InternetTech News

Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai | Cyber Crime KE Liye Helpline Number ?

Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai – साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 है. जिसके उपर कॉल करके आप अपनी साइबर क्राइम कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हो. इसके अलवा इनकी खुद एक ऑफिसियल वेबसाइट भी है. जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हो.

आप सभी को पता ही है, की जैसे जैसे हमारा देश डिजिटल होता जा रहा है, ठीक वैसे ही वैसे पुरे देश भर में साइबर क्राइम भी होने लगे है. अगर आपके साथ भी कोई साइबर क्राइम हुआ है और अब आपको समझ नहीं आ रहा है की इस साइबर क्राइम से खुद को कैसे बचाए और जोभी व्यक्ति आपको बिना मतलब के तंग कर रहा है उसकी कंप्लेंट कैसे करे.

Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai
Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai

ऐसे में अगर आप सच में साइबर क्राइम कंप्लेंट करना चाहते हो और उसके लिए Cyber Crime Helpline Number ढूंड रहे हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको सिर्फ साइबर क्राइम रिपोर्ट करने का नंबर ही नहीं बल्कि ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से कंप्लेंट कैसे करते है उसके बारे में भी बताएगें. तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की कैसे ऑनलाइन साइबर क्राइम रिपोर्ट दर्ज करे.

Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai ?

साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 है, जिसके उपर आप अपनी साइबर क्राइम रिपोर्ट करवा सकते हो.

ऑनलाइन साइबर क्राइम रिपोर्ट कैसे करे ?

यदि आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर से क्राइम रिपोर्ट करना चाहते हो, लेकिन नंबर नहीं लग रहा है, तो आप अपनी साइबर क्राइम रिपोर्ट ऑनलाइन भी दर्ज करवा सकते हो. जिसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गये निम्नलिखित तरीके को फॉलो करे.

Step 1. आपको cybercrime.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है और फिर Report Other Cyber Crime वाले आप्शन पर क्लिक करे.

Step 2. इसके बाद I Accept के उपर क्लिक करना है.

साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर
साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर

Step 3. और उसके बाद Select State वाले सेक्शन में अपना स्टेट ऐड करना है.

Step 4. फिर Login ID वाले section में Mail ID ऐड कर ले और Mobile Number वाले सेक्शन में अपना नंबर ऐड करे.

Step 5. Get OTP के उपर क्लिक करे.

Step 6. अब आपके इसी मोबाइल नंबर पर OTP Send किया जायेगा, जिसको OTP Section में ऐड करना है.

Step 7. उसके बाद काप्त्चा कोड ऐड करके Submit Button पर क्लिक करना है.

Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai
Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai

User Profile Details

Step 8. अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा, जहाँ पर कुछ details पहले से ही ऐड होंगी.

Step 9. इसके बाद Title में अपना MR., Mrs में से किसी एक आप्शन को choose कर ले, यानि की आप अपने नाम के शुरुआत में जोभी लगते हो, उसको ऐड करना है.

Step 10. और Name section में अपना नाम ऐड करना है.

Step 11. इसके बाद Date of Brith, Gender, Email ID ऐड करना है.

Step 12. Father Name section में अपने पिता का नाम ऐड करना है.

Present Address –

Step 13. अब इसके बाद आप अभी जहाँ भी रहते हो, वहां का current एड्रेस ऐड करना होगा, जिसके लिए अपना हाउस नंबर, स्ट्रीट नाम, कॉलोनी, गाँव और आपकी तहसील क्या है वो सभी ऐड कर ले.

Step 14. इसके साथ ही साथ आपको अपनी country, state, district, police station और अपने एरिया का पिन कोड भी ऐड करना है.

Step 15. और उसके बाद Save & Continue के उपर क्लिक करना है.

Cyber Crime Helpline Number
Cyber Crime Helpline Number

Complaint / Incident Details

Step 16. आपको Category of Complaint में आपको अपनी कंप्लेंट की केटेगरी बतानी है, की आपके साथ क्या हुआ है. जैसे की ऑनलाइन हैकिंग, ऑनलाइन फाइनेंसियल फ्रौड, सोशल मीडिया रिलेटेड कोई क्राइम आदि हुआ है. आप अपने हिसाब से क्राइम को choose करे. लेकिन हम डेमो के लिए Online and Social Media को choose करेगें.

Step 17. इसके बाद Sub-Category off Complaint में भी अपने क्राइम की केटेगरी को सलेक्ट करना है, लेकिन इसमें आपने उपर जोभी क्राइम choose किया है, उसी के रेलेवेंट केटेगरी देखने को मिलेगी.

Step 18. और उसके बाद Aproximate date and time of incident/reciving/viewing of content के अंदर अपने साथ क्राइम होने का समय बताना है. जहाँ पर आपको अपना समय और तारीख दोनों ऐड करना होगा.

नोट – जरुरी नहीं की आपको पूरा correct टाइम पता हो, अगर नहीं याद है तो आप अपने हिसाब से अपने समय का अंदाज़ा भी लगा सकते हो.

Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai

Step 19. फिर is there any delay in reporting में yes और no में से किसी एक आप्शन को choose करना है. अगर आप देरी से रिपोर्ट कर रहे है तो आपको yes के उपर क्लिक करना है, अन्यथा no के उपर क्लिक कर देना है.

Cyber Crime KE Liye Helpline Number
Cyber Crime KE Liye Helpline Number

अगर आप is there any delay in reporting में yes को Select करते हो, तो आपको Reason for delay in reporting वाले section में देरी से रिपोर्ट करने का कारन बताना होगा.

Step 20. अब Where did the incident occur वाले section में ये बताना होगा, की ये incident आपके साथ कहा और किस प्लेटफार्म पर हुआ है. आपको अपने हिसाब से आप्शन को choose कर लेना है, लेकिन हम Email को choose करेगें.

Step 21. इसके बाद आपको उसी के निचे उसी से related जानकारी ऐड करनी है. जैसे की हमे मेल के जरिये धमकी दी गयी है तो हम Email ID के section में उसी मेल को ऐड कर देंगें. जिस मेल आईडी से हमको धमकी का मेल आया था.

Step 22. फिर Supporting Evidence वाले section में उसी धमकी भरे मेल का Screenshot भी अपलोड करना होगा.

Step 23. उसके बाद Please provide any additional information about the incident में अपनी उसी incident से जुड़ी और भी जानकारी ऐड कर देना है की ऐसा क्यों हुआ, क्या अपने कही खुद किसी वेबसाइट या लिंक के उपर क्लिक किया था आदि.

Step 24. सब कुछ ऐड करने के बाद Save as Draft & Next के उपर क्लिक करना है.

Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai
Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai

Suspect Details

Step 25. अब आपको Suspect Name सेक्शन में उस व्यक्ति का नाम डालना हैं, जिसके उपर आपको शक है.

Step 26. Select सेक्शन के उपर क्लिक करके आपको सस्पेक्ट की डिटेल्स जैसे की फ़ोन नंबर, मेल, अकाउंट नंबर आदि में से किसी एक चीज़ को ऐड करना होगा, तो उसके लिए हम mail को सेलेक्ट करेगें.

Step 27. तो अब उसी के सामने वाले section में उस सस्पेक्ट की मेल ऐड करके Add button के उपर क्लिक कर देना है.

Step 28. अगर आपके पास सस्पेक्ट का कोई फोटो है, तो आप उसको भी अपलोड कर सकते हो, जिसके लिए Please upload any photograph of suspect के सामने अपलोड वाले आप्शन पर क्लिक करके फोटो अपलोड कर लेना है.

Step 29. Do you want to share address of suspect के सामने आपको तभी yes करना है, जब आपको सस्पेक्ट का एड्रेस पता है. अन्यथा no पर क्लिक कर दे.

यदि आप yes करते हो तो आपको उसी के सामने एक section देखने को मिलेगा, जिसमे आपको सस्पेक्ट का एड्रेस ऐड करने को बोला जायेगा.

Step 30. अब आपको Save as Draft & Next के उपर क्लिक करना है.

साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर
साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर

यह भी पढ़े: Insta Me Online Band Kaise Kare | Instagram Se Online Kaise Hataye ?

यह भी पढ़े: Flour Test Kya Hota Hai | Floor Test Kya Hota Hai in Hindi ?

Complaint / Victim Details

Step 31. अब इसके बाद विक्टिम की डिटेल्स ऐड करनी है, जैसे की उसका नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर पिता नाम आदि.

Step 32. अब Relationship with the victim के section में ये बताना होगा, की आपका रिलेशन क्या है उस पीड़ित के साथ. अगर पीड़ित खुद ही कंप्लेंट कर रहा है तो Self को सेलेक्ट करना होगा.

Step 33. अब ईमेल सेक्शन में पीड़ित व्यक्ति की मेल ऐड करनी है.

Step 34. और Please upload any nationl id के सामने choose file के उपर क्लिक करके विक्टिम का आधार कार्ड या पैन कार्ड में से किसी एक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है.

साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है
साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है

Victim Address

Step 35. अब आपको Victim का एड्रेस जैसे हाउस नंबर, स्ट्रीट, कॉलोनी, गाँव, तहसील, स्टेट और कंट्री आदि ऐड कर लेना है.

Step 36. और अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को भी ऐड कर देना है.

Step 37. इसके साथ ही साथ अपने एरिया का पिन कोड भी ऐड कर दें.

Step 38. फिर Save & Preview के उपर क्लिक करना है.

Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai
Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai

Step 39. अब आपके सामने आपकी सभी डिटेल्स आ जाएगी, जोभी अपने ऐड करी है. आपको एक बार अच्छे से चेक कर लेना है.

Step 40. और I Agree के उपर क्लिक करके टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है.

Step 41. उसके बाद Confirm & Submit के उपर क्लिक कर देना है.

साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर
साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर

Step 42. इसके बाद आपकी कंप्लेंट रजिस्टर हो जाएगी और उसके साथ ही साथ आपको एक Acknowledgement Number भी मिल जायेगा. जिसकी मदद से आप अपनी कंप्लेंट को ट्रैक कर सकोगे.

Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai
Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai

Step 43. अब आप Download PDF के उपर क्लिक करके इस कंप्लेंट को डाउनलोड करके रख ले.

Step 44. इसके बाद आपकी कंप्लेंट को साइबर क्राइम डिपार्टमेंट द्वारा आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन पर भेज दिया जायेगा. जिसके बाद आपका केस आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन द्वारा ही ऑपरेट किया जायेगा और आपकी समस्या को हल करवाने में आपकी मदद की जाएगी.

निष्कर्ष – Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai

हमे उम्मीद है की आपको Cyber Crime Ka Helpline Number Kya Hai और ऑनलाइन साइबर क्राइम रिपोर्ट कैसे करे के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

5/5 - (1 vote)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button