनाते है, इसका मतलब ये भी नही की इस डिजाईन को सिर्फ खास उत्सव पर ही बनाया जा सकता है.
10:- Circle Back Of The Hand Mehendi Design
जैसे की नाम से ही पता लगा रहा होगा की इस डिजाईन में गोलाकार आकर्ती का ही इस्तेमाल किया जायेगा, जोकि इस डिजाईन का कोर बिंदु है. जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने हाथों के बीच में एक बड़े आकार की गोलाकार शेप बनानी होगी. फिर उसको फिल करने के लिए उसके अंदर कई सारी लेयर बनायीं जायेगी. जिसमे से 2nd Layer मोटी लाइन से बनायीं जाएगी. जिसकी मदद से सभी झालरें जोड़ी जाएगी.
इसके बाद उसके अंदर वाली लेयर को Dot की मदद से तैयार किया जायेगा और फिर उसको भी झालरों की मदद से जोड़ देना है. लास्ट में आपको अपने हाथों के किनारे में V शेप की डिजाईन बनानी होगी. जिसके लिए एक बोल्ड लाइन का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसके आस पास 2 और लेयर बना कर उसको झालरों की मदद से आपस में जोड़ देना है. इसके बाद आपको अपने हाथो की उँगलियों को भी उपर की तरफ से अच्छे से लपेट देना है और उसी के निचे मोटी पट्टीदार लाइन खीचनी है फिर बेलों की मदद से आपस में जोड़ देना है.
निष्कर्ष – Simple Back Hand Mehndi Design 2024
हमे उम्मीद है की आपको Simple Back Hand Mehndi Design 2024 काफी पसंद आई होगी. अगर आपके किसी फ्रेंड्स को मेहँदी डिजाईन में रूचि है तो आप इस पोस्ट को उसके साथ शेयर कर सकते हो. जिससे की उसको भी Easy Mehndi Design Back Hand के बारे में पता लग सके और नए नए डिजाईन अपने हाथों में भी बनवा सके. इसके साथ ही साथ अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल जानना या पूछना है तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.