In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi – in quiet mode का मतलब है की सामने वाले ने अपने अकाउंट को साइलेंट मोड पर रखा है, जिससे की सामने वाले को instagram की तरफ से कोई भी notification या massage नहीं मिलने वाला है. यानि की अब instagram अब साइलेंट मोड में है.
अभी के समय सभी लोग सोशल मीडिया का भर भर के इस्तेमाल करने लगे है और ऐसे में बिना मतलब के एक दुसरे को reels भी शेयर करते रहते है, जिस कारन अक्सर हम उन reels शेयर करने वाले या फालतू के massage करने वालो से तंग हो जाते है और बार बार हमारा मन हमारे काम से Distrct हो कर सोशल मीडिया पर चला जाता है और फिर हम घंटो वही बिता देते है और हमे पता भी नहीं चलता है.
जिस कारन हमे उनको बार बार मना करना पड़ता है की हमे काम के टाइम पर फालतू massage न करे, जोकि सीधे बोलना अच्छा भी नहीं लगता है और न ही हम उन लोगो को ब्लॉक कर सकते है. इसी समस्या को देखते हुए Instagram में अपने app के अंदर in quite mode फीचर को ऐड किया है.
अगर आपको नहीं पता है की In Quiet Mode Ka Matlab Kya Hota Hai और आप ऑनलाइन गूगल पर How to Activate Quiet Mode in Instagram और In Quiet Mode Ka Matlab Kya Hota Hai आदि लिख कर सर्च कर रहे हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपके in quite mode के सभी सवालों के जवाब देने वाले है. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Table of Contents
In Quiet Mode Ka Matlab Kya Hota Hai?
ये instagram का एक ऐसा फीचर है जोकि आपके instagram के सभी notification और massage को hide कर देता है यानि की आपके अकाउंट की कोई भी एक्टिविटी आपको notification के जरिये नहीं बताता है. इसकी खास बात ये है की अगर आपको कोई तंग करता है बार बार massage भेज कर, तो आपको उससे ये नहीं बोलना होगा की आप बार बार massage मत करो और ना ही आपको उस व्यक्ति को ब्लॉक करने की जरुरत होगी.
बल्कि आप सीधे इस in Quite Mode Feature का इस्तेमाल कर सकते हो. इसमें आपके massage ब्लॉक होने के साथ ही साथ आपके instagram के notification भी ब्लॉक हो जायेगें. जिससे आपकी पोस्ट कौन like और comments कर रहा है. इसका अपडेट भी आपको नहीं दिया जायेगा. जिससे आप अपने काम को फुल फोकस के साथ कर सकोगे.
In Quiet Mode Instagram Meaning in Hindi?
अगर आप इन क्विट मोड का इस्तेमाल करते हो, तो आपके instagram के अंदर की किसी भी प्रकार की कोई भी एक्टिविटी का अपडेट, आपको नहीं दिया जाता. जब तक की आप अपने instagram को ओपन नहीं करते, अर्थात आपके सभी notification को म्यूट कर दिया जाता है.
How to Activate Quiet Mode in Instagram?
अगर आप अपने instagram में in-quite mode लगाना चाहते हो, जिससे की आपको कोई भी तंग न कर सके लेकिन आपको नहीं पता है की How to Enable Quiet Mode in Instagram तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.
Step 1. सबसे पहले आपको अपने instagram में आ जाना है.
Step 2. आपको 3 लाइन पर क्लिक करना है .
Step 3. और Settings and Privacy वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4. उसके बाद आपको Time Spent के उपर क्लिक करना है.
Step 5. अब Quite Mode के उपर क्लिक कर देना है.
Step 6. और फिर quite mode option को इनेबल करना है.
Step 7. उसके बाद आपको अपना टाइम सेट करना है.
नोट – आपको इन क्विट मोड में अपना टाइम सेट करना है की आप कब तक चाहते हो की आपके instagram notification म्यूट रहे और उसके बाद आटोमेटिक on हो जाये और आपको पुनः notification प्राप्त होने लगे.
यह भी पढ़े: Hidimba Movie Download in Hindi | Hidimba Movie ?
यह भी पढ़े: How to Go Viral on Social Media | Social Media Par Viral Kaise Ho?
Step 8. आपको अपना टाइम सेट करके बेक आ जाना है.
Step 9. और आपके द्वारा सेट किये गये समय अनुसार आटोमेटिक in quite mode on/off होता रहगा. जिससे आपको कोई भी डिस्टर्ब नहीं कर सकेगा.
Special Notice: अगर आप instagram के इस Quite Mode फीचर का इस्तेमाल करते हो तो आपके on रहते हुए भी आपको ये Massage के notification नही देगा, जब तक आप अपने instagram massage के अंदर नहीं जाते, तब तक आपको किसी का भी massage नही दिखाई देगा और न ही कोई massage या notification का पॉपअप होगा.
F&Q in Hindi
जी हाँ, शांत मोड का मतलब अवरुद्ध ही है, क्युकी इसकी मदद से आप अपने instagram की सभी notification को ब्लॉक कर सकते हो.
जी बिलकुल, ये फीचर सभी के लिए प्रदान किया गया है, यदि आपके instagram में ये फीचर अभी भी नहीं आया है तो आपको अपने instagram को अपडेट करना होगा.
In Quite Mode एक ऐसा फीचर है, जिससे आपके Instagram के notification ब्लॉक हो जाते है.
आपको instagram में आकर 3 लाइन पर क्लिक करना है और settings and privacy पर क्लिक करके time spent पर क्लिक करना है और उसके बाद quite mode पर क्लिक करके अपना टाइम सेट कर सकते हो.
आपको instagram में आकर 3 लाइन पर क्लिक करना है और settings and privacy पर क्लिक करके time spent पर क्लिक करना है और फिर quite mode पर क्लिक करके इनेबल आप्शन को disable कर देना है. आपका quite mode हट जायेगा.
हमे उम्मीद है की आपको In Quiet Mode Ka Matlab Kya Hota Hai और How to Enable Quiet Mode in Instagram के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. अगर आपको फिर भी कोई समस्या या कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.
6 Comments