Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare | Aadhar Card Me Name Change KE Liye Document ?
Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare – आज के समय आधार कार्ड सबसे जरुरी डाक्यूमेंट्स बन चूका है, जोकि आपको नागरिकता प्रदान करने का भी काम करता है. ऐसे में फर्क नहीं पड़ता की आप कोई सरकारी काम करवा रहे हो या प्राइवेट. सब जगह आधार कार्ड इस्तेमाल होता ही है.
ऐसे में कई बार हमारे आधार कार्ड में हमारी जन्म तारीख या फिर हमारा नाम ही गलत होता है. जिसके चलते आपका काम होते – होते बिच में ही रुक जाता है, क्युकी वो आपके डाटा से मैच ही नहीं कर रहा होता है. अगर आपके भी आधार कार्ड में नाम गलत है या फिर आपकी जन्म तारीख ही गलत है.
Table of Contents
Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare
जिस कारन से आप बहुत परेशान हो चुके है और आधार कार्ड करेक्शन करवाने के चक्कर में इधर – उधर भाग कर अपने समय को भी बर्बाद कर रहे हो, लेकिन फिर भी आप अभी तक अपने आधार कार्ड का करेक्शन नहीं करवा पाए हो.
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो अब आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है. क्युकी आज हम इस पोस्ट में बिना किसी समस्या के आधार कार्ड में अपना नाम और जन्म तारीख कैसे बदलवा सकते हो. उसके बारे में जानेगें, तो आते है सीधे मुद्दे पर और Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare और नाम कैसे बदलवाए उसके बारे में जानते है.
Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare ?
यदि आपके भी आधार कार्ड में नाम या जन्म तारीख गलत है और अब आप उसको बलवाना चाहते हो, तो उसके लिए आप निचे बताये गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.
Step 1. आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर आ जाना है
Step 2. और My Aadhaar वाले सेक्शन पर क्लिक करके Document Update के उपर क्लिक करना है.
Step 3. फिर Book an Appointment के उपर क्लिक करना है.
Step 4. उसके बाद Select City/Location वाले सेक्शन में अपने सिटी को ऐड करके Proceed to Book Appointment के उपर क्लिक कर देना है.
Step 5. इसके बाद Aadhaar Update वाले सेक्शन को सेलेक्ट करना है.
Step 6. और Mobile Number वाले सेक्शन में अपने आधार कार्ड के साथ Registered Mobile Number को ऐड करना है.
Step 7. अब Captcha Code ऐड करना है.
Step 8. फिर Generate OTP के उपर क्लिक कर देना है.
Step 9. अब आपके उसी नंबर के उपर एक OTP Send किया जायेगा, जिसको OTP Section में ऐड करके Verify OTP के उपर क्लिक कर देना है.
Appointment Details:
Step 10. अब आपको Aadhaar Number वाले सेक्शन में उस आधार कार्ड का नंबर ऐड करना है, जिसको आप अपडेट करना चाहते हो.
Step 11. Name On Aadhaar के सेक्शन में अपने आधार कार्ड वाला Name ऐड करना है और Date of Birth में अपनी जन्म तारीख भी ऐड कर देना है.
Note: ध्यान रहे, आपको यहाँ अपना वही नाम और अपनी Date of Birth ऐड करनी है, जोकि आप अपने आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते हो. क्युकी आपको बाद में अपने आधार कार्ड में Date of Birth Upadte करने का आप्शन नहीं दिया जायेगा.
Step 12. अब Aadhar Verification Type वाले सेक्शन में अपने उस डाक्यूमेंट्स को Select करना है, जोभी आप आधार कार्ड अपडेट के समय Verification के लिए देना चाहते हो.
Step 13. इसके बाद State, City और Aadhaar Seva Kendra में अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र को सेलेक्ट करना है.
Step 14. फिर Next Button पर क्लिक करना है.
Personal Details:-
Step 15. अब यहाँ पर Select Field To Be Update वाले सेक्शन में उसी आप्शन को choose करना है, जोभी आप Correction करना चाहते हो.
Step 16. हमे Name और Date of Birth को अपडेट करवाना है, तो हमे उन दोनों आप्शन के उपर क्लिक कर देना है.
Step 17. उसके बाद आपके सामने वही आप्शन आ जायेगें. जिसके सामने आपको एक Document को ऐड करना होगा, जिसके साथ आपका Verification Complete किया जा सके.
Step 18. इसके बाद Next Button पर क्लिक करना है.
Time Slot:-
Step 19. अब आपको Calander में उस Date को सेलेक्ट करनी है, जिस दिन आप फ्री हो और आप Aadhar Center जा सको.
Step 20. इसके आलवा आपको Time Section में अपने समय को भी सेलेक्ट करना है की आप किस समय अंतराल आधार सेवा केंद्र ऑफिस विजिट कर सकते हो.
Step 21. Next Button पर क्लिक कर देना है.
Step 22. और अब आपको अपनी सभी डिटेल्स को एक बार अच्छे से चेक कर लेना है और Submit Button पर क्लिक कर देना है.
यह भी पढ़े – Guruji Student Credit Card Scheme ?
यह भी पढ़े – Calender Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?
Step 23. Ok पर क्लिक करे.
Payment:-
Step 24. इसके बाद आपको Online Payment करने को बोला जायेगा, तो आपको OK पर क्लिक कर देना है.
Step 25. आपको Select Payment Mode में Online वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 26. और फिर PayU के उपर क्लिक कर देना है.
Step 27. अब आपके सामने कई सारे पेमेंट मोड आ जायेगें, जिससे भी आप पेमेंट करना चाहते हो. आपको उसको सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद Make Payment के उपर क्लिक कर देना है.
Step 27. पेमेंट करने के बाद आपके सामने एक Slip आ जाएगी. जिसको आपको Print करवा लेना है.
अब आपको अपने इसी Slip के साथ वो सभी डाक्यूमेंट्स ऐड करने है, जोभी आपने ऑनलाइन आधार कार्ड को Correction करवाने के लिए ऐड किया था और उसके बाद अपने उसी बताये गये Time और Date पर अपने आधार सेण्टर पर चले जाना है और आपके आधार कार्ड में Correction कर दिया जायेगा.
नोट: आपके Appointment का समय, तारीख और सेण्टर का एड्रेस क्या है वो सभी कुछ आपको आपके इसी स्लिप में ही मिल जायेगा.
Aadhar Card Me Name Change Ke Liye Document कौन-कौन से लगा सकते है ?
यदि आप अपने आधार कार्ड का नाम या जन्म तारीख Correction करवाना चाहते हो और आपको नहीं पता है की कौन – कौन से जरुरी डाक्यूमेंट्स है, तो आप निचे बताये गये पॉइंट्स को देख सकते हो.
- पेन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- स्कूल मार्कशीट
निष्कर्ष – Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare
हमे उम्मीद है की आपको Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare व् आधार कार्ड में नाम कैसे अपडेट करे और Aadhar Card Me Name Change Ke Liye Document क्या – क्या चाहिये उसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
5 Comments