WhatsApp Community Kya Hai, Start Your Community WhatsApp in Hindi
WhatsApp Community Kya Hai - WhatsApp में बहुत सारे Groups का एक और group बनाओगे. तो उसे WhatsApp Community कहते हैं. और Start Your Community WhatsApp का जो फीचर Update आया है. वह यही कहती है कि आप 21 Groups को एक कम्युनिटी में कन्वर्ट कर सकते हैं.
WhatsApp Community Kya Hai: व्हात्सप्प कम्युनिटी Groups का भी एक Group है. जिसके अंदर आप एक साथ 21 Groups को add कर सकते हो. फिर उस Community के अंदर एक Announcement Group बन जाएगी. ऐसे में आप जब अपनी Community/Announcement Group में massage करोगे तो आपके community में जितने भी group add है, उन सभी group के members को मैसेज चला जायेगा. हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये हाल ही में WhatsApp community update आया है, जोकि सभी WhatsApp users के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.
क्युकी इस बात से तो आप सभी लोग वाकिफ होंगे की जब आपको कई लोगो को एक ही massage एक साथ भेजना होता है. तो ऐसे में आप सभी लोगो को एक एक करके massage भेजते हो. जिसके चलते आपको बार बार massage type करना होता है और उसके साथ ही साथ आपका time भी बर्बाद होता है. इसी समस्या को देखते हुए WhatsApp ने अपने अंदर ये नया बदलाव किया है.
ऐसे में यदि आपको नही पता है की WhatsApp community kya hai व् how to start your community WhatsApp in Hindi तो आप बिलकुल सही जगह पर हो, जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में व्हात्सप्प कम्युनिटी क्या है व् WhatsApp community features में क्या-क्या है. इन सभी के बारे में बारीकी से जानगे. इसलिए आप इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे.
Table of Contents
WhatsApp Community Kya Hai?
WhatsApp में बहुत सारे Groups का एक और group बनाओगे. तो उसे WhatsApp Community कहते हैं. और व्हाट्सएप के अंदर इंट्रोड्यूजिंग कम्युनिटी का जो फीचर Update आया है. वह यही कहती है कि आप 21 Groups को एक कम्युनिटी में कन्वर्ट कर सकते हैं.
Introducing Communities WhatsApp in Hindi: व्हात्साप्प कम्युनिटी एक नया फीचर है, जिसका उपयोग कर आप एक साथ कई सारे group में जुड़े लोगों को इस communities फीचर से उन सभी group के members को एक बार में मैसेज भेज पाएंगे. announcement group का उपयोग करके और यह मैसेज आप तभी भेज पाओगे. जब आप खुद Community Admin रहोगे, बाद में आप कई और Community Admin बना सकते है. जिसमे आप massage भेजना चाहते हो. ऐसे में यदि आप WhatsApp community features का उपयोग करते हो तो ऐसे में आपको सभी group में एक-एक करके massage भेजने की ज़रूरत नही होती है. इसके लिए बस आपको एक community बनाना होगा. जिसकी मदद से आप एक साथ कई group में जुड़े लोगों को इस Introducing communities फीचर से एक ही massage को सभी लोगों को भेज सकते हो.
WhatsApp Community Meaning In Hindi
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो WhatsApp community का Meaning In Hindi हुआ की जहाँ पर आपको एक नही, दो नही, बल्कि एक साथ कई सारे groups देखने को मिलते है. और ऐसे में जब आप इन group का भी एक group बना लेते है. यानि की group का कलेक्शन कर उन सभी को एक group बना कर उसमे add कर लेते हो, तो ऐसे में हम उसे WhatsApp community कहते है.
WhatsApp Community Features in Hindi ?
यदि आपको नही पता है की Whatsapp Community में कौन कौन से Features मोजूद है, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको WhatsApp Community Features क्या है व् Introducing Community WhatsApp के बारे में बताया है.
- Whatsapp Community में आप एक साथ कुल 21 group को जोड़ सकते हो.
- इसके अंदर आप 5 हज़ार members को एक साथ massage कर सकते हो.
- आपको एक ही massage बार बार सभी group में भेजने की जरुरत नही पड़ेगी.
- Whatsapp community की मदद से एक साथ 32 लोगो को video call कर सकते हो.
- इसके अलवा आपको यहाँ पर voting यानि की pools जैसी सुविधा भी प्रदान की गयी है.
Read More: Google Play Store Kaise Download Karen ?
Read More: Instagram par Like kaise badhaye ?
कैसे बनाये WhatsApp Community & Kya Hai Start Your Community
यदि आप WhatsApp Community बनाना चाहते हो, जिससे की आप भी एक साथ कई सारे Group के लोगों को मैसेज, फोटो, वीडियो, या फिर कोई अपडेट अनाउंसमेंट का Massage भेज सके, लेकिन आपको नही पता है, की WhatsApp Community कैसे बनाये या फिर start your community WhatsApp के बारे में आपको नही पता है. तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में WhatsApp community features की मदद से एक साथ कई सारे Groups का एक कम्युनिटी बनाकर message कैसे भेजे इसके बारे में बताया हूँ.
Start Your Community WhatsApp in Hindi
- सबसे पहले आपको अपने whatsapp को open कर लेना है, इसके बाद आपके सामने left side में एक 3 person icon दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है.
- यदि आपके WhatsApp में ये फीचर नही दिख रहा है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने WhatsApp को update करना होगा. इसके बाद आपके सामने ये icon दिखाई देने लग जायेगा. अब आपको इस 3 person icon पर click करना है. जहाँ पर आपको एक start your community का option दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको bottom में एक get started का button दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करना है.
- अब आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपनी profile photo add करने को कहा जायेगा, अप आपको profile photo पर click करके अपनी पसंद की photo को add कर सकते हो.
- इसके साथ ही साथ आपको अपने community name add करने को कहा जायेगा, यहाँ पर आप अपनी पसंद के हिसाब से community का नाम रख सकते है. इसके बाद आपको उसके ही निचे community description में आपको अपने community के बारे में कुछ details add कर लेनी है, ये ठीक इसी प्रकार है, जिस प्रकार आप अपने facebook group के description में जानकरी add करते हो. इसके बाद आपको arrow icon पर click कर देना है.
Community Name, DP & Description Add कर लेनी है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको 2 option दिखाई देंगे. जिसमे से पहला option ‘create new group’ और दूसरा ‘add existing groups’. ऐसे में यदि आपको new group बनाना है तो आपको create new group वाले option पर click करना है, यदि आपका group पहले से ही बना है तो ऐसे में आपको add existing groups वाले option पर click करना है.
- जैसे की हमारा group पहले से ही बना है तो ऐसे में हम add existing groups वाले option पर click कर लेते है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको आपके whatsapp में मौजूद सारे group दिखाई देंगे. अब आप जिस भी group को अपनी community के साथ जोड़ना चाहते हो तो ऐसे में आपको सिंपल उस group पर click करके select कर लेना है. इसके बाद आपको right side bottom में एक arrow यानि की next button दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपके select किये हुए group दिखाई देंगे. अब आपको right side bottom में दिखाई दे रहे सही वाले निशान पर click करना है.
अब आपकी WhatsApp Community बन चुकी है.
- इसके बाद आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको view community का एक option दिखाई देंगा. आपको उसके उपर click करना है. अब आपकी community बन चुकी है.
- इसके बाद आब आपको वापस से उसी community में back आ जाना है, जहाँ पर आपने अभी अपनी new community बनायीं है. अब आपको simple उसमे massage करना है. अब आप इस community में जो भी massage करेगो वो आपके इस community में add सभी group में automatic massage पहुचं जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से अपनी community बना सकते हो.
FAQs – WhatsApp Community Kya Hai
उत्तर – नहीं. WhatsApp Group में आप 1024 लोगों को ऐड कर सकते है. जबकि WhatsApp Community में आप 21 Groups को Add कर सकते है.
उत्तर – WhatsApp ग्रुप लोगो का समूह है, जबकि व्हाट्सएप्प कम्युनिटी 21 ग्रुप्स का भी एक ग्रुप है.
Conclusion
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp community kya hai व् WhatsApp community कैसे बनाये अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
5 Comments