BankFinanceInternet

SBI Me Mobile Number kaise Change Kare | bank me mobile number kaise change kare ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की sbi me mobile number kaise change kare, आज के समय हर कोई अपने पैसे को safe रखना चाहते है जिसके चलते आज के समय सभी लोग घर पर न रखकर बैंक में जरुर कुछ न कुछ cash रखते है ! जिससे की जरुरत पड़ने पर सही समय पर use किया जा सकता है ! ऐसे में कई बार हम अपने mobile number को किसी कारन से security purpose के लिए बंद करना चाहते है जिससे की हमें फालतू के कोई call व् msg न आ सके ! कई बार इसके अलावा हमारे पास हमारे mobile number को change करने के कई और कारन हो सकते है जिसके चलते हम अपना mobile number change करना चाहते है !

ऐसे में यदि आप भी इसी समस्या का सामना करा रहे है लेकिन आपको नही पता है की sbi atm se mobile number kaise change kare तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में समझायेगे की sbi bank me mobile number register ko kaise change करे ! जिससे की आप भी गहर बैठे अपने आप आसानी से bank me mobile number kaise change kare के बारे में जान सको !

bank me mobile number kaise change kare
bank me mobile number kaise change kare

State Bank of India me Mobile Number Register kaise Change kare ?

यदि आप apna phone number चनगे करना चाहते है लेकिन आपको न ही पता है की sbi ac me mobile number register kaise change karna है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की sbi atm se mobile number kaise change kare.

  • यदि आप online बिना बैंक जाये अपने बैंक में register mobile number change करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपके पास internet banking होना जरुरी है, यदि आपके पास internet banking है तो सबसे पहले आपको sbi की official website पर visit करके अपने username और password के साथ login कर लेना है !
  • इसके बाद आपको left side में दिखाई दे रहे My Account & Profile पर click कर लेना है, My Account & Profile पर click करते ही आपके सामने कुछ और option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Profile वाले option पर click करना है !
SBI Me Mobile Number kaise Change Kare
SBI Me Mobile Number kaise Change Kare
  • Profile पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको दिखाई दे रहे Personal Details/Mobile वाले option पर click करना हैं !
  • Personal Details/Mobile पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना profile password type करना है और उसके बाद उसके निचे दिए हुए submit button पर click करे !
  • submit button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना Name, Email ID, Mobile Number आदि से जुडी जानकारी दिखाई देगी !
  • अब आपको mobile number के सामने एक Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Center) वाले option पर click करना है !
  • Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Center) पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा !
  • new page open होते ही आपके सामने आपके नए mobile number के बारे में पूछा जायेगा, अब आपको New Mobile Number की जगह अपना नया mobile number add कर देना है और उसके बाद आपको एक बार फिर से confirm करने के लिए Retype Mobile Number के सामने दिखाई दे रहे section में अपना new mobile number add करना होगा और उसके बाद आपको submit button पर click कर देना है !
  • submit button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Verify and Confirm your Mobile Number का Notification दिखाई देगा और उसके ही निचे आपको एक ok का button दिखाई देगा ! आपको उस ok button पर click कर देना है !
  • ok button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना mobile number verify करने के 3 तरीके होंगे, लेकिन आपको By OTP on both the mobile number वाले option को select करना होगा और उसके बाद आपको Buttom में right side दिखाई दे रहे Proceed Button पर click करना है !
  • Proceed Button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको आपका bank account दिखाई देगा ! आपको उसको select करके उसके बाद proceed button पर click कर देना है !
  • proceed button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको आपके bank account के साथ link ATM Card की details दिखाई देगी ! यहाँ पर भी आपको simple proceed button पर click कर देना है !
  • proceed button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपने ATM से जुडी जानकारी भरनी होगी, जिसके लिए आपको simple Card Number, Expiry Date, Card Holder Name, ATM Pin और captcha code आदि add करने के बाद आपको simple proceed button पर click कर देना है !
  • proceed button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको एक Notification दिखाई देगा, जिसमे बताया जायेगा की आपने अपने register mobile number करने के लिए request की है जो अभी pending में है, अपनी request complete करने के लिए आपको simple Click here button पर click करे !
  • जब आपने इस screen से पहले proceed button पर click किया था तब ही आपके नए और पुराने दोनों mobile number पर एक OTP आ गया था, इसके बाद आपको अपने mobile में बैंक द्वारा आये हुए msg में activate से लेकर reference number तक copy कर लेना है और उसके बाद उस copy किये हुए text को 567676 पर सेंड कर देना है ठीक इसी प्रकार आपको अपने पुराने number पर आये हुए msg को इसी प्रकार वापस सेंड कर देना है !
  • इस प्रक्रिया complete होते ही आपका number change करने का process complete हो चूका है, यदि आप इसका status देखना चाहते हो तो आप इसके homepage पर आकर देख सकते हो, जहाँ पर आपको Processed लिखा हुआ दिखाई दे रहा है यानि की हमारे द्वारा mobile number change करने की request को accept कर लिया गया है और 24 घंटे के अंदर ही अंदर आपका mobile number update हो जायेगा !

यह पोस्ट भी पढ़े – PM samman nidhi yojana ekyc, PM modi kisan yojana registration kaise kare

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को sbi me mobile number kaise change kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button