How toWhatsApp

WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare | WhatsApp Lock Chat Kaise Hataye | Locked Chat Secret Code ?

WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare: व्हात्सप्प समय के साथ ही साथ अपने अंदर कई सारे बदलाव लाया है, जिसके चलते अब लोग अपने हिसाब से अपनी प्राइवेसी को maintain कर सकते है. क्युकी कई बार लोग हमारे ना चाहते हुए भी हमारे फ़ोन को लेकर हमारे व्हात्सप्प की chats को देख लेते है जोकि हम बिलकुल भी नही चाहते है, क्युकी हमने बहुत सी प्राइवेट बात की हुई होती है, जोकि हम चाहते है की हमारे अलावा वो बात किसी और को पता न लगे.

जिसके चलते हम अपनी व्हात्सप्प चैट को ही लॉक कर देते है, उसके बाद भी लोगो को पता लग जाता है की हमने कोई Chats Lock कर रखी है. ऐसे में अगर आप भी अपनी व्हात्सप्प लॉक्ड चैट को हाईड करना चाहते हो. जिससे की सामने वाले को पता ही ना लगे की हमने किसी chats को लॉक किया है या नहीं. तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको सिर्फ व्हात्सप्प लॉक्ड चैट को हाईड कैसे करे के बारे में ही नहीं, बल्कि WhatsApp Lock Chat Kaise Hataye उसके बारे में भी बताएगें.

WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare
WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare

जिससे की आप अपने हिसाब से कभी भी Whatsapp Chats को Lock, Un-Lock और हाईड भी कर सको. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में Whatsapp Locked Chat Secret Code को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल रह ना जाए.

WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare ?

यदि आप भी अपने व्हात्सप्प में Locked Chat Secret Code का इस्तेमाल करना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.

WhatsApp Chat Lock:-

आपको व्हात्सप्प में आकर सबसे पहले उस चैट को लॉक करना होगा, जिसको आप हाईड करना चाहते हो, यदि आपको चैट लॉक और हाईड करना नहीं आता है, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो करे:-

2. आपको व्हात्सप्प में आकर जिस भी चैट को हाईड करना चाहते हो, उसके उपर Long Press करे.

3. अब 3 डॉट पर क्लिक करे.

4. और Lock Chat के उपर क्लिक कर दें.

5. उसके बाद Fingerprint ऐड करे और आपकी Chat Lock हो जाएगी.

WhatsApp Lock Chat Kaise Hataye
WhatsApp Lock Chat Kaise Hataye

WhatsApp Locked Chat Hide:-

6. उसके बाद निचे Scrawl करके Locked Chats के उपर क्लिक करना है और आपकी लॉक्ड चैट आपके सामने आ जाएगी.

7. फिर 3 Dot पर क्लिक करके Chat Lock Settings पर क्लिक करना है.

8. इसके बाद Hide Locked Chats आप्शन को इनेबल करना है.

Locked Chat Secret Code
Locked Chat Secret Code

9. इसके बाद आपको Cheate Secret Code पर क्लिक करना है.

नोट:- ध्यान रहे, Cheate Secret Code आपको तभी देखने को मिलेगा, जब आप पहलीं बार अपने व्हात्सप्प लॉक चैट को हाईड करोगे. यही आप पहले ही अपनी व्हात्सप्प चैट लॉक को हाईड कर चुके हो, तो आपको यहाँ पर अलग आप्शन देखने को मिलेगे.

10. यदि आपके सामने Cheate Secret Code नहीं आ रहा है तो आपको Use my secret code के उपर क्लिक करना है, अगर आपको अपने पहले वाला कोड याद है तो अन्यथा Change Secret Code के उपर ही क्लिक करे.

11. अब अपना कोड ऐड करे, (आप अपने मर्जी से कोई भी कोड रख सकते हो, जोभी आपको सही लगता है.)

12. फिर Next Button पर क्लिक करे.

13. आपको पुनः अपने कोड को ऐड करना है और Done Button पर क्लिक करना है.

14. इसके बाद आपकी लॉक चैट हाईड हो जाएगी.

WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare
WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare

Hide Locked Chats देखना:-

अगर आपने Locked Chats Hide कर दी है तो अब आपको सर्च आइकॉन पर क्लिक करना है फिर अपने Locked Chats Hide के कोड को सर्च करना है और आपके सामने आपकी Locked Chats आ जाएगी.

WhatsApp Lock Chat Kaise Hataye ?

अगर आप व्हात्सप्प चैट लॉक कर चुके हो या फिर WhatsApp Chats Lock Hide कर चुके है और अब आप अपनी उस chats को Un-Hide करना चाहते हो, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे, क्युकी Whatsapp Chats Lock और Whatsapp Locked Chats Hide को हटाने के लिए अलग – अलग तरीके है. जोकि हमने निचे पॉइंट्स में बताया है.

यह भी पढ़े:- iPhone 80 Se Jyada Charge Nahi Ho Raha Hai | IPhone Charging Problem ?

यह भी पढ़े:- Whatsapp DP Hide Kaise Kare | Whatsapp Profile Photos Show Only One Person ?

Whatsapp Chat Lock हटाना:-

1. आपको व्हात्सप्प में आकर उस चैट के अंदर आ जाना है, जिस भी चैट के उपर लॉक लगाना है.

2. अब आपको चैट की प्रोफाइल पर क्लिक करना है.

WhatsApp Lock Chat Kaise Hataye
WhatsApp Lock Chat Kaise Hataye

3. फिर Chat Lock Option Enable को Disable कर देना है.

4. उसके बाद आपको Fingerprint ऐड करना है और आपकी चैट लॉक हट जाएगी.

Locked Chat Secret Code
Locked Chat Secret Code

Whatsapp Chats Locked Hide को हटाने का तरीका:-

1. व्हात्सप्प में आकर सीधे सर्च बार में अपने हाईड चैट के लॉक कोड ऐड करे.

2. अब Locked Chats पर क्लिक करे. फिर आपको सारी Locked Chats आ जाएगी.

WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare
WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare

3. 3 डॉट पर क्लिक करे और Chat Lock Settings पर क्लिक कर दें.

4. Hide Locked Chats इनेबल को डिसएबल कर दें.

5. Continue Option पर क्लिक करे और आपकी Locked Chats Un-Hide हो जाएगी.

WhatsApp Lock Chat Kaise Hataye
WhatsApp Lock Chat Kaise Hataye

निष्कर्ष – WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare

हमे उम्मीद है की आपको WhatsApp Locked Chat Ko Hide Kaise Kare और WhatsApp Lock Chat Kaise Hataye के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button