Whatsapp DP Hide Kaise Kare: जैसा की आप सभी को पता ही है की व्हात्सप्प का भरपूर इस्तेमाल आज के समय सभी लोग कर रहे है. लेकिन ऐसे में जब भी हम किसी को Whatsapp Massage या Calls करते है तो हमारे Whatsapp पर लगी हुई DP सामने वाले व्यक्ति के पास चली जाती है. जोकि हम नही चाहते है की कोई भी व्यक्ति हमारे व्हात्सप्प पर लगी हुई डीपी को देखे.
ऐसे में अगर आप भी अपने व्हात्सप्प की डीपी को हाईड करना चाहते हो, या फिर आप किसी Specific Person से अपनी डीपी छुपाना चाहते हो, जिससे की उसको आपकी डीपी ही ना दिखाई दे, लेकिन आपको नहीं पता है की Whatsapp DP Hide for One Person, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.
जहाँ पर हम आपको Step by Step Whatsapp Profile Photos Show Only One Person के बारे में बताएगें. जिससे की आप अपने हिसाब से किसी को भी अपनी व्हात्सप्प डीपी दिखा सकते हो और छुपा भी सकते हो. इसके लिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Whatsapp DP Hide Kaise Kare ?
यदि अभी आप भी Whatsapp DP Hide for One Person सेटिंग ओन करना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है Whatsapp DP Privacy Kaise Lagaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जिससे की आप भी अपने Whatsapp में किसी Specific person से DP Hide कर सकोगे.
1. आपको Whatsapp में आकर 3 डॉट पर क्लिक करना है.
2. फिर Settings पर क्लिक कर देना है.
3. अब Privacy के उपर क्लिक करके Profile Photo के उपर क्लिक करना है.
4. इसके बाद आपको My Contacts Except… आप्शन पर क्लिक करना है.
नोट: ध्यान रहे, आपको उसी व्यक्ति के नंबर को सलेक्ट करना है, जिसको आप अपनी व्हात्सप्प डीपी नहीं दिखाना चाहते हो.
5. Select All Icon पर क्लिक करके अपने फ़ोन में सभी Contact Number को सेलेक्ट कर लेना है.
6. फिर आपको जिस भी व्यक्ति को अपनी Whatsap DP दिखाना चाहते हो, आपको उस नंबर को Un-Select कर देना है.
7. अब सही आइकॉन बटन पर क्लिक कर देना है और आपकी Whatsapp DP Hide हो जाएगी.
यह भी पढ़े – Court Marriage Documents List in Hindi ?
यह भी पढ़े – Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare ?
F&Q in Hindi
व्हात्सप्प डीपी हाईड करने के लिए 3 डॉट पर क्लिक करके Settings के अंदर Privacy पर क्लिक करना है फिर Profile Photo पर क्लिक करके My Contacts Except… में अपने उस व्यक्ति के नंबर को सेलेक्ट करना है, जिससे आप डीपी छुपना चाहते हो.
अभी के समय व्हात्सप्प में एक और नया अपडेट आया है, जिसके चलते आपके व्हात्सप्प डीपी का कोई भी स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है, लेकिन इसका दूसरा alternative तरीका भी है, जिससे की आप अपने व्हात्सप्प के डीपी का स्क्रीनशॉट लेने से रोक सकते हो. उसके लिए आप सीधे अपनी व्हात्सप्प डीपी ही हाईड कर सकते हो.
यदि आपको व्हात्सप्प पर डीपी नहीं दिखाई देती है, तो इसका मतलब है सामने वाले व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर रखा है, या फिर उसने अपने व्हात्सप्प में Whatsapp DP Privacy लगा रखी है. यदि आप यह जानना चाहते हो की सामने वाले ने व्हात्सप्प डीपी हाईड कर रखी है या फिर आपको ब्लॉक किया है तो आप उस व्यक्ति के साथ ग्रुप बना सकते हो. अगर ग्रुप बन जाता है, तो आप ब्लाक नही हो.
व्हात्सप्प डीपी 2 कारन से ही गायब हो सकती है पहला आपको सामने वाले व्यक्ति ने block कर दिया है और दूसरा कारन उसने अपने व्हात्सप्प डीपी की प्राइवेसी लगा रखी है.
निष्कर्ष – Whatsapp DP Hide Kaise Kare
हमे उम्मीद है की आपको Whatsapp DP Hide Kaise Kare व् Whatsapp DP Privacy Kaise Lagaye के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment