Computer Me Language Kaise Change Kare | Mobile Me Language Kaise Change Kare ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की language change kaise kare, ये तो आप सभी को पता ही होगा की आज के समय पढ़े लिखे और अनपढ़ सभी mobile और computer जैसे devices का उपयोग करने लगे है ! जिसके चलते बहुत से लोगो को english language को लेकर बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ! जिसके चलते इस समस्या को देखते हुए computer और mobile बनाने वाली कंपनीज ने हमारी जरुरत के लिए hindi language के साथ ही साथ अन्य language को भी हमारे devices में add कर दिया गया है ! जिससे की हम अपनी पसंद की language computer व् mobile को आसानी से चला सके !
ऐसे में यदि आप भी computer व् mobile जैसे devices का उपयोग करते है जिसके चलते आप अपने computer व् mobile में भाषा change करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की आप अपने devices में bhasha kaise change Karen तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की computer mein hindi bhasha kaise Karen.
Computer me language kaise change kare ?
यदि आपको अपने computer mein language change karna hai लेकिन आपको नही पता की computer mein language change kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की bhasha kaise change karte hai.
- सबसे पहले आपको अपने computer की setting में आ जाना है जिसके लिए आप windows key press कर सकते हो या फिर आप left side bottom में दिखाई दे रहे windows icon पर click कर सकते है
- windows icon या windows key press करते ही आपके सामने कुछ option दिखाई देते है, जहाँ पर आपको setting वाले option पर click करना है !
- setting icon पर click करते ही आपके सामने setting open हो जाएगी, जहाँ पर आपको Time & Language वाले option पर click करना होगा !
- Time & Language पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको left side में कुछ option दिखाई देंगे, जिसमे से आपको language change करने के लिए आपको language वाले option पर click करना होगा !
- language पर click करते ही आपके सामने कई और new option खुल कर आ जायेगे, अब आपको Add a Language वाले option पर click करना होगा !
- Add a Language पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको top में एक search bar भी दिखाई देगा ! आपको उस search bar में hindi लिख कर search कर सकते है या फिर आप धीरे धीरे निचे की तरफ crawl करके अपनी पंसद की language को चुन सकते है !
- जैसा की हम hindi language चाहते है तो हम hindi language पर click करेगे, hindi language पर click करते ही आपके सामने bottom में next का disable button enable हो जायेगा और अब आपको next button पर click करना है !
- next button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको bottom में install का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है ! लेकिन याद रहे इसके लिए आपका computer या laptop internet के साथ connect होना चाहिये, क्युकी यदि आपका computer internet के साथ connect नही होगा तो आप hindi language install नही कर सकते है !
- hindi language install होने के बाद आपके सामने एक छोटी सी popup screen आ जाएगी, जहाँ पर आपको Yes, sign out now का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कर देना है !
- Yes, sign out now पर click करते ही आपका computer shutdown हो जायेगा, यदि आपका computer shutdown न भी तो तो आप एक बार उसको shutdown करके फिर से on कर ले !
- computer on होने के बाद आप देखेगे की आपके computer में language change हो चुकी है, इस प्रकार आप किसी भी computer की भाषा change कर सकते हो !
Read More: NEFT Kaise Karte Hai ?
Read More: YouTube Par Video Kaise Upload Kare?
Mobile Me Language Kaise Change Kare ?
यदि आप अपने mobile में language को change करना है लेकिन आपको नही पता की phone ko hindi mein kaise Karen तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से hindi bhasha setting करके language kaise change karte hain के बारे में आसानी से जान सकते हो !
- language change करने के लिए आपको सबसे पहले अपने mobile की setting में आ जाना है और उसके बाद आपको System Management वाले option पर click करना होगा !
- System Management पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Language & Input वाले option पर click करना है !
- Language & Input वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको आपके सामने दिखाई दे रहे Languages वाले option पर click करना होगा !
- Languages पर click करते ही आपके सामने एक बार फिर से एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कई प्रकार की भाषाए दिखाई देंगी !
- अब आपको यहाँ पर जिस भी language को select करना चाहते हो, आपको उसके उपर click कर देना है ! language के उपर click करते ही आपके device की भाषा अपने आप बदल जाएगी ! इस प्रकार आप किसी भी mobile में आसानी से अपनी मन पसंद की भाषा बदला सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को computer mein bhasha kaise change karen व् mobile me language kaise change kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा, यदि भी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
4 Comments