Tech NewsWhatsApp

WhatsApp Par Kisi Ek Chat Ko Lock Kaise Karen | WhatsApp Chat Lock Kaise Kare | WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye ?

WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke – बिना ऐप के व्हाट्सएप में Chat Lock करने के लिए WhatsApp ओपन करें. फिर उस दोस्त के Chat को ओपन करें. इसके बाद उसके नाम पर क्लिक करें. अब थोड़ा नीचे आइए और Chat Lock फीचर को On कर दीजिए.

आपका सवाल की WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke – बिना ऐप के व्हाट्सएप में Chat Lock लगाने के लिए आपको अपने WhatsApp में आकर जिस भी chat हो लॉक करना चाहते हो आपको उसके उपर क्लिक करना है, इसके बाद आपको chat के नाम के उपर क्लिक करके लास्ट में आकर Chat Lock वाले आप्शन पर क्लिक करके आपको उसको on कर देना है और उसके बाद ok पर क्लिक करके अपने फिंगरप्रिंट को लगना है. इसके बाद आपका whatsapp chat लॉक हो जायेगा. इस प्रकार आप किसी के भी whatsapp chat को आसानी से लॉक कर सकते हो.

ये तो आप सभी को पता ही है सभी लोग चाहते है की उनके WhatsApp में वो अपनी किसी भी WhatsApp chat को बिना किसी app के आसानी से लॉक कर सके. जिससे की कोई भी व्यक्ति उसके WhatsApp chat को उसकी परमिशन के बिना न देख सके. ऐसे में यदि आप भी WhatsApp chat में बिना किसी app के लॉक लगना चाहते हो तो ऐसे में अब आपके सबर की घडी ख़त्म हो चुकी है क्युकी अभी हाल में ही WhatsApp में एक नया फीचर आया है. जिसकी मदद से आप अपने WhatsApp में बिना किसी app के किसी भी WhatsApp chat हो लॉक कर सकते हो.

WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke

Chat Lock फीचर को व्हाट्सएप में On कैसे करें (WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke)

व्हाट्सएप में व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर को इनेबल करने के लिए आपको WhatsApp के Beta वर्शन में जॉइन होना होगा फिर आप सभी इस फीचर को enable कर पाओगे या फिर आप इंतज़ार कीजिए. कुछ दिनों में आपको यह update नॉर्मल व्हाट्सएप में भी आ जाएगा.

ऐसे में यदि आप भी अपने WhatsApp chat को लॉक करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Chat Locker Kaise Use Kare. जिस कारन आपको काफी समस्या का समाया करना पड़ रहा है और आपको समझ नही आ रहा है की WhatsApp Chat Lock Kaise Lagaen या WhatsApp Chat Hide Kaise Kare Without App तो ऐसे में ये पोस्ट ख़ास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में WhatsApp Chat Hide Kaise Kare के साथ ही साथ WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye के बारे में भी बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी confusion न रह सके.

WhatsApp Par Kisi Ek Chat Ko Lock Kaise Karen?

व्हाट्सप्प पर किसी एक चैट को लॉक करने के लिए उस Chat के अंदर जाकर Chat Lock Feature को On करना होगा. लेकिन आप WhatsApp Chat Hide Without App के करना चाहते हो या फिर आप WhatsApp Me Chat Hide Kaise Kare Without Archive के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Me Kisi Ek Chat Par Lock Kaise Lagaye वो भी बिना किसी app के तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते है और आसानी से WhatsApp Par Kisi Ek Chat Ko Hide Kaise Kare के बारे में जान कर आप अपने whatsapp chat में लॉक लगा कर WhatsApp Chat Hide कर सकते हो.

प्रश्न. WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke

  • WhatsApp Chat Lock Without App के करने के लिए आपको अपने WhatsApp app में आ जाना है. और उसके बाद आपको जिस भी chat को लॉक करना चाहते हो. आपको उसके उपर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको उस chat के नाम के उपर क्लिक करना है.
  • अब आपको स्क्रीन को स्क्रोल करके लास्ट में आ जाना है, जहाँ पर आपको Chat Lock वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App KeWhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke
  • अब आपको Lock this chat with fingerprint का आप्शन देखने को मिलेगा, जोकि डिसएबल है. आपको उसको Enable कर देना है.
  • अब इसके बाद आपको ok वाले आप्शन पर क्लिक करना है, और उसके बाद आपको अपनी Fingerprint लगाना होगा.
  • अब इसके बाद आपको view वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है. अब आपके whatsapp chat में लॉक लग चूका है. इस प्रकार आप आसानी से किसी भी whatsapp में Chat Locker For WhatsApp की मदद से आप अपनी whatsapp chat को लॉक कर सकते हो.
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke

This chat will not be locked on your linked devices का मतलब क्या?

इसका हिन्दी मतलब हुआ कि “यह Chat आपके लिंक किए गए Phone/Desktop/Computer पर लॉक नहीं होगी” यह सिर्फ़ इसी फोन में लॉक होगी जिस phone में आप अभी यह सेटिंग्स कर रहें हो. यह Notification के रूप में आपको बताया जायेगा की यदि आप अपने इस whatsapp को किसी दुसरे मोबाइल में भी इस्तेमाल करते हो, तो ऐसे में उस फ़ोन में आपके whatsapp chat को लॉक नही किया जायेगा. वो सिर्फ इसी फ़ोन में अंदर ही आपकी chat लॉक होगी. जिस फ़ोन में आप whatsapp chat lock वाली सेटिंग कर रहे हो.

Read More: Ludo Hind | Ludo Hind App Download, लूडो हिंद ऐप डाउनलोड करें

Read More: WhatsApp Community Kya Hai, Start Your Community WhatsApp in Hindi

WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye ?

यदि आपने WhatsApp Chat Hide Without Archive के कर दिया है. यानी की WhatsApp के New Update Chat Lock feature की मदद से और अब आप whatsapp Chat Lock Kaise Hataye के बारे में जानना चाहते हो. लेकिन आपको नही पता है की Chat Lock For WhatsApp कैसे हटाये तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते हो और आप अपने Chat Lock For WhatsApp Without App को कैसे हटाये के बारे में बारीकी से जान सकोगे.

प्रश्न. WhatsApp Locked Chats Ko Unlock Kaise Kare

  • व्हाट्सएप लॉकेड चैट्स को अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp में आ जाना है. और उसके बाद आपको Locked Chats वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने आपके द्वारा लॉक की हुई chats आ जाएगी, अब आपको जिस भी whatsapp chat के उपर से लॉक हटाना है. आपको उस chat के उपर क्लिक करना है, और उसके बाद आपको उसके name के उपर क्लिक करना है.
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke
  • अब इसके बाद आपको स्क्रीन को थोडा निचे क्रॉल करके आ जाना है, जहाँ पर आपको Chat Lock के आप्शन के उपर क्लिक करना है.
  • अब आपको Lock this chat with fingerprint वाले आप्शन को Disable कर देना है. और उसके बाद आपको अपने मोबाइल में फिंगरप्रिंट को लगाना होगा.
  • इसके बाद आपका whatsapp chat लॉक हट जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से किसी भी whatsapp chat को लॉक से हटा सकते हो.
WhatsApp Par Kisi Ek Chat Ko Lock Kaise Karen

निष्कर्ष: WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke

बिना ऐप के व्हाट्सएप में Chat Lock करने के लिए WhatsApp ओपन करें. फिर उस दोस्त के Chat को ओपन करें. इसके बाद उसके नाम पर क्लिक करें. अब थोड़ा नीचे आइए और Chat Lock फीचर को On कर दीजिए. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke और WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

1.7/5 - (4 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button