How toNaya GK

Court Marriage Documents List in Hindi | Court Marriage Me Kya Kya Lagta Hai ?

Court Marriage Documents List in Hindi: लव मैरिज ने सभी के दिमाग में एक अलग ही पहचान बना रखी है, जिसमे से कुछ लोग इस लव मैरिज को अच्छा नहीं मानते है जबकि कुछ लोगो को यह एक वरदान सा लगता है. लेकिन समस्या तब आती है, जब दो पार्टनर यानि की लड़का – लड़की एक दुसरे के प्रति attract होने लगते है और धीरे – धीरे एक दुसरे के साथ प्यार करने लगते है.

ऐसे में जब भी लड़का लड़की दोनों आपस में शादी करना चाहते है, लेकिन घर वालो की परमिशन ना होने के कारन लड़का लड़की दोनों कोर्ट मैरिज करने का सोचते है, जिससे की उनको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो. लेकिन उनको ये ही नही पता होता है की Court Marriage Me Kya Kya Lagta Hai, तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर आपको कोर्ट मैरिज के दौरान कौन कौन से डाक्यूमेंट्स जरुरी होते है के साथ ही साथ कोर्ट मैरिज कैसे करते है उसके बारे में भी बताएगें.

Court Marriage Documents List in Hindi
Court Marriage Documents List in Hindi

कोर्ट मैरिज क्या है ?

यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमे क़ानूनी रूप से दो प्रेमियों की शादी करवाई जाती है. इसमें फर्क नहीं पड़ता की आपके घर वाले आपकी शादी के लिए राजी है या नहीं. बस लड़का लड़की दोनों की उम्र 18 से उपर की होनी जरुरी है. जिसके बाद आपको सामाजिक रूप से पति पत्नी होने का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है.

Court Marriage Documents List in Hindi ?

यदि आप कोर्ट मैरिज करवाने जा रहे हो या करवाना चाहते हो, जिसके चलते आप ये जानना चाहते हो की कौन – कौन से डाक्यूमेंट्स होने जरुरी है तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को देख सकते हो.

  1. दूल्हा – दुल्हन के 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो.
  2. दोनों जोड़ो का पहचान पत्र और बर्थ सर्टिफिकेट
  3. लड़का और लड़की दोनों के स्कूल की मार्कशीट
  4. शपथ पत्र (जिसमे ये क्लैम करना होता है की दोनों पार्टनर किसी भी अवैध सम्बन्ध में नहीं है)
  5. दो गवाह, जोकि लड़का और लड़की दोनों की तरफ से होना जरुरी है और उनके पास भी आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़े – WhatsApp DP Ka Screenshots Kaise Le?

यह भी पढ़े – Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare?

कोर्ट मैरिज कैसे करे ?

यदि आप कोर्ट मैरिज करने की सोच रहे हो, तो सबसे पहले आपको अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को कलेक्ट कर लेना है और उसके बाद स्थानीय न्यायालय से कोर्ट मैरिज आवेदन फॉर्म लेकर फिल कर लेना है. जिसमे आपको अपनी और अपने पार्टनर की सभी पर्सनल डिटेल्स ऐड कर लेनी है.

उसके साथ ही साथ अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी ऐड कर ले और फिर शादी के जोड़े में कोर्ट जाकर अपने फॉर्म को सबमिट करवाएं. जहाँ पर वकील द्वारा आपके फॉर्म में दी गयी डिटेल्स को वेरीफाई किया जायेगा. इसके साथ ही साथ लड़का और लड़की दोनों से पूछा जायेगा की आप दोनों अपनी मर्जी से शादी कर रहे हो या नहीं.

लेकिन याद रहे लड़का लड़की दोनों को अलग अलग टाइम पर पूछा जायेगा. जिससे की दोनों के दिल की बात को जाना जा सके. इसके बाद आपको 2 गवाह की जरूरत होगी. जोकि आपकी पहचान की वेरिफिकेशन के लिए होता है और उनसे भी आपके बारे में डिटेल्स पूछी जाएगी. उसके बाद सब कुछ सही होने पर लड़का और लड़की दोनों की सिग्नेचर लिए जायेगे और आपकी कोर्ट मैरिज करवा दी जाएगी.

FAQ in Hindi

कोर्ट मैरिज शादी करने में क्या क्या लगता है?

इसके लिए आपके पास पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड व् मार्कशीट होनी जरुरी है. इसके साथ ही साथ जन्म प्रमाण पत्र और 2 गवाह होने जरुरी है. तभी आपकी शादी संभव हो सकेगी.

कोर्ट मैरिज में कितना खर्च आता है?

इसमें कुल मिलाकर लगभग 15 से 20 हज़ार तक का खर्चा आ जाता है.

लव मैरिज करने के लिए क्या करना पड़ता है?

इसमें लड़का और लड़की दोनों को शादी के जोड़े में मैरिज रजिस्ट्रार के सामने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन करना होता है.

लव मैरिज के लिए घर वाले ना माने तो क्या करें?

यदि ऐसा होता है तो सबसे पहले आप अपने माता – पिता को मनाये, लेकिन फिर भी बात नहीं बनती है तो आप कोर्ट मैरिज का सहारा ले सकते हो.

निष्कर्ष – Court Marriage Documents List in Hindi

हमे उम्मीद है की आपको Court Marriage Documents List in Hindi और कोर्ट मैरिज कैसे करे के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button