Naya GKTech News

Calender Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain | कैलंडर को हिंदी में क्या कहते है ?

Calender Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain: कैलंडर को हम हिंदी में पंचांग के नाम से ही जानते है. लेकिन फिर भी हम सभी लोग हिंदी भाषा में कैलंडर शब्द का ही इस्तेमाल करते है.

जैसा की आप सभी को पता ही है की कैलंडर हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है, जिसकी मदद से ही हम अपने दिनों का पता लगा पाते है, अन्यथा दिनों का पता लगाना संभव ही नहीं हो पाता. लेकिन फिर भी बहुत से लोग इस कैलंडर को हिंदी में क्या कहते है उसके बारे में नहीं जानते.

Calender Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
Calender Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है, जहाँ पर हम आपको Calendar Ko Hindi Me Kya Kehte के बारे में बारीकी से बताएगें और उसके साथ ही साथ कैलंडर कितने प्रकार के होते है उसके बारे में भी बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की Calender Ko Hindi Mein Kya कहते है.

Calender Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?

कैलंडर हो हम हिंदी में पंचांग के नाम से जानते है, जबकि कुछ लोग सीधे हिंदी कैलंडर या हिन्दू कैलंडर भी कह देते है. लेकिन हिंदी में इसको वास्तविक रूप से पंचांग के नाम से ही जानते है. जोकि समय और लोगो की जरूरतों दोनों को मद्देनज़र रखते हुए बनाया गया है. इसमें आप सिर्फ दिन व् तारीख ही नहीं देख सकते, बल्कि आप इसका इस्तेमाल करके अपनी जन्म कुंडली और आपने किसी शुभ कार्य के लिए शुभ – अशुभ मुहरत का भी पता लगा सकते हो. उसी को हम पंचांग के नाम से जानते है.

लेकिन जो आज के समय जो इंग्लिश कैलंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है, उस कैलंडर को हम ग्रेगोरियन कैलेंडर कहते है.

यह भी पढ़े – Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai | Cyber Crime KE Liye Helpline Number ?

यह भी पढ़े – Insta Me Online Band Kaise Kare | Instagram Se Online Kaise Hataye ?

कैलंडर कितने प्रकार के होते है ?

हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की कैलंडर एक या दो प्रकार के नहीं होते है बल्कि कई प्रकार के मौजूद है, जोकि ये धर्म और कार्यो के हिसाब से ही अपना समय और दिन बताता है. लेकिन उनमे से भी हमने कुछ खास प्रकार के कैलंडर निचे बताये है. जोकि कार्यों और समय के हिसाब से निर्धारित किये गये थे.

पंचांग – ये हिन्दू कैलंडर है, जिसमे योग, नक्षत्र, तिथि और महोत्सव से जुड़ी जानकारी दी गयी होती है.

इस्लामी कैलंडर – इसको लूनर कैलंडर के नाम से जानते है, जोकि पुरे वर्ष की गाड़ना करता है और इसकी गाड़ना चन्द्रदर्शन के साथ शुरू होती है. जबकि इसका शुभारम्भ 622 ईसा पूर्व को माना जाता है.

सौर कैलंडर – इसमें समय और तिथियों की गाड़ना सूर्य के प्रकाश के अनुसार ही निर्धारित की जाती है और फिर उसी के हिसाब से समय और दिन के लम्बे व् छोटे होने का अनुमान लगाया जाता है.

जुलियन कैलंडर – ये कैलंडर एक रोमन कैलंडर है, जोकि जुलियस सीजर द्वारा शुरू किया गया था. जोकि इस कैलंडर का इस्तेमाल 46 ईसा पूर्व से लेकर 1453 ईसा तक किया गया था.

इंग्लिश कैलंडर – आज के समय जो सबसे ज्यादा प्रचलित कैलंडर है, जिसको हम इंग्लिश कैलंडर भी कहकर पुकारते है. उसी कैलंडर को वास्तव में ग्रेगोरियन कैलेंडर के नाम से जाना जाता है. जोकि 1582 में पोप ग्रेगरी द्वारा जारी किया गया था. तब से लेकर आज तक ये कैलंडर पुरे वर्ल्ड के अधिकांश हिस्सों में इस्तेमाल किया जा रहा है.

निष्कर्ष – Calender Ko Hindi Mein Kya कहते है

हमें उम्मीद है की आपको Calender Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain और कैलंडर कितने प्रकार के होते है के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button